मैथा, कानपुर देहात। राज्य विधिक परिषद उप्र के आवाह्न पर सोमवार को मैथा तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व अधिवक्ताओं की आये दिन हो रही प्रताड़नाओं व हत्याओं के विरोध में लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी की अगुवाई में हाथों में काली पट्टी बांध कर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दिवस मनाया तथा उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है और अधिवक्ताओं की आये दिन हो रही प्रताड़नाओं व हत्याओं जिसमें सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद जमालपुर अलीगढ़ के अधिवक्ता अब्दुल मुंगीश की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रतापगढ़ व जौनपुर के अधिवक्ताओं के साथ उत्पीड़न की गंभीर घटनाएं शामिल हैं। उपरोक्त अधिवक्ताओं की हत्या व उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी व उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही अपेक्षित है जो सरकार द्वारा अब तक नहीं की गई। प्रदेश सरकार द्वारा उपरोक्त घटनाओं को गम्भीरता से न लिए जाने तथा हत्या व उत्पीड़न के जिम्मेदार व्यक्तियों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से समस्त प्रदेश व तहसीलों के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है यदि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही न हुई तो रोष उग्र आन्दोलन का रुप ले सकता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अनुजपाल, कोषाध्यक्ष जयराम कमल, संयुक्त मंत्री रविकांत कमल, आडिटर शारदा शंकर शुक्ला, पुस्तकालयाध्यक्ष सतीश कुमार त्रिवेदी, अधिवक्ता गीतेश कुमार अग्निहोत्री, जनार्दन सिंह यादव, देवेंद्र त्रिपाठी, सुमित पाठक, रामनरेश कमल, रणविजय सिंह, पंकज कुमार, खुशवंत सिंह, विजय कुमार, आशुतोष, संदीप द्विवेदी, अशोक गौतम, रामप्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।