फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर से कोसो दूर यमुना नदी के तलहट में बने सूफी शाह की दरगाह पर आज हजारों जायरीनो ने उर्स के अन्तिम दिन चादर पोसी करते हुए मन्नत मांगी। वही पुलिस प्रशासन के साथ मुस्लिम संगठन के लोगो ने उर्स में आये जायरीनों की अपने -अपने स्थर से व्यवस्थायें की जमकर भंण्डार भी किये गये।
शहर से कोसो दूर थाना बसई मौहम्मद क्षेत्र सूफी शाह की दरगाह पर विगत तीन दिनों से 797 वां वार्षिक उर्स का आयोजन किया गया था। आज अन्तिम दिन शहर के साथ-साथ बाहर से आये हजारों जयारीनों ने बाबा की दरगाह पर चाॅद पोसी करते हुए लंगर लगाकर भण्डारा भी किया। जगल में मंगल जैसा दृश्य उस समय देखने को मिला। जब हजारों की संख्या में महिला पुरूषों के साथ बच्चे भी दरगाह पर पहुचे। दरगहा कमेटी के साथ साथ मोमीन अंसार कमेटी के हाजी हसन अंसारी ने चिकित्सा शिविर लगाकर उर्स में आये लोगो को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ चिकित्सकों के सहयोग से दबा की व्यवस्थ्या जायरीनों के लिए की गयी। दरगाह के मोलबी नन्ने खां ने बताया कि हमारे पूर्वज सैकडों वर्षो से दरगाह की सेवा करते आ रहे है। उर्स में हजारों लोगो ने आकर चादर पोसी करते हुए मुराद मांगी। दरगाह की विशेषता के बारे में कहा कि इस दर से कोई खाली नही गया है। चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिमान, सभी को बाबा ने सम्मान दिया है।
सड़क हादसों में पांच लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव बमाइन निवासी 25 वर्षीय भोलाराम पुत्र रामचन्द्र निषाद, 35 वर्षीय रवि शर्मा पुत्र रामसनेही बाइक पर सवार होकर सांती कीे ओर जा रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ दूर पर ही तेजगति से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप् से घायल हो गये। उसी दौरान मौके से गुजर रहे एसआई नीरज कुमार घायलों को अपनी गाडी में बिठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचे। जहां दोनो घायलों का उपचार कराया गया।
गोली से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
परिजनों ने दो लोगो के खिलाफ थाने में कराया अभियोग दर्ज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा में विगत 24 नवम्बर को एक व्यक्ति को कुछ लोगो ने गोली मार कर घायल कर दिया था। परिजनों ने पडोस के ही दो लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। उपचार के दौरान घायल ने आज दम तोड दिया। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
थाना खेरगढ़ क्षेत्र के द्वारिकापुर निवासी 50 वर्षीय श्यामवीर पुत्र रघुवीर सिंह कुद समय से थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा पर रहता था। विगत 24 नवम्बर 2017 को घर के बाहर सोते समय कुछ लोगो ने उसको गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया, घायल को परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद कराना सुनिश्चित करायें अधिकारीः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि धान खरीद हेतु तैनात अधिकारी अपने-अपने कार्यों में और अधिक तेजी लाकर आगामी 02 माह के अन्दर अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि धान बेचने हेतु इच्छुक कोई भी किसान धान क्रय केन्द्रों से वापस न जाने पायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि धान क्रय एजेन्सियों को अपने स्थापित क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान क्रय हेतु लक्षित लाख मीट्रिक टन को आगामी 02 माह में अभियान चलाकर हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 01 लाख 92 हजार 613 किसानों से 16.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कराकर 2,562.72 करोड़ रूपये का भुगतान कराया गया है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 4.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा खरीदे जा रहे धान क्रय की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यूपी एग्रो, एफएससी, पीसीएफ, भारतीय खाद्य निगम एवं नैफेड क्रय एजेन्सियों को धान खरीद हेतु लक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि धान खरीद क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर माॅनिटरिंग करने हेतु तैनात विभागीय वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाएं उन्हें पारदर्शिता के साथ प्राप्त हो और वे अपना धान सुविधाजनक क्रय केन्द्रों पर बेच सकें।
नगर निकायों अध्यक्षों व सदस्यों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिले के दो नगर पालिका व सात नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों को शपथ तहसीलों के एसडीएम द्वारा अपने अपने तहसील प्रागढ़ में आयोजित विभिन्न शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में दिलायी गयी। नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, बृजेन्द्र कुमार, राजीव पाण्डेय, परवेज अहमद आदि एसडीएम व तहसीलदार सहित कई विधायक, मंत्रीगण आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों सत्यप्रकाश संखवार, ज्योतिष्ना कटियार, रमा सिंह, सरोजनी संखवार आदि व सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।
Read More »जी.एस.टी. काउंसिल नई दिल्ली को 11 सूत्रीय ज्ञापनपत्र भेजा
