Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

कानपुर देहात। मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैयां लालपुर मैथा, कानपुर देहात में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षावार चित्रकला, रंगोली, संगीत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र और छात्रों को विद्यालय में मुख्य अतिथि राम सिंह उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण कानपुर देहात, रति वर्मा सह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात, मनोज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मैथा व प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा अपने-अपने खेेत से लायी गयी मिट्टी को पौधों में डाला गया। स्काउट गाइड बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी, कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री, शालिनी वर्मा, निशा सिंह, राहुल तिवारी, एआरपी विमल चंद्राकर व आकांक्षा देवी उपस्थित रहीं।