Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कुष्मांडा देवी मंदिर के नजदीक रेल पटरियों में अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटने के कारण गुरुवार दोपहर मौत हो गई। गैंगमैन की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

युवती को गायब कर बेचने का आरोप

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम चैबेपुर निवासी महिला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पुत्री बीते मंगलवार को पढ़ने के लिए संत बैरागी बाबा महाविद्यालय मुइया गई थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसकी सभी जगह तलाश की गई। पीड़ितो को पता चला है कि गांव का ही अमरनाथ व बलराम उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गए और बेच दिया है पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

टप्पेबाजों ने उड़ाए कान के बाले

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। गुरुवार अपराहन मूसानगर रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज के नजदीक दो युवकों व एक महिला ने बातों बातों में झांसा देकर महिला के कान के बाले उड़ा दिए। पीड़िता ग्राम काटर निवासी रमेश की बेवा राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि वह नौरंगा से दवाई करा कर वापस गांव लौट रही थी। रास्ते मे मिली एक महिला व दो युवकों ने उसे बातों में लगाकर उसके कान में पहने सोने के बाले उड़ा दिए और चम्पत हो गये पीड़ित महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस टप्पेबाजो की तलाश कर रही है।

Read More »

स्वच्छता पर जोर

देश के प्रधानमंत्री के आहवाहन पर पूरे देश में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े से स्वच्छ भारत अभियान को काफी गति मिलती दिख रही है। साफ-सफाई को विशेष बल देने वाले सरकारी कार्यक्रमों से आम लोगों की जागरूकता में एक ओर कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी पिछले तीन वर्षों में स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर काफी जागरूक हुए है लेकिन यह कहना उचित ही होगा कि कई जगहों पर यह कार्यक्रम फोटो खिचाऊ अभियान तक ही सीमित है। महानगरों में तमाम नजारे आज भी दिखते हैं जो पीएम के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में गांधी जयंती के अवसर पर इस महत्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ किया था। सुरक्षित पेयजल और साफ-सुथरे शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और इससे स्वच्छता को एक नया अर्थ मिला है। लेकिन शौचालय योजना जहां एक ओर लोगों को खुले में शौच करने से बचाव का माध्यम बनी है तो दूसरी ओर शौचालय योजना में भी भ्रष्टाचाररूपी ईंटगारे का बोलबाला दिख रहा है और यह योजना भी जेब भरने का माध्यम बनती दिखी है।
शौचालय अभियान के तहत बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण हुआ है। फिर भी यह कहना अनुचित नहीं कि जो परिणाम आने चाहिए वो लाख प्रयासों के बावजूद नहीं आये क्योंकि कागजी हकीकत कुछ और है और जमीनी हकीकत कुछ और।

Read More »

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कुशवाह विकास सेवा समिति के तत्वावधान में नगर निगम के पालीवाॅल हाॅल में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रम एंव सेवायोजन, समन्वयक कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे।
नगर निगम के रामचन्द्र पाॅलीवाल हाॅल में कुशवाह विकास समिति के द्वारा कुशवाह, शाक्य मौर्य, सैनी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समोराह आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत कुशवाह विकास समिति के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एक स्कूली छात्रा के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती देकर किया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए कई योजनाऐं चलाई जा रही है। जिनका सीधा लाभ श्रमिकों को मिल सके। जिसके लिए श्रमिकों को श्रम कार्यालय में अपना रजिस्टेªशन कराना होगा। श्रमिक की अगर दो बेटियां उनके लिए सरकार के द्वारा शादी के लिए 55-55 हजार रूपये सरकार के द्वारा दिये जायेगे। अगर श्रमिक की कार्य करते समय किसी प्रकार की घटना के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार के द्वारा श्रमिक के परिवार को पांच लाख रूपये सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाता है।

Read More »

रामलीला महोत्सव में श्रीराम, सीता व लक्ष्मण जी गए वन को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मानस कला मंच के बैनरलते चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के दौरान आज श्रीराम सीता वन गमन लीला का मंचन किया गया।
आज श्रीराम सीता और लक्ष्मण जी को दासी मंथरा द्वारा रानी केकई को भडकाने के बाद वन गमन लीला का मंचन किया गया, जिसमें राम सीता और उसके बाद लक्ष्मण ने पैदल ही वन गमन की तैयारी कर ली। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर कन्या इंटर कालेज, विष्णुपुरी, आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, ठंडी सडक होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पहुंची जहां श्री रामजी को छोडकर सुमंत वापस महलों को आ गये।

Read More »

