गुरूवार को दोबारा डीएम से मिले मीट कारोबारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मीट विक्रेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को फिर से जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला और पशु बध हेतु लाइसेंस जारी कराने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आजाद कुरैशी, असुरूददीन कुरैशी, शानू कुरैशी, फरमान कुरैशी, आजाद पहलवान और उमर सहित नूर आलम आदि गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिले। लगभग एक सैंकडा की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे मीट विक्रेताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
गणगौर शोभायात्रा से बिखरी भक्ति की छटा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कांस्यकार समाज द्वारा हर वर्ष निकाले जाने वाली दो दिवसीय शोभायात्रा के पहले दिन श्री गणगौर जी महाराज की 223 वीं शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई, । शोभायात्रा में काली, भूत प्रेतों की टोली, शिव-पर्वती की झांकी के अलावा भगवान गणगौर जी की भव्य झांकी दर्शकों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
शोभायात्रा की शुरूआत कोठी बन्दरवन से वयोवृद्ध समाजसेवी होतीलाल भगत ने की। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव माहौर, महेशचन्द्र आर्य, रवि चैहान, सुनीत आर्य, अभिषेक रंजन आर्य आदि शामिल थे। मेला आयोजकों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
पुलिस ने पकड़ी 52 लाख रूपये की अवैध शराब
राजा का ताल क्षेत्र में गोदाम में उतारी जा रही थी खेप
एसएसपी ने राजा का चैकी इंचार्ज को दिया प्रशस्ति पत्र
टूंडला, जन सामना संवाददाता। चंडीगढ़ में बनी हुई विहस्की की बड़ी खेप जोकि फिरोजाबाद जनपद में सप्लाई के लिए उतारी जा रही थी। उसको टूंडला पुलिस ने पकड़ने में बड़ी कामयाबी हांसिल की है। राजा का ताल चैकी इंचार्ज ने थाना टूंडला पुलिस के सहयोग से 10 टायरा ट्रक में रखी हुई लगभग 52 लाख रूपये की शराब को पकड़ा है। इस कार्रवाई में ट्रक चालक एवं प्रमुख शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गया, लेकिन चैकीदार को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा का ताल क्षेत्र के काॅरपोरेशन बैंक के समीप 10 टायरा ट्रक संख्या यूपी 75-जे-9497 में काफी मात्रा में चंडीगढ़ में बनी हुई विहस्की भरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक यह विहस्की अरूणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए थी, लेकिन शराब माफियाओं की मिलीभगत से अवैध शराब की इस बड़ी खेप को जनपद फिरोजाबाद के राजा का ताल क्षेत्र के गांव उसायनी में सुखवीर सिंह यादव के अवैध गोदाम पर उतारा जा रहा था।
वैष्णोदेवी धाम पर जुट रही भक्तों की भीड
तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा की आराधना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने माता चंद्रघंटा की आराधना की। वहीं इस दौरान नगर के प्रमुख मंदिरों और घरों में माता का प्रसाद वितरण किया गया। खास बात यह रही कि नवरात्र में नेजा चढाने वालों की तादात भी बढती जा रही है।
जैसे -जैसे नवरात्रि के दिन बढ़ते जा रहे है। वैसे-वैसे ही माता के भक्तों की भीड मन्दिर में बढ़ती जा रही है। तीसरे दिन माता के स्वरूव चन्द्रघंण्टा की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से साय तक माता के भक्तों को बाजारों व गलियों से होते हुए। मन्दिर परिसार की ओर जाते देखा गया।
गश्त के दौरान चाकूधारी धरा
फिरोजाबाद। गश्त को निकली थाना टुण्डला पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी के दौरान संदिग्ध से चाकू बरामद हुआ। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
टूण्डला पुलिस ने विगत रात्रि में गश्त के दौरान सुभाष चैराहा से एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछतांछ पर अभियुक्त ने अपना नाम थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू निवासी 26 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र अतर सिंह बताया
