Saturday, November 2, 2024
Breaking News

रालोद ने दिया रामचन्द्र मिश्रा को समर्थन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल ने लालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामचंद्र मिश्रा उर्फ रामू मिश्रा को समान विचारधारा के आधार पर समर्थन का ऐलान किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए रामू मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन मिलने से नगर पंचायत चुनाव में उनकी स्थित बेहतर हुई है। श्री मिश्रा ने दावा किया कि ब्राह्मण व बहुजन समाज के लोग उनके साथ पहले से ही है। 21 वर्षो से तक उन्होने बसपा की सेवा की है जिसके चलते आज पदाधिकारी भले उनके साथ नही है लेकिन बहुजन समाज के लोग पूरी तरह से उनके साथ समर्पित है। बसपा से टिकट न मिलने के जवाब पर उन्होने ने कहा कि पार्टी के कुछ भ्रष्ट पदाधिकारियों की कारगुजारी के चलते उन्हे टिकट नही मिला।

Read More »

खो-खो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार के दिन अंतर्सदनीय खो-खो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रबंधक सुनील सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष करता है। विद्यालय के चार सदनों में विभक्त छात्र अपने अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में तक्षशिला सदन एवं विक्रमशिला सदन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। कक्षा नवम से द्वादश श्रेणी के इस प्रतियोगिता में संस्कृति गुप्ता, सुष्टि गुप्ता एवं स्मिता सिंह आदि के बेहतरीन खेल की बदौलत तक्षशिला सदन अपने प्रतिद्वंदी विक्रमशिला सदन को 29.2ं से हरा दिया।

Read More »

तीन दिन के अंदर चालू हो जाएगा पीपे का पुल

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली और फ़तेहपुर जनपदो को जोड़ने वाला बहूउपयोगी पीपे के पुल का निर्माण पूरा हो चुका है इसे तीन दिन के अंदर चालू कर दिया जाएगा। हालांकि यह पुल करीब एक माह विलंब से चालू हो रहा है। क्षेत्र के खरौली गंगा घाट पर बनने वाला पीपे का पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसे 15 अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा होने के कारण निर्माण कार्य देर से शुरू हुआ, और बीच मे कम भी बंद करना पड़ा था। अब यह पुल बन गया है। इस पुल के चालू हो जाने से ऊंचाहार के लोगो को काफी राहत मिलती है, और फ़तेहपुर से ऊंचाहार का व्यवसाय शुरू हो जाता है ज्ञात हो कि ऊंचाहार की मंडी मे दाल, उर्ड, मूंग, चना, गुड़, खोया और सब्जियाँ फ़तेहपुर जनपद से आती है।

Read More »

नगर पंचायत जायस का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है-वसीम

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत जायस से अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वसीम उर्फ लल्ला किंग का प्रचार प्रसार इन दिनों जोर पकड़ता जा रहा है। उनके बढते हुए जनाधार से विपक्षी पार्टियों के नेताओं में खलभली मची हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जनता के सामने नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे वसीम उर्फ लल्ला किंग जनता के बीच जाकर सीधा संवाद करते है। जनता की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास भी वो अपने माध्यम से करते है। जनता में मजबूत पकड़ बना रहे वसीम से जनता को काफी उम्मीदे है। जनता द्वारा चुने जाने पर वसीम का कहना है कि वह बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल भूत सुविधाओ से नगर पंचायत जायस का विकास कर जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। यहीं नहीं वसीम के साथ सैकड़ों लोगों का हुजूम उनके प्रचार प्रसार के लिए निकालता है और उनके पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से निवेदन भी करते है।

Read More »