⇒दरें कम करने के अलावा विभिन्न समस्यायें रहीं शामिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसियेशन फिरोजाबाद के डायरेक्टर कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने व्यापारी व अधिवक्ता हित में जी एस टी दरें कम करने व बिभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु जी एस टी काउंसिल को ई मेल द्वारा 11 सूत्रीय ज्ञापनपत्र भेजकर मांग की गई कि जी.एस.टी. का और अधिक सरलीकरण किया जाये।
प्रथम प्रमुख बिन्दु उठाते हुये लिखा है कि जी.एस.टी. के सरलीकरण हेतु ठोस कदम उठायें जायें, जैसे तीन तरह के कर एस.जी.एस.टी., सी.जी.एस.टी. व आई.जी.एस.टी. को समाप्त करके एक ही तरह का जी.एस.टी. लागू किया जाये, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार अपना अपना शेयर तय कर लें तो आमजन को तीन तीन जगह कर जमा करने की परेशानी से भारी राहत मिल जायेगी। द्वितीय बिन्दु में कहा है कि काउंसिल की पिछली बैठक में डेढ़ करोड़ से कम बिक्री वाले व्यापारियों के लिये त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक पोर्टल पर अभी तक इस संबध में काई व्यवस्था निर्धारित नही की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
⇒सूचना का अधिकार टास्क फोर्स ने दिया था शिकायती पत्र
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव ने एमडी जैन इंटर काॅलेज सिरसागंज में भ्रष्टाचार के बल पर पद सृजित न होने के बावजूद भी की गई अवैध नियुक्ति को निरस्त कर दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की शिकायत अपने पत्र दिनांक पांच जून 2017 एवं 17 जुलाई 2017 ेक माध्यम से शिक्षा निदेशक आगरा से की थी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा ने अपने पत्र 17 अगस्त 2017 के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि संलग्न रामनिवास यादव के शिकायती पत्र एवं इसमें अंकित प्रत्येक बिन्दु की जांच कराकर, बिन्दुवार जांच आख्या अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित उपलब्ध करायें। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई जांच नहीं की गई। इसकी शिकायत 23 अक्टूबर 2017 को संयुक्त शिक्षा निदेशक से की गई। उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पुनः कार्यवाही के लिये लिखा गया है।
सैकड़ों आधार कार्ड मिले नाले में पड़े?
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार की योजनाओं को किस प्रकार पलीता लगाया जा रहा है , इसकी बानगी आज शिकोहाबाद में देखने को मिली। आज नाली में पड़े आधार कार्ड बता रहे है कि जहाँ केंद्र सरकार प्रत्येक योजना में आधार अनिवार्य कर रही है , पर कर्मचारी कैसा पलीता लगा रहे ? वहीँ दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारी जांच की बात कर अपनी इतश्री कर ले रहे हैं।
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के मैनपुरी रोड पर आदर्श टाकीज के सामने सुबह सुबह आधार कार्ड नाले में पड़े मिले । जो वहीँ के आसपास के मोहल्ले में रहने वालों के थे । शादाब नामक बालक अपना आधार कार्ड नाली में पड़ा देख चहक उठा क्योंकि उसे काफी समय से आधार कार्ड ना मिलने से बजीफे को लेने में दिक्कत आ रही थी। वही कई लोग इस कृत्य को देख नाले में फैकने वाले उस कर्मचारी को कोस रहे थे । मौके पर पुलिस ने कार्डो को कव्जे में ले लिया है ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत 811.92 करोड़ रुपये की लागत से 8 क्लस्टर्स के आई0सी0ए0पी0 अनुमोदित: मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण के 811.92 करोड़ रुपये की लागत से 08 क्लस्टर्स के इंटीग्रेटेड क्लस्टर एक्शन प्लान (आई0सी0ए0पी0) को अनुमोदित करते हुये ग्रामीण जनजीवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुये शहरी सुविधायें विकसित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 08 क्लस्टर्स हेतु क्रिटिकल गैप फण्डिंग (सी0जी0एफ0) की प्रथम किश्त 66.9060 करोड़ रुपये की धनराशि जनपदों को प्राप्त हो जाने के फलस्वरूप योजनान्तर्गत कार्यों में गति लाकर निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना की राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
Read More »आज लेगीे शहर की महापौर 70 पार्षदों के साथ शपथ
⇒बाहर से भी आ सकते है कई नये मेहमान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर की मेयर नूतन राठौर के साथ शहर के 70 पार्षद मंगलवार की दोपहर दो बजे शहर के गांधी पार्क मैदान में शपथ लेगें। जिसके लिए नगर निगम के साथ जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गयी।
नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दो बजे शहर की निर्वाचित मेयर बहन नूतन राठौर अपने 70 वार्डो के पार्षद सहित गांधी पार्क मैदान में शपथ लेगें। जिनके बैठने कार्यक्रम की नगर निगम द्वारा पूरी व्यवस्था की गयी है। वही नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था को भती भाॅति देख रहे है। सोमवार को भाजपा के नेतागण भी मौके पर मुआयना करते देखे गये। प्रशासन के साथ साथ पत्रकार दीर्ध, बाहर से आये अतिथियों के साथ मन्त्रियों के आने पर उसके लिए भी बैठने की व्यवस्था की गयी है। मच पर महापौर के साथ जिलाधिकारी, के साथ उच्चाधिकारी बैठेगे। पार्षदों को अलग -अलग टुकडियों में बुलाकर शपथ दिलायी जायेगी। उसके बाद वह अपने स्थान पर बैठेगे।