Thursday, November 28, 2024
Breaking News

लेखपालों की सुरक्षा व मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। जनपद मऊ में कार्यरत लेखपाल धीरज सिंह के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग को लेकर आज लेखपालों ने तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की व मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव व तहसील मंत्री नवनीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लेखपालों ने तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। लेखपालों का कहना है कि लेखपाल सीधे जनता से जुड़ा ग्राम स्तरीय कर्मचारी है जिसको ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा लेखपालों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। जिसके चलते जनपद मऊ में कार्यरत लेखपाल धीरज सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन संकलन के दौरान बीती, 11 फरवरी को कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई और भाग गए जिससे प्रदेश के 32000 लेखपाल आक्रोशित हैं।

Read More »

शिवली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। गुरुवार शाम शिवली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गैंग का भंडाफोड़ कर गैंग के तीन शातिर चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी कर पार की गई एक बोलेरो एवं एक हुंडई क्रेटा गाड़ियों के साथ दो तमंचा व कारतूस बरामद किए। शातिर वाहन चोरों ने पुलिस द्वारा की जा रही घेराबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल बाल बचे। पकड़े गए वाहन चोरों से बरामद क्रेटा गाड़ी से आठ अदद नंबर प्लेट एवं वाहन चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद हुए हैं। पुलिस की धरपकड़ के दौरान चोरों के गैंग का सरगना अपने एक शातिर साथी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। शिवली पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर बेच लेना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों वाहन चोरों के खिलाफ धारा 303, 411, 413, 414 ,420, 467, 468 471 आईपीसी एवं 3ध्25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया है। शिवली पुलिस द्वारा वाहन चोरों के गैंग का खुलासा कर चोरी की दो गाड़ियों समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक ने शिवली पुलिस की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई।

Read More »

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन हाल में आज दोपहर अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 से अधिक जवानों के शहीद होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें अधिवक्ताओं ने आतंकवादियों के कायराना हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने व दुखी परिवारों के लिए ईश्वर से ढाढस की प्रार्थना की। शोक सभा के बाद वकीलों ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कचहरी कैंपस से तहसील कैंपस पहुंचे, जहां घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री शिव सिंह परमार ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को सौंपा जिसमें पाकिस्तान के 4000 जवानों के सर कलम करने आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाए जाने व पाकिस्तान पर आक्रमण करने की मांग की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष श्याम बाबू सचान महामंत्री शिव सिंह परमार पूर्व अध्यक्ष कमलापति त्रिपाठी, रामप्रकाश भदौरिया, आशुतोष सचान, विनोद त्रिपाठी, महेंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, गुरु प्रसाद गौतम, राजेश यादव, बलवान सिंह, यदुनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, हरिनाथ सिंह, अनवार अहमद, अशरफ अहमद, आशुतोष सचान, पंकज सचान, सत्यनारायण शर्मा, उजयारी लाल यादव, राम गोपाल कुरील आदि एक सैकड़ा से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More »

भारतीय नाविकों का रोजगार इस साल बेमिसाल 35 फीसदी बढ़ा

ऑन-बोर्ड प्रशिक्षण के लिए छात्रों की संख्या भी 37 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। शिपिंग क्षेत्र में भारतीय नाविकों के इस साल भारतीय और विदेशी जहाजों पर रोजगार के मामले में 35 फीसदी की बेमिसाल बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह आंकड़ा 2017 में 1,54,349 से बढ़कर 2018 में 2,08,799 हो गया है। इसके साथ ही ऑन-बोर्ड प्रशिक्षण के लिए छात्रों की संख्या लगभग 37 फीसदी की उछाल के साथ पिछले साल 14,307 से बढ़कर इस साल 19,545 हो गई है।
भारतीय जहाजों में रोजगार पाने वालों नाविकों की संख्या पिछले साल 22,103 से बढ़कर इस साल 27,364 हो गई है, जबकि इसी अवधि के लिए विदेशी जहाजों में नाविकों के रोजगार की संख्या 60,194 से बढ़कर 72,337 हो गई है। रोजगार पाने वालों की कुल संख्या 2017 में 60,194 थी जो बढ़कर 2018 में 72,337 हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान रेटिंग की संख्या भी बढ़कर 75,052 से बढ़कर 1,09,108 हो गई। भारतीय नाविकों की संख्या भी 2013 में 1,03,835 से बढ़कर 2015 में 1,26,945 हो गई थी।

Read More »

सुशील चंद्रा नए चुनाव आयुक्‍त बने

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सुशील चंद्रा ने आज 15 फरवरी 2019 को नए चुनाव आयुक्‍त के रूप में पदभार संभाल लिया। वे अब मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री सुनिल अरोड़ा, और चुनाव आयुक्‍त श्री अशोक लवासा के साथ भारतीय निर्वाचन आयोग का हिस्‍सा बन चुके हैं।
15 मई 1957 को जन्‍मे श्री चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारी हैं। राजस्‍व सेवा में रहते हुए श्री चंद्रा उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, गुजरात और महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में काम कर चुके हैं।
रूड़की विश्‍वविद्यालय से इंजीनियंरिंग में स्‍नातक और देहरादून के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्‍त करने वाले श्री चंद्रा को अंतर्राष्‍ट्रीय कराधान और जांच के क्षेत्र में कई स्‍थानों पर काम करने का अनुभव है। उन्‍हें कराधान के क्षेत्र में मुंबई में बतौर निदेशक जांच और गुजरात में बतौर महानिदेशक जांच के तौर पर कार्य करते हुए काफी अनुभव प्राप्‍त हो चुका है। इसके साथ ही श्री चंद्रा सिंगापुर, आईआईएम बेंगलूर और व्‍हार्टन में कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी हिस्‍सा ले चुके हैं। चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त होने के पहले श्री चंद्रा वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग में केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष थे।