पुलिस कार्यवाही के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। बीते सोमवार को अधिवक्ता एवं पुलिस सिपाहियों के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को सिपाहियों की तहरीर पर स्थानीय वकीलों के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में बुधवार को वकीलों ने उप निबंधक कार्यालय सहित स्थानीय न्यायालयो का बहिष्कार कर दिया। लायर्स हाल में बैठक के बाद दर्जनों वकील कोतवाली पहुंचे जहां सी0ओ० विजय कुमार से मुलाकात कर उन्होंने अपना पक्ष भी बताया और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध किया। एडवोकेट कुलदीप सिंह परमार ने कहा कि उनके द्वारा दी गई तहरीर को पुलिस ने नजरअंदाज कर दूसरे पक्ष की पैरवी की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी घाटमपुर ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

Read More »

नवरात्र पर व्यवस्था का किया निरीक्षण

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। नवरात्र पर्व में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नीलम चैधरी ने बुधवार अपराहन शक्तिपीठ मां कुष्मांडा देवी मंदिर का पालिका कर्मचारियों वह स्थानीय समाज सेवियों के साथ निरीक्षण किया। मेला परिसर में दुकान लगाएं फुटपाथी दुकानदारों से उनकी समस्याएं पूछे और मंदिर मार्ग में अतिक्रमण किये दुकानदारों से अतिक्रमण ना करने और तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कुष्मांडा तालाब का निरीक्षण करते समय तालाब में गंदगी देखकर उन्होने अपने सफाई कर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। पेयजल आपूर्ति स्ट्रीट लाइट मार्ग व्यवस्था आदि चीजों का निरीक्षण करने के बाद नगर पालिका कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने परिक्रमा मार्ग व मेला स्थल का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और मेले में लग रही दुकानों को व्यवस्थित कराते हुए उन्हें मार्ग में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी।

Read More »

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न विभागों ने स्टाॅल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनों को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगों में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जनपद के विकास खण्ड सिकन्दाराराऊ में ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन का आज दूसरा दिन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायतीराज, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी, जिसके तहत पंचायती राज विभाग के द्वारा स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जनपद में बनवाये जा रहे शौचालयों तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बच्चों से संबंधित बातों की जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान के लिये प्रेरित किया गया। इसी तरह अनेक विभागो के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुद्रा बैक योजना, सुकन्या समृ˜ि योजना, अटल पेंशन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल ऋण मोचन योजना, 24×7 पावर आफ आल योजना, नयी उद्योग नीति, कुपोषण बच्चों को बंद पैकेट में पोषाहार योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दी गयी।  पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के कैलेन्डर, पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित पुस्तकें तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की सबका साथ सबका विकास नामक सैकड़ों पुस्तक का वितरण किया गया। 

Read More »

बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से बिक्री हो रहे मांस पर रोक लगाने की मांग की

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी कस्बा के नगर कार्यालय पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे मांस की बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसडीएम अंजुम बी को ज्ञापन दिया।  आज दिए गए ज्ञापन में बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरकार द्वारा अवैध रूप से मांस बिक्री करने पर रोक लगाने के बावजूद भी सासनी और उसके आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप से मांस की बिक्री की जा रही है। साथ ही अवैध मांस के द्वारा विशेष समुदाय में पनप रही अराजकता पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा मांस कारोबारी से निरंतर बढ़ रही कट्टीघरों पर रोक लगाई जाए और अवैध कट्टीघरों से प्राप्त आय से सासनी में हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर गुप्त जानकारी कर राष्ट्रहित में रोक लगाई जाए। पदाधिकारियों ने ज्ञापन की प्रतियों को विभिन्न अधिकारियों को भी प्रेषित किया है। इस दौरान हरीश चैधरी, प्रवीण उपाध्याय, सोनू कुशवाहा, सूर्यकांत प्रताप सिंह, विद्याभूषण गर्ग, राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, कैलाश कुलवाल आदि मौजूद थे। ज्ञापन के बाद बजरंगदल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें शहर नगर संयोजक हरीश चैधरी, सह संयोजक प्रवीन उपाध्याय, सुरक्षा प्रमुख शिवम पांडेय, गौरक्षा प्रमुख विवेक शर्मा, मिलन केन्द्र प्रमुख गौरांग शर्मा एवं शहर नगर संयोजक सोनू कुशवाहा, सह संयोजक सूर्यकांत सिंह, सुरक्षा प्रमुख राहुल कुमार, गौरक्षा प्रमुख दीपक कुमार, बालोत्सव प्रमुख विशाल कुमार, मिलन केन्द्र प्रमुख विपिन कुमार को नामित किया गया।

Read More »