हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह में महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय 23 वें राज्य स्तरीय रजत जयंती अधिवेशन में हाथरस की जिला एवं चारों तहसील की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर समाजसेवी सूरजपाल सिंह नेताजी को एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोयन से समाज के लोगों व शुभचिन्तकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
अधिवेशन में रमेश चंद्र नंद, राजेश सत्यम, डॉ. रवेन्द्र सिंह राजौरिया, सुनीता वर्मा, हरिओम नंद, सुभाष ठाकुर, रिंकू कुमार सविता,रमाशंकर सविता, सुरेशचन्द्र नंद, बाबूलाल सविता आदि लोगों ने बैज लगा कर स्वागत किया।