सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता।। एसडीएम अंजुम बी व तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने गांव छौंक में दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकडकर अपने कब्जे में लिया है।एसडीएम ने बताया कि उनको काफी समय से गांव छौंक में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा लोगों ने यह शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की थी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया और इस अभियान के दौरान उन्हें गांव छौंक में खनन होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह तहसीदार ठाकुर प्रसाद के साथ जब गांव छौंक में खनन होने वाले स्थान पर पहुंची तो दो टैªैक्टर अवैध खनन करने में लगे हुए थे। एसडीएम को देखकर खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक भागने लगे मगर एसडीएम के साथ तैनात गार्डो ने दौडकर टैªक्टर चालकों को पकड लिया। जिन्हें एसडीएम तहसील ले आईं। एसडीएम ने बताया कि खनन करने वाले टैªक्टर राम एन्टर प्राइजेज और वैष्णों एंटर प्राइजेज के है। इसमें चालक नासिर तथा एक अन्य के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई की है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि खनन माफिया बगैर जगह चिन्हित किए खनन का चालान जमा कर देते है।एक ही चालान से कई जगह पूरे वर्ष तक खनन करते है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि चालान एक ही जगह का और एक ही समय का भरकर उसका आला अधिकारियों से सांठ गांठ कर भरपूर दुरपयोग कर सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाते है। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चालान भरते वक्त खनन की जगह और समय सीमा भी दर्ज हो जाए तो अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लग सकती है।