Saturday, November 2, 2024
Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम प्रधान लगा रहे हैं पलीता

सिकंद्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार गम्भीर है । सरकार इस मिशन के लिए करोड़ों रुपए पानी की भांति बहा रही है। सरकार का कहना है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करेगा। जिसके लिए सरकार द्वारा लोगां के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। किंतु यहाँ पर सरकार की नीतियों का कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधानों द्वारा अभी तक पूर्ण रूप से शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के इस मिशन को प्रधान पतीला लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस समय स्वच्छता अभियान को लेकर भारत सरकार गंभीर है। सरकार का मिशन है कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करेगा। सरकार शौचालयों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सरकार का मिशन है कि हमारा देश खुले में शौच करने से मुक्त हो। सरकार के शौचालयों का निर्माण कराने का जिम्मा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को और शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं को दिया है। लेकिन यहाँ पर सरकार के इस मिशन को जमकर पलीता लगाया जा रहा है।

Read More »

सपा की बैठक में वोट बढ़वाने को दिया जोर

हाथरसः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमवती यादव के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के नाम विशेष पंजीकरण अभियान 21 और 28 जनवरी को बूथों पर रहकर नाम वोट बढ़वाने का कार्य करने को निर्देशित किया गया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2019 के लिये अभी से लग जाने का आग्रह किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित ही सांसद तुम्हारी पार्टी का ही होगा। आज सपा को हर जाति, वर्ग का समर्थन मिल रहा है। समाज भाजपा की कुरीतियों से त्रस्त हो चुका है। किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, दलित, अल्पसंख्यक, अगड़े-पिछड़े सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये समाजवादी पार्टी 27 जनवरी को आलू व गन्ना किसानों की परेशानी को लेकर तहसील स्तर पर विशाल धरना देगी और आगे भी समाज के हर वर्ग की समस्याओं के लिये जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक लड़ने का काम समाजवादी लोग करने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बघेल समाज के युवा नेता लाखन बघेल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रहण की। उन्होंने अखिलेश यादव की नीतियों की तारीफ करते हुये पार्टी में सच्ची आस्था व्यक्त की। इससे बघेल समाज सपा से ज्यादा संख्या में जुड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा। बैठक का संचालन रोहिताश यादव ने किया।

Read More »

महिलाओं ने की जलभराव से निजात की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव सीर में घरों व बारिश के पानी की निकासी नहीं होने व जलभराव से परेशान महिलाओं ने आज तहसील दिवस में अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी।
गांव सीर की दर्जनों महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में घर व बारिश के पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही नाली सडक, खरंजा है तथा जलभराव से जहां कीडे, मच्छर पनप रहे हैं वहीं संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना है और काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्राम प्रधान से भी कई बार कहा गया लेकिन उसने भी कोई ध्यान नहीं दिया है और नाली, खरंजा का निर्माण भी नहीं कराया है। महिलाओं ने प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Read More »

अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पकडे

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता।। एसडीएम अंजुम बी व तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने गांव छौंक में दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकडकर अपने कब्जे में लिया है।एसडीएम ने बताया कि उनको काफी समय से गांव छौंक में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा लोगों ने यह शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की थी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया और इस अभियान के दौरान उन्हें गांव छौंक में खनन होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह तहसीदार ठाकुर प्रसाद के साथ जब गांव छौंक में खनन होने वाले स्थान पर पहुंची तो दो टैªैक्टर अवैध खनन करने में लगे हुए थे। एसडीएम को देखकर खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक भागने लगे मगर एसडीएम के साथ तैनात गार्डो ने दौडकर टैªक्टर चालकों को पकड लिया। जिन्हें एसडीएम तहसील ले आईं। एसडीएम ने बताया कि खनन करने वाले टैªक्टर राम एन्टर प्राइजेज और वैष्णों एंटर प्राइजेज के है। इसमें चालक नासिर तथा एक अन्य के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई की है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि खनन माफिया बगैर जगह चिन्हित किए खनन का चालान जमा कर देते है।

Read More »

चकरोड पर कर लिया अवैध निर्माण

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव महमूदपुर बरसे मंे दबंगों द्वारा एक चकरोड पर जबरन कब्जा कर उस पर निर्माण कार्र शुरू कर दिये जाने की शिकायत औद्यागिक नगर हाथरस के अजयटालीवाल ने एसडीएम से की है।शिकायत में अजय टालीवाल पुत्र बालकिशन टालीवाल ने कहा है कि ग्राम सभा महमूदपुर बरसे के चकरोड गाटा संख्या 355 व 354 पर रामप्रकाश अग्रवाल पुत्र झब्बूलला अग्रवाल व कुसुम अग्रवाल निवासी गुडहाई बाजार हाथरस ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसके संबघ में अजय टालीवाल ने कोतवाली में शिकायत की थी मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अजय टालीवाल ने बताया कि कथित लेागों के खिलाफ 122 बी की कार्रवाई भी की गई थी। जिसमें इन लोंगों से जुर्माना वसूलने के लिए भी आदेश किए गये थे।