कृष्ण का चरित्र विचारणीय ही नहीं, अपितु आचरण योग्य भी है- स्वामी स्वात्मानन्द

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सर्वोदय नगर में श्रीमद्भागवत हृदय कथा एवं श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में कृष्ण चरित्र के आचरणीय पक्ष और इन्द्र वृन्तासुर संग्राम में वृन्तासुर की सत्य के प्रतिनिष्ठा पर प्रकाश डालते हुए त्यागमूर्ति स्वामी सूर्य प्रबोधाश्रम (स्वामी स्वात्मानन्द) ने कहाकि कृष्ण का चरित्र विचारणीय ही नहीं है अपितु आचरण योग्य भी है। आवश्यकता यह है कि कृश्ण चरित्र में सन्निहित सात्विक तत्व को समझा जाय। स्वामी जी ने कहाकि कृश्ण का गोपियों संग व्यवहार हमें स्पष्ट संदेश देता है कि हम नारी वर्ग के कितने ही समीप चले जाएं परन्तु हमारे मन, मस्तिष्क, विचारों और व्यवहार में तनिक भी विकृति नहीं आनी चाहिए। नारियों के प्रति सद्भावी होते भी हमारे विचार और व्यवहार सात्विक ही होने चाहिए। स्वामी जी ने चीर हरण प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहाकि प्रथम दृष्टया यह कृश्ण की बाल लीला है। बाल पन में किया गया व्यवहार निश्छल होता है। भगवान कृष्ण ने इसके माध्यम से गोपियों को सन्देश दिया है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति स्नानावधि में उस स्थान पर आ गया होता तो ब्रज और गोपियों की मर्यादा का हनन होता।

Read More »

एसजेएस लालगंज ने आयरन लेडी को किया नमन

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा प्रियदर्शनी की जयंती एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। अध्यापकों एवं बच्चों ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने इन्दिरा जी के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया। इस अवसर पर बोलते हुये प्रधानाचार्या ने कहा कि हमें इन्दिरा जी के कृतित्व से सीख लेनी चाहिए। उन्होने अपने मजबूत इरादों, दृढ़ इच्छाशक्ति व अदम्य साहस के बल पर महिला सशक्तीकरण कों विश्व पटल पर दर्शाया। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति व मजबूत इरादों ने उन्हे आइरन लेडी बना दिया।

Read More »

अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी एफजी काॅलेज की टीम

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। फिरोज गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के पांडे ने बताया कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में दिनांक 18/11/2017 को फिरोज गांधी कॉलेज द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय की बैडमिंटन महिला टीम के चयन के लिए 7 खिलाड़ियों के बीच लीग मैच का आयोजन हुआ 5 घंटे तक दोनों बैडमिंटन कोर्ट पर कुल 21 मैच खेले गए प्रत्येक खिलाड़ी ने छह मैच खेला इस ट्रायल में खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर विश्व विद्यालय की चार सदस्य बैडमिंटन महिला टीम का चयन हुआ मैच में निर्णायक के रुप में शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सी० लाल तथा विक्रम प्रताप सिंह ने सहयोग किया l प्राचार्य डॉक्टर एस के पांडे तथा क्रीडा समिती के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने समस्त प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया l क्रीडा समिती के सदस्य डॉ दिनकर त्रिपाठी डॉ अरविंद सिंह डॉ अभय सिंह डॉ विनय कुमार सिंह डॉक्टर देवयानी गुप्ता अनीता बाजपेई एवं डॉक्टर श्रीकांत उपाध्याय ने स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया l

Read More »

25 को लगेगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से स्थानीय मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय में रायबरेली में 25-11-2017 दिन शनिवार को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर रवि भाटिया व डॉक्टर एस के कटिहार द्वारा नेत्रों की जांच व मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे चिकित्सालय प्रभारी डॉ इींजपं ने बताया कि नेत्रों के परीक्षण के उपरांत आधुनिक पद्धति द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क होंगे ऑपरेशन के उपरांत रोगी को चश्मा व दवा मुफ्त दी जाएगी रोगी को अपने सहयोगी एवं विस्तार की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Read More »

