Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर पंचशील पीजी कॉलेज के सामने स्थित दूधिया पार्क स्टेडियम पूरे जीत सिंह मैदान इटौरा में गाँव गली क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य आतिथि डा० मनोज कुमार पाण्डेय (पूर्व मंत्री, विधायक ऊँचाहार) के द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से अनवरत रूप से संचालित की जा रही है जिसमें क्षेत्र के कई उदीयमान खिलाड़ी हिस्सा लेतेेे हैं। उद्घाटन करने के पश्चात विधायक ने खिलाडियो की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए मैच को आगे बढाया । जिसमें एक टीम बाबूगंज और दूसरी मोहनदास का पुरवा के मध्य खेला गया, जिसमें बाबूगंज ने 15 ओवर में 82 रन , और मोहनदास का पुरवा ने 11 ओवर 3 विकेट खेलते हुए 83 रन बनाएं और जवाब में लक्ष्य हासिल कर मोहन दास का पुरवा के सभी खिलाड़ियों ने मैच पर कब्जा कर लिया और जीत हुई जीत के बाद इस खेल में मैच जितने वाले विजेता टीम को 11000 एवं उपविजेता को 5100 रू. इनाम एवं मैन आफं व सिरीज को सैमसंग मोबाइल पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र पाल, सयोंजक राजेन्द्र यादव (प्रधान), शुभम पाल (वि.लोहिया वाहिनी), सह सयोंजक चिंकी पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय सिंह चैहान, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाअध्यक्ष अनुभव सिंह एवं मेडिकल सुविधा डॉ. धर्मेश मौर्या, डॉ. विकास, एम्पायर गजेन्द्र पटेल, आशुतोश पटेल, अतुल शुक्ला, कमेन्ट्रटर शमशेर टेलर, रजत, आशीष दुबे, सहयोगी निर्भय सिंह, आर.पी., विक्की, कुलदीप, सोनू, रंजीत पाल सहित हजारो दर्शक उपस्थित रहे।