Read More »

26 जनवरी को सामूहिक वंदेमातरम गान की तैयारी हेतु भाजपाइयों ने की बैठक

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) के बाबूपुरवा मंडल (छावनी विधानसभा क्षेत्र) के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलामंत्री दक्षिण एवं मंडल प्रभारी संजय कटियार के नेतृत्व में हुई। बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ज्ञात हो आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती द्वारा ‘वंदेमातरम’ का सामूहिक गान कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित किया गया है जिसमें 50 हजार से भी अधिक लोगों के भाग लेने का लक्ष्य लिया गया है। संख्या हर हाल में पहुंचे इसके लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने जिले से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति बनाई है। बाबूपुरवा मंडल से 1700 से भी अधिक लोग ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचेगे। जिलामंत्री संजय कटियार और मंडल अध्यक्ष मनोज पंत ने बताया कि वंदेमातरम गान हेतु कार्यकर्ताओं में उत्साह है सभी लोग अधिक से अधिक लोगों के साथ 26 जनवरी को सुबह 11 बजे तक स्टेडियम में पहुंच जाएंगे। संख्या को देखते हुये लोगों को स्टेडियम तक ले जाने हेतु 7 बसों की भी व्यवस्था की गई है, बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों से भी लोग जाएंगे।

Read More »

क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर पंचशील पीजी कॉलेज के सामने स्थित दूधिया पार्क स्टेडियम पूरे जीत सिंह मैदान इटौरा में गाँव गली क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य आतिथि डा० मनोज कुमार पाण्डेय (पूर्व मंत्री, विधायक ऊँचाहार) के द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से अनवरत रूप से संचालित की जा रही है जिसमें क्षेत्र के कई उदीयमान खिलाड़ी हिस्सा लेतेेे हैं। उद्घाटन करने के पश्चात विधायक ने खिलाडियो की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए मैच को आगे बढाया । जिसमें एक टीम बाबूगंज और दूसरी मोहनदास का पुरवा के मध्य खेला गया, जिसमें बाबूगंज ने 15 ओवर में 82 रन , और मोहनदास का पुरवा ने 11 ओवर 3 विकेट खेलते हुए 83 रन बनाएं और जवाब में लक्ष्य हासिल कर मोहन दास का पुरवा के सभी खिलाड़ियों ने मैच पर कब्जा कर लिया और जीत हुई जीत के बाद इस खेल में मैच जितने वाले विजेता टीम को 11000 एवं उपविजेता को 5100 रू. इनाम एवं मैन आफं व सिरीज को सैमसंग मोबाइल पुरस्कार प्रदान किया गया।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सलोन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में सलोन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। कुल प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभागा के 59, पुलिस विभाग के 07, विकास विभाग 11, पूर्ति विभाग 31, विद्युत 04, समाज कल्याण 04, चकबन्दी 07 तथा अन्य 16 शिकायतें प्राप्त हुई। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण प्रथामिकता के आधार पर यथाशीघ्र कराया जाए।

Read More »

दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी के पंजीकरण 20 जनवरी 2018 तक

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद रायबरेली में पोलियोग्रस्त दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी करायी जानी है। जिसके अन्र्तगत ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष की हो, उन्हें प्रथम चरण में सर्जरी हेतु परीक्षण (असेसमेन्ट) शिविर के माध्यम से चिन्हित कर दिव्यांगजन की पोलियो करेक्टिव सर्जरी की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जो कि 0 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के हो, जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता हो, वह अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, नवीनतम फोटोग्राफ तथा आय प्रमाण-पत्र सहित अपना पंजीकरण कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकासभवन, रायबरेली में दिनांक 20 जनवरी, 2018 तक अवश्य करा लें ताकि उनका चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कराकर निःशुल्क पोलियों करेक्टिव सर्जरी करायी जा सकें।

Read More »

पिकप बैक करते समय महिला पर चढ़ी गाड़ी, दर्दनाक मौत

महराजगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे पिकअप बैक करते समय एक 40 वर्षीय महिला के ऊपर पहिया चढ़ा दिया। जिससे महिला कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे महिला इंडिया मार्का हैंडपंप में पानी भर के घर जा रही थी तभी गाड़ी के नीचे दब गई। और गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा पोस्ट चंदापुर की रहने वाली राजकली 40 वर्षीय पत्नी भारत लाल सुबह घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भर के घर जा रही थी। तभी पिकअप बैक करते समय चालक की घोर लापरवाही के चलते यह बड़ी दर्दनाक घटना हो गई इसमें चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हंसता खेलता एक परिवार का एक सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा पति का अब पत्नी से साथ छूट गया और हंसते खेलते बच्चों ने अपनी मां को खो दिया ऐसी घोर लापरवाही से क्षेत्र में चालक के प्रति आक्रोश व्याप्त है घटना के बाद पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।

Read More »