Saturday, November 2, 2024
Breaking News

बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु चेयरपर्सन ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने बताया कि ऊंचाहार नगर के बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु उन्होंने रेलमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया है कि ऊँचाहार उन्नाव व ऊँचाहार-रायबरेली रेल खण्ड पर ऊँचाहार जनपद रायबरेली उ०प्र० प्रयागराज लखनऊ मुख्य मार्ग पर गेट सं0 44 ए रेलवे ओवर ब्रिज (आर०ओ०बी०) का निर्माण होने के पश्चात रेलवे गेट सं0 44 ए को पूर्णतः बन्द कर दिया गया। जिससे ऊँचाहार नगर क्षेत्र के एवं ग्राम सभा के साथ एन०टी०पी०सी० आवासीय परिसर क्षेत्र के लगभग 20 हजार व्यक्तियों का सड़क मार्ग से आवागमन बाधित हो गया है।

Read More »

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’

रायबरेली। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस कीे पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मण्डलीय होमगार्ड कमाण्डेंट लखनऊ संजय कुमार द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन प्रफुल त्रिपाठी, होमगार्ड कमांडेन्ट रायबरेली ब्रजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह, सीएफओ सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय कुमार त्यागी पुलिस/होमगार्ड बल के साथ मौजूद रहे।

Read More »

15 अगस्त को मुंशीगंज शहीद स्मारक पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2023 के अवसर पर शहीद स्मारक मुंशीगंज में प्रातः 09ः15 बजे से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा संबोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। तत्पश्चात् 10ः15 बजे ध्वजारोहण के साथ-साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन तथा ध्वजारोहण के उपरांत पंचप्रण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होगें। उन्होने कहा कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ०प्र० रहेगें।

Read More »

सन लाइट कम्पटीशन क्लास का हुआ भव्य शुभारम्भ

मंगलपुर, कानपुर देहात। सन लाइट कम्प्यूटर सेन्टर, जिसमें बच्चे पुलिस, अग्निवीर, पेट, रेलवे, बैंक, एसएससी, जैसी तमाम सरकारी नौकरी की तैयारी कराई जाती हैं। जिसमे दो दर्जन से भी अधिक बच्चे रहे। जिसमे की सन लाइट ग्रुप के संचालक संजय सिंह व अजीत कुशवाहा ने बच्चों को बताया कि आज कल सभी बच्चे अच्छी तैयारी के लिए कानपुर जैसे शहर में जाना पड़ता है, लेकिन अब उनको कानपुर जैसे शहर में नही जाना पड़ेगा क्योंकि अब वहां से भी बेहतर शिक्षा देने की बात की गई हैं। अब सबको अच्छी शिक्षा और सुविधा भी दी जाएगी। वहीं सन लाइट कॉम्पटीशन क्लास के संरक्षक महेंद्र वर्मा (शिक्षक) ने कहा कि सबसे कम पैसे में बहुत ही अच्छी शिक्षा देने के लिये हम हमेशा तैयार हैं और सभी को अब कहीं दूर जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

Read More »

कोल्ड स्टोरेज मालिक की मनमानी, किसानों पर भारी

रसधान, कानपुर देहात। डेरापुर तहसील क्षेत्र के अमौली गांव में कोल्ड स्टोर मे रखा किसान का आलू सडने से किसानों ने कोल्ड स्टोर में उनकी कीमत को लेकर हंगामा काटा। केन्द्र सरकार किसानों की दोगुनी आय की बात तो करती हैं लेकिन किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिला कानपुर देहात के तहसील सिकंदरा क्षेत्र गांव अमौली कुर्मियान में स्थित रसधान कोल्ड स्टोर एण्ड आइस प्लांट में सैकड़ो किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोल्ड स्टोरेज मालिक राजेश और मैनेजमेंट ने कोल्ड स्टोरेज को सुचारू ढंग से चलाया नहीं।

Read More »

प्राथमिकता पर किया जायेगा नून नदी पुनरूद्धार कार्यः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता व जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में अकबरपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रहनियांपुर में नून नदी उद्गम स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नून नदी के उद्गम स्थल पर सांसद व जिलाधिकारी द्वारा हरिशंकरी को रोपित कर पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नून नदी पुनरूद्धार का कार्य एक पुनीत कार्य है। इस कार्य से सम्बन्धित सभी पक्ष अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। नून नदी को उसके पुराने स्वरूप में वापस लाकर हम एक मिसाल प्रदेश के सम्मुख रख सकते है।

Read More »

मैथा तहसील में अधिवक्ताओं ने मनाया विरोध दिवस

मैथा, कानपुर देहात। राज्य विधिक परिषद उप्र के आवाह्न पर सोमवार को मैथा तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व अधिवक्ताओं की आये दिन हो रही प्रताड़नाओं व हत्याओं के विरोध में लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी की अगुवाई में हाथों में काली पट्टी बांध कर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दिवस मनाया तथा उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है

Read More »

पुरानी पेशन सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को सौंपा

कानपुर देहात। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई कानपुर देहात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्री मांग पत्र कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक भोगनीपुर को और राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह, विधायक सिकंदरा से भेंट करके ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से बृजमोहन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रसूलाबाद, दीपक कटियार ब्लॉक अध्यक्ष संदलपुर, सुरेंद्र कटियार ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर, अरुण कटियार ब्लॉक मंत्री अकबरपुर, आदित्य राव सुमन ब्लॉक मंत्री अमरौधा

Read More »

‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

कानपुर देहात। मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैयां लालपुर मैथा, कानपुर देहात में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षावार चित्रकला, रंगोली, संगीत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र और छात्रों को विद्यालय में मुख्य अतिथि राम सिंह उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण कानपुर देहात, रति वर्मा सह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात, मनोज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मैथा व प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत वीर शहीदों को किया याद

सिकंदरा, कानपुर देहात। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यकम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कस्बा सिकंदरा में वीर शहीद जवानों के परिवार जनों का सम्मान समारोह का आयोजन मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने की। समापन के समय शपथ दिलाकर शहीद जवानों की याद में वृक्ष रोपण किया गया।

Read More »