Saturday, November 2, 2024
Breaking News

भाजपा सरकार में सुविधा और स्वास्थ्य जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाया जा रहा है: अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। शुक्रवार को क्षेत्र के खोजनपुर गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए किसानों में किसान सम्मान निधि पत्र वितरित किया।
आयोजित चौपाल के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि भारत में विकास नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से लेकर शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। किसानों के हित को देखते हुए उनके खाते में सम्मान निधि भेजने के साथ ही खाद, बीज की उपलब्धता पर्याप्त की जा रही है, पूर्व की सरकारों में किसानों को खाद बीज के लिए आंदोलन करना पड़ता था। अब सुविधा और स्वास्थ्य जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक मिशन लेकर निकली है।

Read More »

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की मनाई गई जयंती

पीडीडीयू नगर; चन्दौली । स्वामी विवेकानंद की जयंती कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रकल्प विद्यार्थी सेवा के द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संघ के नगर प्रचारक पवन जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार कल भी प्रासंगिक थे आज भी हैं और कल भी रहेगें। उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह पूरी मानवता को केंद्र में रखकर कहा है। वे यह माना करते थे कि संपूर्ण राष्ट्र की पहचान निश्चित रूप से हिंदुत्व के पहचान के रूप में संलेषित किया जाता है। भारत जब भी अपने धर्म से अलग हुआ है तब तब उसे विखंडन का दंश झेलना पड़ा है लेकिन अब भारत मजबूत हुआ है और स्वामी जी का दिया हुआ नारा उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत एक मंत्र की तरह हो गया है।

Read More »

विशाल शोभा यात्रा निकाल कर श्री राम कथा का होगा शुभारम्भ

इटावा। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित श्री राम कथा में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यों से प्रेरित है। उपरोक्त जानकारी दिव्य प्रेम सेवा मिशन के मुख्य ट्रस्टी राघवेंद्र सिंह ने आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सन सिटी 22 ख्वाजा के पास दी उन्होंने आगे कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन एक अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थान है। समाज के सक्रिय सहयोग से सेवा करते हुए 650 कुष्ठ रोगियों के स्वस्थ बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि आज प्रेस वार्ता को रखने का मुख्य कारण एक यह भी है कि 12 जनवरी 1997 को हरिद्वार में चंडी घाट पर स्वयंसेवक डॉक्टर आशीष गौतम जी के द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की गई थी जहां उन्होंने टाट पट्टी पर बैठकर कुष्ठ रोगियों की सेवा की बाद में श्री राम कथा के आयोजनों से सहयोग मिलता गया और कुष्ठ रोगियों के लिए अस्पताल की स्थापना की गई।
उन्होंने आगे कहा कि 550 वर्ष की हिंदू धर्म लंबियों की साधना के उपरांत आज हम सबका सौभाग्य है जो अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है । 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली के लिये कर्मचारी संगठन देंगे धरना

कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, संरक्षक इंजीनियर ए एन दिवेदी तथा अरविन्द त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आफ़िसर एसोसिएशन, डॉ0 राम कुमार त्रिपाठी जिला अध्यक्ष विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफ़ेयर एसोसिएशन, जूनियर शिक्षक संघ ज़िलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ दिलीप सैनी, कर्मचारी कानपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बचाऊ सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रम विभाग कार्यालय जी टी रोड में पुरानी पेंशन बहाली के लिए बैठक आयोजित की।

Read More »

किआ ने नये फीचर्स के साथ बाजार में उतारी सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी नई सॉनेट

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। भारत की अग्रणी प्रीमियम कार निर्माता कम्पनी किआ (KIA) ने अपनी सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी नई सॉनेट को देश भर में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली विशेष प्रारंभिक कीमत पर पेश किया है। दिसम्बर 2023 में पेश किए गए, किआ के दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले इनोवेशन के इस नवीनतम संस्करण में 25 सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं, जिसमें 10 ऑटोनॉमस सुविधाओं वाला उत्कृष्ट एडैस और मजबूत 15 हाई-सेफ्टी विशेषताएं शामिल हैं। इस वाहन में 70 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं हैं, जैसे कि ‘फाइंड माइ कार विद एसवीएम’, जो सॉनेट को सबसे आरामदायक ड्राइव बनाने के लिए कार के आसपास का दृश्य प्रदान करता है और हिंग्लिश कमांड देता है।

