Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

23 फरवरी को संविधान बचाओ एवं कौमी एकता महासम्मेलन का आयोजन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब स्थित पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि अखिल भारतीय रक्षक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस हादी की अध्यक्षता में महासचिव धनीराम पैंथर कोषाध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह संयोजक सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड व भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के कई अन्य पदाधिकारी 23 फरवरी को भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के द्वारा होने वाले कार्यक्रम संविधान बचाओ एवं कौमी एकता महासम्मेलन के विषय में पत्रकार वार्ता की इन दिनों प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर सुनियोजित ढंग से किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ है

Read More »

सफेद गाजर की कृषि को भी कृषक जाने

सफेद गाजर की कृषि को भी कृषक जाने, कृषि विविधिकरण की जनपद में असीम सम्भावनायें
सफेद गाजर में पाया जाने वाला अल्फा और बीटा केटोरीन शरीर को रोगों से राहत दिलाने में बहुत मदद करता है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सफेद गाजर की कृषि को भी कृषक जाने तथा जनपद में कृषि विविधिकरण की असीम सम्भावनायें है। जनपद में सफेद गाजर सहित कई कृषि विविधिकरण से संबंधित कृषि को किया जाना है जिसकी जनपद में असीम संभावनायें है। सफेद गाजर में पाया जाने वाला अल्फा और बीटा केटोरीन शरीर को रोगों से राहत दिलाने में बहुत मदद करता है, मुबारकपुर आजमगढ़ जाकर प्रगतिशील कृषि सफेद गाजर की ले जानकारी, मुबारकपुर सफेद गाजर का हलुवा विश्व प्रसिद्ध, जो मांग व रिश्तेदारों भेटस्वरूप दुबई अन्य खाड़ी देशों में भी जाता है।

Read More »

अंतिम प्रकाशन की नई तिथि शीघ्र ही पृथक से सूचित की जायेगी: डीईओ

अर्हता एक जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतिम प्रकाशन कार्य स्थगित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता एक जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-अंतिम प्रकाशन अपरिहार्य कारणों से निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 फरवरी 2018 को होेने वाले निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन कार्य को स्थगित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

Read More »

मनमुताबिक करें स्किन की टोनिंग

फेस को केवल फेस वाश से धो लेना ही बहुत नहीं है। आपके फेस को चाहिये फेस की टोनिंग जिससे आपकी फेस स्किन निखरे और फेस स्किन का पी एच फैक्टर लेवल रहे।
आइये जानते है इसके बारे में ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से।
टोनर के बारे में लोग मेरे हिसाब से इतना जानते है कि टोनर का यूज मेकअप को रिमूव और स्किन का तेलियपन को साफ करने के लिए किया जाता है पर टोनर के लिए मै कहती हूं TONER IS THE FIRST IMPRESSION OF THE FACE बस इसके लिए टोनर का सही प्रयोग और स्किन पर कौन सा टोनर सूट करेगा । ये जानना बहुत जरुरी है
टोनर लिक्विड फार्म में ज्यादा यूज किया जाता है इसमें अल्कोहल बहुत की कम मात्रा में होता है इसमें ऐसे एलीमेंट्स होते है जो स्किन को नम बनाये रखते हैं। टोनर स्किन की सफाई स्किन पर जमी हुई धुल स्किन के आॅयली पन और ड्राई नेस को खत्म करता है और स्किन में चमक पैदा करता है और सबसे बड़ा काम ये स्किन के ओपन पोर्सेस को संकुचित करता है और स्किन के पी एच को लेवल करता है और मेरे हिसाब से फेसिअल जब भी करें या करायें तो टोनर जरुर यूज करें फिर देखे फेसिअल का रिजल्ट अपने फेस पर।
टोनर कई प्रकार के होते हैं, जैसे-
स्किन फ्रेशनर्स
स्किन टानिक
एस्त्रजेंट

Read More »

राजू कसौधन बने अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कानपुर‘ चन्दन जायसवाल। अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के राजू कसौधन (दाऊजी) जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कानपुर में कसौधन वैश्य सेवा समिति तरफ से हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी गयी। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी / प्रवक्ता जीतू कसौधन के नेतृत्व में राष्ट्रीय समिति प्रदेश व जिले स्तर पर जनहित प्रेरणा से ओत प्रोत होकर एक जुट होकर समाज के कल्याण व हितमे सदा कार्यरत रहेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से गिरीश कसौधन जी राजेन्द्र कसौधन मसाला वाले जी संजीत कसौधन जी (एडवोकेट) आदिबमौजूद रहे तथा राजेन्द्र कसौधन जी कन्हैया कसौधन (एडवोकेट) उमाशंकर कसौधन कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »

भाजपाइयों ने की बजट पर चर्चा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन की दृष्टि से तीनों जिलों की इकाई कानपुर उत्तर जिला, ग्रामीण जिला एवं दक्षिण जिला के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जे0 पी0 एस0 राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 फरवरी को विधानसभा में प्रदेश का जो बजट 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख का प्रस्तुत किया है वो पहले की अपेक्षा सर्वाधिक 11.4 प्रतिशत अधिक का है प्रदेश के इतिहास में इतना बड़ा बजट पहली बार प्रस्तुत हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो श्री राठौर ने कही वह यह थी कि सरकार का काम यदि किसानों का ध्यान रखने का है तो वहीं पर रोजगार बढ़ाने हेतु उद्योगों की भी आवश्यकता होती है जिसके लिये उद्योगपतियों का भी ध्यान बजट में रखना होता है जिससे देश हो या प्रदेश सभी का समग्र विकास हो सके विपक्षी पार्टी तो विरोध के लिये विरोध करने का काम करती हैं। कहा गया कि हम सभी को मिलकर बजट की सभी अच्छी बातों को जनता के बीच पहुचाना होगा किसानों को आज खाद हो या बिजली हो भरपूर मिल रही है। जिससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार होगा।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्यायें