Read More »

पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगीः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने हमले के दोषियों और आतंकियों को मदद करने और उन्हें उकसाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन लोगों ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दी गई हैः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह इस भ्रम में न रहे कि वह भारत को अस्थिर कर सकता है।
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि हमले के दोषियों और आतंकियों को मदद करने और उन्हें उकसाने वालों ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट देने की बात करते हुए पाकिस्तान को चुनौती दी है कि वह इस भ्रम में न रहे कि वह भारत को अस्थिर कर सकता है।
प्रधानमंत्री ने यह बात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधन के दौरान कही।भाषण की शुरूआत में पुलवामा में आतंकी हमले के बारे में प्रधानमंत्री के वक्तव्य का अंश इस प्रकार है-

Read More »

आतंकी हमले को लेकर जगह-जगह की गयी श्रृद्धांजलि सभायें

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कल जम्बू – कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 सीआपीएफ के जबानों को श्रृद्धाजलि सभाओं को क्रम विगत रात से चल रहा है। दूसरे दिन भी शहर में विभिन्न संगठनों के साथ शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रकट के साथ श्रृद्धाजलि सभाओं को क्रम चलता रहा।
इसी के चलते आज सुबह प्राथमिक विद्य़ालय हुण्डावाला मन्दिर, प्राथमिक वि़द्यालय छपैअी बालक कन्या टीला प्राथमिक विद्यालय बालक पैमेश्वर गेट, रेवती देवी के साथ विभिन्न स्कूलों में प्रार्थना के बाद हमले में मरने वाले जवानों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रृद्धाजली दी गयी। क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता अपने सहयोगी के साथ वि़द्यालयों में पहुचे। जहां बच्चो को विगत दिन हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक सैनिकों की याद में मौन धारण कराया। इस मौके पर वि़द्यालय प्राधानाचार्या श्रीमती उजमा जफर, प्रधानाचार्य मौ0 नईम, राजेन्द्र सिंह, अफरोज खानम, शौकत अली आदि मौजूद रहे। वही हिन्दू जागरण मंच के दुर्गेश कुमार निर्देशन में घण्टाघर से पाकिस्तान मुर्दावाद, आतंकबाद मुर्दावाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाल कर नगर के सुभाष चैराहा पर पहुच कर पाकिस्तान का झण्डा, आतक के पुतले के साथ आग के हवाले कर दिया।
वही जायन्टस् ग्रुप महिला शक्ति की अध्यक्षत वर्तिका जैन के निर्देशन में संस्थान की महिलाओं द्वारा भारत माता पार्क में एकत्रित होकर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रृद्धाजलि देकर दो मिनट का मौन धारण किया।

Read More »

करंट लगने से दो भैसों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्रानपुर में हाईटेसन का तार टूटने से दो भैस की करंट लगने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारे बाजी भी की।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्रानपुर में आज सुबह अचानक हाईटैंसन का विद्युत तार टूट कर गिर गया। जिससे गांव के ही रामनिवास, रविन्द की दो भैसे विद्युत तार की चपेट में आ गयी। जिससे दोनो भैसें की मौके पर ही मौत हो गयी। करंट से भेंस करने की जानकारी होने पर ग्रामीणें में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की है।

Read More »

वनवासी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 17 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महर्षि दयानन्द आर्ष गुरूकुल आश्रम द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम नगर के पालीवाल हाॅल में 17 फरवरी 2019 को किया जायेगा। जिसमें बनवासी बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तृतियाॅ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
बताते चले कि राष्ट्रीय सेवा भारती दिल्ली द्वारा संचालित गुरूकुल आश्रम में 52 वच्चे बनवासी अध्ययनरत है उक्त प्रकल्प को चलाने का कार्य सेवा भारती द्वारा किया जा रहा है। उन बच्चो को 17 फरवरी 2019 को शहर में लाकर परिवारों के बीच स्नेह दिलाया जायेगा। साथ ही परिवार के लोगो के साथ खेलने का मौका मिलेगा। जिन बच्चो को अपने परिवार के बारे में आज तक कुछ पता नही है। वनवासी बन्धुओं को उनके बच्चो के माध्यम से राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडकर विकास कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रान्त संघचालक आरएसएस जगदीश वशिष्ठ, अखिल भारतीय संगठन मन्त्री सेवा भारती राकेश जैन रहेगे। उक्त जानकारी सेवा भारती अध्यक्ष विजय जैन, सचिव हरिओम शास्त्री विश्नू गुप्ता सन्दीप गुप्त द्वारा दी गयी।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल थाने में दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव भीकनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी 22 वर्षीय कस्तूरीदेवी पत्नी विजय सिंह, 20 वर्षीय रिंकी पत्नी नरेन्द्र सिंह को पुरानी रंजिश को लेकर 50 कालीचरन पुत्र पातीराम आदि लोगो ने विवाद होने पर मारपीट हो गयी। जिसमें उक्त सभी लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
वही थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरगदपुर निवासी मुन्नीदेवी पत्नी मुन्नालाल, मुन्नी पत्नी श्रीनिवास को गांव के ही निरोत्तम शालू जयराम आदि लोगो ने खेत पर किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »