Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

⇒सूचना का अधिकार टास्क फोर्स ने दिया था शिकायती पत्र
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव ने एमडी जैन इंटर काॅलेज सिरसागंज में भ्रष्टाचार के बल पर पद सृजित न होने के बावजूद भी की गई अवैध नियुक्ति को निरस्त कर दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की शिकायत अपने पत्र दिनांक पांच जून 2017 एवं 17 जुलाई 2017 ेक माध्यम से शिक्षा निदेशक आगरा से की थी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा ने अपने पत्र 17 अगस्त 2017 के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि संलग्न रामनिवास यादव के शिकायती पत्र एवं इसमें अंकित प्रत्येक बिन्दु की जांच कराकर, बिन्दुवार जांच आख्या अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित उपलब्ध करायें। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई जांच नहीं की गई। इसकी शिकायत 23 अक्टूबर 2017 को संयुक्त शिक्षा निदेशक से की गई। उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पुनः कार्यवाही के लिये लिखा गया है। टास्क फोर्स महासचिव श्री यादव ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं। इसी के चलते उक्त प्रकरण की जांच नहीं की जा रही है। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कराकर ही दम लेगा।