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने तहसील सिकन्दरा सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगभग 125 फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया शेष के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। डीएम राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याओं को सुनी। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्याओं के निराकरण तथा लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेने के अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि समस्याओं और शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता, समयवद्धता के साथ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत अंकन व निस्तारण रजिस्टर लेकर आये ताकि यदि लंबित प्रकरण हो उसका तत्काल खोज कर निराकरण किया जा सके।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर पंचायत की अध्यक्ष ने लगभग 5 दर्जन फरियादियों की राशन, बिजली, हैण्डपम्प, सडक आदि समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि इन सभी की समस्याओं को गंभीरता के साथ गुणवत्ता परक कार्यवाही कर के निस्तारण कराया जाये। मनकापुर की एक महिला ने विधवा पेशन के प्रकरण की जानकारी दी जोकि विगत दो वर्षो से बंद है इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार करायें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी आदि को निर्देश दिये कि उनके कार्यालय संबंधित अधिक प्रकरण लंबित है अतः वे रूचि लेकर प्रकरणों का समयवद्ध तरीके से निस्तारण करें। सधवापुर के एक फरियादी ने कहा कि उनका चचेरा भाई दबंगई के कारण हमारा मकान गिरा दिया है तथा उसमें अपनी टीन रख कर कब्जा कर रहा है इस पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक महिला फरियादी ने फरियाद की की बैंक आफ बड़ौदा में उसका खाता है जिसमें से दो बार 5-5 हजार व एक बार 9 हजार रूपये खाते से निकाल लिये है इस पर एलडीएम को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करें।

Read More »

नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने महापौर के खिलाफ की नारेबाजी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम में विपक्ष में बैठै पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मनमानी करने शहर की समस्यों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए महापौर के खिलाफ नारे बाजी की गयी।
इन दिनों विपक्षी पार्षदों में दिन प्रतिदिन आरोप लगाते हुए महापौर नूतन राठौर पर हटधर्मी का आरोप लगाया। वही योगी सरकारी की योजना गड्डा मुक्त की बात पर कहा कि शहर में काफी स्थानों पर गलियों में गड्डे पडे हुए है। उनको भरवाने के लिए नगर निगम की मेयर नगर आयुक्त पर सामान नही है। कही सफाई के लिए कर्मचारी नही तो सीमेन्ट बालू नही है। शहर की सफाई व्यवस्था कागजों में ही चल रही है। शहर में लाईट, सफाई , गड्डा को भरना उनके बस की बात नही है। विपक्ष के पार्षदों के साथ 20 फरवरी को बैठक करने की बात कही गयी थी। लेकिन आज वह नगर निगम में नही है। हम लोगो के फोन तक नही उठाये जाते है। हम सभी पार्षद मेयर नूतन राठौर का विरोध करते है। जो अपने पिता मंगलसिंह के इशरों पर काम कर रही है।

Read More »

कांग्रेसियों ने डीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 11 हजार चार सौ करोड़ के हुये पीएनबी घोटाले के दोषियों एवं सरकार में बैठे संरक्षणकर्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर जिला व शहर कांग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी द्वारा किया गया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी शब्बीर अब्बास ने कहा कि मोदी सरकार की नाक के नीचे 11 हजार चार सौ करोड़ का पीएनबी घोटाला हो गया और घोटालेबाज नीरव मोदी आराम से विदेश भाग गया। क्या यही प्रधानमंत्री का खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा है। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं जनता परेशान है। समझ नहीं पा रही है कि हमारा प्रधान सेवक आखिर क्याक कर रहा है। पीसीसी रामनिवास यादव एवं पीसीसी सुबूर अली ने कहा कि भाजपा की सरकारों में गरीब, किसान, मजदूर, नौजवानों सहित सभी वर्ग परेशान है। सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुये हैं। शिकायतकर्ता पीड़ितों को दुलार कर भगाया जा रहा है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। पीसीसी एवं जिलाध्यक्ष महिला योगेश दिवाकर एवं बाबूराम निशंक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों और हकों के लिये संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। चाहें वह सत्ता में रहे या न रहे।

Read More »

नसिया जी जैन मंदिर में हुआ भक्तामर विधान का आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जैन धर्म में चल रहे अढ़ाई पर्व के उपलक्ष्य में श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी में जैन मिलन के वीर भारतेन्दु जैन व नसिया कमेटी समस्त जैन समाज द्वारा परम शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज के परम शिष्य एकाचार्य श्री सम्पूर्ण सागर जी महाराज व ब्रहमचारिणी दीदी सुषमा जैन द्वारा भक्तामर विधान का आयोजन किया गया।
एलाचार्य महाराज ने भक्तामर विधान की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि भक्तामर के अन्दर 48 श्लोक हैं। प्रत्येक श्लोक अपने आप में अनूठा सुख, सम्रद्धि, शान्ति औषधि का कार्य करता है। इसलिए जैन धर्म के प्रत्येक परिवार को साल भर में एक बार भक्तामर पाठ अवश्य कराना चाहिये। इसी संबंध में ब्रहमचारिणी दीदी ने कहा कि तुम्यक नमस्त्रि भुवनार्थ हरायनाथ, तुुम्यम नमःक्षित तलामल मूषराय, तुम्यक नमस्ति जगतः परमेश्वराय, तुम्यक नमोजिन भवोदीर्घ शोषराय उपरोक्त श्लोक को पढ़कर नौ लोग गर्म पानी में धोकर घिसकर माथे पर लगाने से सब प्रकार का सिर दर्द दूर हो जाता है।

Read More »