Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नहरों में टेल तक पानी पहुंचे और नहरों की सिल्ट सफाई समय से हो पूर्ण: धर्मपाल सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को टेल तक पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां एवं विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा की नहरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सर्व प्रथम मंत्री जी विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां के अन्तर्गत रेंवना रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहरों के दोनो तरफ खडी घास को साफ करने एवं यथोचित सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों में से हरिओम शुक्ला ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई व नहरों की पग दंडियों पर कुछ लोगों द्वारा खनन किया गया है जिस पर मंत्री जी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसकी जांच कराये और समय समय पर निरीक्षण भी करते रहे। तदोउपरान्त मंत्री जी कानपुर निचली गंगा के अन्तर्गत अकबरपुर रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यह रहवाहा लगभग 34 किलोमीटर लम्बा है और इसमें 130 क्यूसिक पानी प्रवाहित किया जाता है। इसमें जमा सिल्ट की सफाई हेतु लगभग 10 लाख की लागत आयेगीं। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहर के हैड पर करायी जा रही सिल्ट सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य को रोककर सिल्ट सफाई का कार्य टेल से प्रारम्भ करते हुए हैड तक किया जाये।

Read More »

विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसम्बर को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कानपुर देहात द्वारा 3 दिसम्बर 2018 को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन विकास भवन माती में प्राप्तः 10 बजे से किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से अपील की है कि ससमय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करें।

Read More »

किसानों की आय दोगुनी से अधिक कर समृद्धिशाली बनाना सरकार की प्राथमिकता में: जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष जनदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2018-19 कृषक मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गन्ना किसानों एवं प्रगतिशील कृषकों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। रबी किसान गोष्ठी प्रर्दशनी का फीता काटकर जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया एवं गोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ भी किया। जिलाधिकारी ने गोष्ठी में निर्देश दिये कि सभी समितियों में हर हाल में खाद उपलब्ध हो जाये जिससे कि किसानों को कोई परेशानी न उठाने पडे। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरो के लिए गौशाला बनाने के लिए कुछ रूपया मिल गया है मगर अभी रूपया और मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि हर गांव में पांच-चार लोग मिलकर एक गौशाला के रूप में गांव समाज की जमीन में बना ले जिससे कि फसलों को बचाया जा सके।  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान रबी अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए।

Read More »

कानपुर दिल्ली रेल मार्ग पर मरम्मत के कारण सड़क यातायात बन्द

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13 (अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नं0 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 2 दिसम्बर से 3 दिसम्बर 2018 को गेट नम्बर 94-बीप र सडक यातायात बन्द करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 91-सी तथा 92 सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

बमरौली में पशुओं के स्वास्थ के लिए लगाया गया शिविर

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के अंतर्गत बमरौली ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कमाल हाशमी के माध्यम से पशुओं के चिकित्सीय स्वास्थ के लिए लगाए गए शिविर में हजारों पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पशु पालक एवं पशु (जानवर) मौजूद रहे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज सैमुअल पाल एन0, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा0 सी0एस0 शर्मा, परियोजना अधिकारी प्रयागराज के0के0 सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचन्द साहू, स्वास्थ मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रमा यादव, युवा भाजपा नेता प्रयाग पि0व0 महानगर उपाध्यक्ष राबिन साहू एंव पशु चिकित्सक की सारी टीम मौके पर उपस्थित रही और लोगों को पशुओं के पालन पोषण कैसे किया जाए एवं जानवर (पशु) यह स्वस्थ कैसे रहें इसके बारे में पशु पालकों को जागरूक किया गया।

Read More »

कबूतर उड़ाकर हुआ मंडलीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बच्चे दिखायेंगे कौशल

बाँदा, प्रमोद दीक्षित। तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ गत दिवस हिंदू इंटर कॉलेज, अतर्रा के मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाँदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बेसिक स्कूलों से खेलों के दौरान उभरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने में सभी अध्यापकों व अधिकारियों से सहयोग करने करने का आह्वान करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत उड़ाकर एवं खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में मंडल के चार जिलों हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा और बांदा की प्रतिभागी टीमों ने घोष के साथ मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि सांसद भैरो प्रसाद मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत नरैनी की अध्यक्षा ओममणि वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक झाँसी जी0एस0 राजपूत एवं बीएसए बाँदा हरिश्चंद्र नाथ को सलामी दी। गत वर्ष की विजेता छात्रा रोशनी ने प्रज्ज्वलित मशाल लेकर खेल पथ की परिक्रमा की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों के सम्मुख बच्चों ने योग, जिम्नास्टिक, साड़ी नृत्य, राष्ट्रीय कव्वाली आदि आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

Read More »

अतिक्रमणों को हटाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सामाजिक जागृति संस्थान मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बघेल, उपाध्यक्ष डा. कमल कुमार एवं महासचिव राजा सिंह राना ने बैनीगंज, रामलीला मैदान, कमला बाजार, सासनी गेट आदि बाजारों में बढ़ रहे अतिक्रमणों को हटाने की मांग पालिका एवं पुलिस प्रशासन से की है।

 

Read More »

मिश्र फिर ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र को नगर पंचायत सादाबाद के चेयरमैन रविकान्त अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण कार्यों के लिये ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि भवतोष मिश्र को इससे पहले नगर पालिका परिषद हाथरस तथा मेंडू व मुरसान नगर पंचायत द्वारा भी ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया जा चुका है।

Read More »

सूरजपाल नेताजी बने जिलाध्यक्ष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह में महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय 23 वें राज्य स्तरीय रजत जयंती अधिवेशन में हाथरस की जिला एवं चारों तहसील की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर समाजसेवी सूरजपाल सिंह नेताजी को एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोयन से समाज के लोगों व शुभचिन्तकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
अधिवेशन में रमेश चंद्र नंद, राजेश सत्यम, डॉ. रवेन्द्र सिंह राजौरिया, सुनीता वर्मा, हरिओम नंद, सुभाष ठाकुर, रिंकू कुमार सविता,रमाशंकर सविता, सुरेशचन्द्र नंद, बाबूलाल सविता आदि लोगों ने बैज लगा कर स्वागत किया।

Read More »

चिकित्सा जगत में हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि

डा. गावर बने आईएमए उ.प्र. के कोषाध्यक्ष
चिकित्सकों व समर्थकों में हर्ष की लहर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चिकित्सकों के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडीकल एसोसियोशन (आईएमए) के सम्पन्न हुये वार्षिक सम्मेलन में आईएमए की प्रदेश कमेटी में किसी अहम पद पर हाथरस जिले से पहली बार जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. एस. के. राजू (गावर) को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया है और यह हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि है तथा डा. गावर के प्रदेश कोषाध्यक्ष चुने जाने से जिले भर के चिकित्सकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की उत्तर प्रदेश इकाई का वार्षिक सम्मेलन गत 24 व 25 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें आगामी वर्ष के पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया। लखनऊ के डा. ए. एम. खान ने अध्यक्ष, अलीगढ़ के डा. जयन्त शर्मा ने महासचिव तथा हाथरस के डा. एस. के. राजू ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया और मौके पर तीनों पदाधिकारियों को जहां शपथ दिलाई गईं वहीं उनका जोशीला स्वागत भी किया गया।

Read More »