गंगा घाटों की सफाई होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। इरादे जब मजबूत होते हैं तो सफलता कदम चूमती है। यह पंक्ति डलमऊ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि पर सटीक बैठ रही है। उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि गंगा के घाट अब साफ हो रहे हैं। एक छोटा सा प्रयास अब अभियान बन गया है। डलमऊ की खोती ऐतिहासिकता व घाटों की बदहाली स्वामीजी को सदैव कचोटती थी। सबको मोक्ष देने वाली मां भागीरथी के घाटों की स्वच्छता व अविरल स्वच्छ प्रवाह के लिए पूर्व में कई बार स्वामी देवेंद्रानंद गिरि जी ने प्रयास किया, लेकिन जागरूकता व सरकारी तंत्र की बेरुखी के कारण स्वामी जी की मंशा पर पानी फिर जाता। इसके बावजूद महामंडलेश्वर देवेंद्रानंद गिरि ने अपने संकल्प पर डटे रहे और अपने अनुयाइयों को जागरूक कर समाज को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील करते रहे। बीते सात माह पूर्व 21 अप्रैल को महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने अपने मठ के शिष्यों व मुट्ठीभर लोगों के साथ डलमऊ बड़ा मठ घाट से गंगा स्वच्छता अभियान शुरू किया। स्वामीजी के दृढ़ संकल्प को देखकर धीरे-धीरे डलमऊ, मुराईबाग, घुरवारा, नसीरपुर गहरवारी, सोंड़ासी, दीनशाहगौरा आदि गांवों से लोग रविवार को सुबह गंगा सफाई अभियान में पहुंचने लगे।

Read More »

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा रायबरेली अंतर्गत न्याय पंचायत अलावलपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2017-18 का आयोजन हुआ जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार एवं मुख्य अतिथि राही विकास क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ रमेश सोनकर ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात ध्वजारोहण मार्च पास्ट सलामी कथा प्रतियोगिता शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र का दौरा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया l शुभारंभ के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरा ने अपने संदेश में कहा कि खेल मानव की जन्मजात प्रवृत्ति और जीवन शैली का हिस्सा है जिसका वर्तमान परिदृश्य में बहुआयामी स्थान है l खंड शिक्षा अधिकारी का औरत का मुख्य अतिथि ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर कबड्डी बालक न्याय पंचायत गौरा तथा के मध्य हो रही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर पर बालक में 50 मीटर दौड़ में सचिन खुरई प्रथम तो राजकुमार जलालपुर धई द्वितीय 2 मीटर दौड़ में विशाल गौरा प्रथम तो मोसिन जलालपुर धई द्वितीय रहे कबड्डी में गौरा प्रथम तो जलालपुर दही द्वितीय रहा है l प्राथमिक स्तर बालिका में 50 मीटर दौड़ में शिवानी अलावलपुर प्रथम तो रिंकी बिनोवा द्वितीय रही 200 मीटर दौड़ में अर्चना फूल रही प्रथम तो ज्योति जलालपुर धई द्वितीय रही कबड्डी में खुल रही प्रथम तो गौरा द्वितीय रहा लंबी कूद में रुचि पांडे बिनोवा प्रथम रहे l पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बालक 2 मीटर दौड़ में शिवाजी खुल रही प्रथम तो अभिषेक रसूलपुर धरावा द्वितीय रहे 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद कासिम व मोहम्मद हाशिम जलालपुर धई क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे कबड्डी में जलालपुर धई प्रथम तो गौरव द्वितीय रहा लंबी कूद में अयोध्या बिनोवा प्रथम तथा अनस जलालपुर धई द्वितीय रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर बालिका में 60 मीटर दौड़ में सलोनी अलावलपुर प्रथम तो आकांक्षा जलालपुर धई द्वितीय रही 400 मीटर दौड़ में कविता बिना प्रथम तो अनुपमा मौर्य द्वितीय रही कबड्डी में अलावलपुर प्रथम तो जलालपुर धई द्वितीय लंबी कूद में रुचि सिखाती प्रथम रही गोला फेंक में ऋषि अलावलपुर प्रथम रही प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ भवन बहादुर यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ और शैलेश पांडे अध्यक्ष बेसिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली धर्मेंद्र कुमार शर्मा एबीआरसी रामकिशन यादव रामकृपाल व्यायाम शिक्षक राघवेंद्र सिंह एनपीआरसी गण तथा विकास क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया l

Read More »