Thursday, November 28, 2024
Breaking News

नहर के दूषित पानी के चलते कूलर की टंकी में पानी भर दिया सूर्यदेव को अर्घ्य

कानपुर। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व नगर प्रशासन की उदासीनता के चलते बर्रा से गुजरती नहर का पानी प्रदूषित दिखा। जिसके चलते छठ पर्व मनाने वाले अनेक परिवारों ने छठ मैया की पूजा अर्चना नहर के घाट पर ना कर के अपने-अपने घरों की छत के ऊपर टब या कूलर की टंकी में पानी भरकर छठ मैया का पर्व मनाया और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।
दामोदर नगर निवासी सरस्वती त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिणी शहर में गंदगी के कारण नहर में नालों जैसा गन्दा पानी आता है और कूड़ा कचरा भी फेका जाता है। जब छठ पर्व आया तो जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को नहर की सुध आई। खाना पूर्ति करने के जन प्रतिनिधियों फोटो खिचवा ली और अधिकारियों ने साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर ली। ऐसे में बीमारियों को घर बुलाना जैसा दिख रहा था नहर में जाकर अर्घ्य देना। अभी हाल की बात करें तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी क्षेत्र में पहले से ही पैर पसारे है जिसको देखते अपने पूरे परिवार के साथ अपनी छत पर ही छठ मैया का पूजन कूलर की टंकी में पानी भरकर करना उचित समझा।

Read More »

प्रधानमंत्री ने साकार किया सरदार पटेल का सपनाः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के निर्माणकर्ता थे। देश को वैश्विक गुरु के रूप में देखना चाहते थे। उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया। देश प्रगति के पथ पर दौड़ रहा है। देश का विकास मॉडल दुनियाभर के लिए नजीर बन रहा है। कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है।
यह विचार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को जीपीओ चौराहा स्थित पटेल पार्क में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह में व्यक्त किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने है सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी से पूर्व छोटी-छोटी रियासतों को एकजुट कर मजबूत राष्ट्र तैयार करने का संकल्प लिया था। उनके सपनों को पूरा करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। सरदार पटेल भारत को विश्व शक्ति के रूप में देखना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिशा में कार्य करते हुए आज देश को सुप्रीम पावर बनाए जाने के पथ पर अग्रसर कर दिया है।

Read More »

सरदार पटेल ने हर तबके के लिये कार्य कियाः बीना आर्या

कानपुर। लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई और उनके योग दान को याद किया गया। बर्रा स्थित पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पटेल की प्रतिमा की साफ सफाई करके वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए नमन किया और उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का कर्मयोगी महानायक बताया।
इस मौके पर भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्य पटेल ने कहा कि गुजरात के एक छोटे किसान परिवार में सन् 1875 में जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ना सिर्फ देश के लिए जीवन समर्पित किया बल्कि समाज के हर तबके के लिये कार्य किया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि पटेल जी अभाव ग्रस्त परिस्थितियों में कठिन परिश्रम से प्राथमिक व उच्चशिक्षा प्राप्त कर बैरिस्टर बने। उन्होंने गुजरात के भीषण सूखाग्रस्त त्रासदी एवं क्रूर अंग्रेजी हुकूमत के जुल्मों से त्रस्त किसानों को संगठित कर उनके हक में जुझारू आंदोलन की नींव रखी। बताया कि बल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी के सानिध्य में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूदकर अपने शौर्य व बुद्धिमता का परिचय दिया

Read More »

अखंड भारत के शिल्पकार थे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल – पुलिस अधीक्षक

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस कार्यालय रायबरेली से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर इस शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय से हाफ मैराथन (05 किलोमीटर दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में जनपद के समस्त थाना/इकाई/शाखाओं में नियुक्त महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मौजूद क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता पुलिस कार्यालय रायबरेली से प्रारम्भ होकर शहर के राजघाट पर समाप्त हुई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अखंड भारत के शिल्पकार थे लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ।

Read More »

एकता दिवस पर एकता के महत्व को जानों, समझो और अपनाओ – अभय कुमार समैयार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गौतम कुमार जाना, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) ए के डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार और महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वपन कुमार मंडल सहित वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों आदि ने पुष्प अर्पित कर सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने एकता के महत्व को बताते हुए सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्र-निर्माण में समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

Read More »

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला

कानपुर। बर्रा-8 राम गोपाल चौराहा के पास पी एस पैलेस गेस्ट हाउस में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आदर्श नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रेम कांति सचान एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सचान के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। समाज में एकता और अखंडता कायम रखने का संकल्प लिया। वहीं महिलाओं ने जयंती के साथ-साथ डांडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

Read More »

गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या

⇒कमरे के अंदर चारपाई पर रक्त रंजित हालत में मिला शव
⇒फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस कर रही जांच
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के तुलसियापुर कस्बे में गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला घर पर अकेली थी। शनिवार शाम पति बेटी को लेकर अपनी ससुराल गया था। रविवार दोपहर वापस घर लौटे तो महिला का शव घर के अंदर चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटना की जानकारी जुटाई है। वही पुलिस हत्या की जांच कर रही है।
तुलसियापुर कस्बा निवासी ललित पासवान ने बताया कि उनकी पहली शादी 15 वर्ष पहले भीतरगांव के पासीखेड़ा गांव निवासी गीता के साथ हुई थी। जिससे एक 12 वर्षीय बेटी तमन्ना है। पत्नी गीता की मौत ग्यारह वर्ष पूर्व बीमारी से हो गई थी। बताया कि उस समय बेटी तमन्ना छोटी थी, इसलिए उन्होंने उसके पालन पोषण के लिए अपनी दूसरी शादी कानपुर देहात के सरवन खेड़ा भिलसी निवासी 35 वर्षीय सरोजनी के साथ पांच वर्ष पहले हुई थी। शनिवार शाम को वह अपनी 12 वर्षीय बेटी तमन्ना को लेकर भीतरगांव के पसीखेड़ा स्थित अपनी पहली ससुराल में गए थे। वहां से रविवार दोपहर घर वापस लौटे तो घर के बाहर उन्होंने बेटी को छोड़ा तो बेटी तमन्ना मां को आवाज लगाते हुए अंदर की ओर गई। तो घर के अंदर कमरे में पड़ी चारपाई पर मच्छर दानी के अंदर सरोजनी का रक्त रंजित हालत में शव पड़ा देख शोर मचाया तो शोर सुनकर पहुंचे ललित और पड़ोसियों ने चारपाई से खून बहता देख पुलिस को घटना की सूचना दी।

Read More »

केंद्र सरकार ने आईटी नियमों में किया संशोधन

राजीव रंजन नाग:  नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईटी (मध्यवर्ती दिशा निर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता) नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि जैसे बिचौलियों के लिए भारत के संविधान और देश के संप्रभु कानूनों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।
केन्द्र सरकार ने नियमों को भी अधिसूचित किया जिसके तहत वह उन शिकायतों के निवारण के लिए अपीलीय समितियों का गठन करेगी जो उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फैसलों के खिलाफ हो सकती हैं। आईटी मंत्रालय द्वारा जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, तीन सदस्यीय शिकायत अपील समिति (समितियों) का गठन तीन महीने में किया जाएगा। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संशोधित आईटी नियमों के बारे में बात की और शिकायत अपील समिति (जीएसी) की भूमिका के बारे में बताया।
मौजूदा आईटी नियमों में संशोधन की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताते हुए, चंद्रशेखर ने कहा कि भारत सरकार ने इस क्षेत्र में जवाबदेही और अंतराल को दूर करने के लिए नियम में बदलाव किए हैं। आगे जीएसी की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि इसका गठन उपभोक्ताओं की सहायता के लिए किया जाएगा और इसके आदेश बिचौलियों पर बाध्यकारी होंगे।

Read More »

BIG BREAKING: मोरबी में ब्रिज टूटा, 100 से अधिक लोग नदी में गिरे

अहमदाबाद। गुजरात राज्य के मोरबी जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मच्छु नदी पर बना यह केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मच्छु नदी पर केबल ब्रिज बना हुआ था जो आज अचानक टूट गया। जिस समय ब्रिज टूटा उस समय इस ब्रिज पर लगभग 400 से 500 लोग थे। 100 से अधिक लोग नदी में गिर गए हैं। कई लोगों के डूबने की आशंका है।
बताते चलें कि दीपवली के बाद गुजराती नए साल पर 7 माह तक मरम्मत कार्य चलने के बाद 5 दिन पहले ही इसे दोबारा खोला गया था। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों की निकालने की कोशिश की जा रही है।
इस हादसे के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की और बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।

Read More »

एनटीपीसी में कोयले का पर्याप्त भंडारण हैः जन सम्पर्क अधिकारी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। रेल यातायात बाधित होने के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना पर फिलहाल विद्युत उत्पादन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एनटीपीसी की आधिकारिक सूचना में बताया गया कि ऊंचाहार परियोजना के पास चार लाख मीट्रिक टन कोयले का भंडारण है।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में इस समय 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की यूनिट नंबर एक और दो तथा 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छह बंद चल रही। यह यूनिटें बिजली की मांग कम होने के कारण उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश पर बंद की गई। तीन बड़ी यूनिटों के बंद होने के कारण परियोजना में कोयले की खपत काफी कम है। इस समय करीब 12 हजार मीट्रिक टन कोयले की रोजाना खपत हो रही, जबकि सभी यूनिटों के चलने की दशा में रोज तीस हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती थी। बिहार में ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित होने के कारण एनटीपीसी में कोयले की किल्लत नहीं है।

Read More »