कान्हा उपवन गौशाला का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां नादरगंज स्थित कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए बनाए गए सभी शेडों में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कान्हा उपवन परिसर में निर्मित सिद्धार्थ पशु-पक्षी उपचार केन्द्र में कुत्तों के बंध्याकरण सुविधा के अलावा घायल पशुओं के इलाज की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने गायों को स्वयं हरा चारा एवं गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना तथा राज्य मंत्री स्वाती सिंह भी मौजूद थीं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंशीय पशुओं को स्वच्छता अधिक प्रिय है। इसलिए गौशाला के सभी शेडों एवं परिसर में साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। पशुओं को अधिक से अधिक हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कान्हा उपवन को और अधिक बेहतर बनाया जाए। यहां निर्मित शेडों को विस्तारित करते हुए उन्हें और मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने गोबर का बेहतर उपयोग करने तथा गायों के मूत्र के सदुपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने कान्हा आश्रय पशु कल्याण योजना के तहत 700 अतिरिक्त गोवंशीय पशुओं के लिए निर्माणाधीन शेडों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि नवनिर्मित शेडों का उपयोग शीघ्र शुरू किया जाए।
कथा में भजन सुनकर सरावोर हुए भक्त
औरंगाबाद, बुलन्द शहर, ब्यूरो। यहां स्थानीय श्याम सुन्दर सत्संग भवन में श्याम संकीर्तन मंडल केे तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा का सुभारंम्भ कलस यात्रा के साथ ही हो गया। कथा की अमृत वर्षा कथा व्यास आचार्य नरेश ठाकुर द्वारा प्रतिदिन रात्री को की जा रही हैं। भजन सुनकर कथा श्रवणकर श्रुता सरावोर हो गये। इस अवशरपर प्रमोद अग्रवाल, किशन गोयल, डा0 लख्मी चन्द, मनोज गुप्ता, चेतन कंशल, महेश सिंघल, अर्जुन सर्राफ, जुगल किशोर, ऋषि पाल भणाना, राकेश गोस्वामी, किशन सर्राफ, अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Read More »बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं हस्तकला से मनमोहा
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलौठी में आयोजित विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बीएसए रेखा सुमन ने फीता काटकर किया। बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए गए। इस प्रदर्शनी का विषय विज्ञान कला व हस्त कला रखा गया। प्रदर्शनी को स्कूली बच्चों ने सजाया। इसमें बच्चों ने हस्त शिल्प एवं विज्ञान से संबंधित मोड़ल व उपकरणों से अपनी प्रतिभा को उकेरा। इस अवसर पर कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतोष शर्मा, ज्योति प्रेमी, अनीता शर्मा, महीपाल सिंह आर्य व अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
Read More »भूलवश बस से उतरा बच्चा परिजनों को सौंपा
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। यात्रा के दौरान भूलवश उतरा बालक रास्ते में ही भटक गया। बुधवार को उसके परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। बच्चे को पाकर परिजन खुशी से झूम उठे। गौतम नगर आगरा निवासी रामनरायन बुधवार को एक धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। प्राइवेट गाड़ी बाईपास स्थित एक होटल पर रूकी। यहां सभी से भोजन ग्रहण किया। रामनरायन का एक दस वर्षीय बच्चा गौरव भूलवश इधर से उधर भटक गया। परिजनों ने भी ध्यान नहीं दिया और गाडी लेकर चले गए। आगरा पहुंच कर पता चला कि गौरव गाड़ी में नहीं हैं तो इसकी सूचना सौ नम्बर पर दी। जिसके आध्धार पर पुलिस ने गौरव को वरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Read More »पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड में 3 आरोपियों का सरेण्डर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सहपऊ थाना क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में विधानसभा चुनावों के दौरान सपा-बसपा समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष व बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे हत्याकाण्ड में कल पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल सहित 4 लोगों के एसीजेएम कोर्ट में सरेण्डर के बाद आज उक्त मामले में और 3 आरोपी लोगों ने एसीजेएम कोर्ट में सरेण्डर किया है।
Read More »