Read More »

‘एक युद्ध- नशे के विरुद्ध’ अभियान चलाया जायेगा

कानपुर। उ0प्र0 बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ0 देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जनपद भ्रमण के दौरान शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोर दिया गया कि जनपद में बालश्रम को रोकने के लिए एक अभियान चलाया जाए तथा बालश्रम कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
जनपद में 12 जनवरी से 23 जनवरी के मध्य समस्त विद्यालयों में नशा न करने की शपथ दिलाई जाए, जिसमें जनपद स्तरीय, ब्लाक स्तरीय व ग्राम स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाए और प्रर्थना सभा में बच्चों को शपथ दिलाने के पश्चात उनकी जागरूकता हेतु जानकारी प्रदान की जाए। विद्यालयों के 100 मीटर परिधि में यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई धूम्रपान की दुकान न संचालित हो, यदि कोई दुकान संचालित करता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
विद्यालयों में प्रहरी क्लब बनाये जाए, जिसमें क्लासटीचर व क्लास के 4-5 बच्चों को सम्मिलित किया जाए, यदि कोई क्लास का बच्चा नशा करें तो उसकी जानकारी शीघ्र मिल सकें और उसकी रोकथाम की जा सकें।
जनपद में ‘एक युद्ध- नशे के विरुद्ध’ अभियान चलाया जाए, जागरूकता हेतु इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए।

Read More »

छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन भेंट किए गए

महराजगंज, रायबरेली। गुरुवार को न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू के छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन मुख्य अतिथि डॉ शशिकांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रश्मि शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया। सर्वप्रथम डॉ शशिकांत शर्मा एवं डॉ रश्मि शर्मा, प्राचार्य डॉ शिव ओम श्रीवास्तव, डी.एल.एड. प्राचार्य धीरेंद्र सिंह नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वंशिका की टीम ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को डिजिटल इंडिया व डिजी शक्ति से जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2023 में इस योजना की शुरुआत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के नाम से किया था। इस योजना में उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से परास्नातक उपाधि प्राप्त करने वाले 12 छात्रों को टैबलेट प्रदान किया गया ।

Read More »

आलाधिकारियों ने गोकना घाट पर व्यवस्था के संबंध में बैठक की

ऊंचाहार, रायबरेली। मकर संक्रांति स्नान पर्व एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी व कोतवाली प्रभारी ने गोकना घाट पर व्यवस्था के संबंध में बैठक लिया तथा पेयजल, नाविक, सड़क, प्रकाश व्यवस्था, खोया पाया केंद्र की व्यवस्था ,साफ-सफाई की व्यवस्था के विषय में आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मेला व प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जानी चाहिए। आदर्श कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार ने पुलिस बल के साथ अच्छे प्रबंधन की बात कही । खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने स्वच्छता, पर्यावरण और अन्य बिंदुओं पर अच्छे से कार्य करवाने की बात कही।
उक्त अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव/मुख्य पुजारी पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने मकर संक्रांति पर्व एवं प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या को लेकर बताया कि दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली होने के कारण स्नान व दर्शन मेला में पहुंचने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए तैयारी की जा रही। जिले के डलमऊ घाट के बाद ऐतिहासिक गोकना घाट पर सर्वाधिक लोग गंगा स्नान करते हैं। जहां अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, जिलों के साथ जगदीश पुर, जायस, फुरसत गंज, नसीराबाद, छतोह, डीह, परसदेपुर, सलोन, जगतपुर आदि इलाकों से लाखों लोग विभिन्न साधनों से पहुंचते हैं।

Read More »

निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों एवं परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उच्च शिक्षा विभाग के निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों एवं परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय-सहारनपुर, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय-अलीगढ़, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय-आजमगढ़ का कार्य 31 जनवरी, 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जननायक चन्द्रशेखर बलिया विश्वविद्यालय-बलिया के कार्य में प्रगति लायी जाये और सभी निर्माण कार्यों को 31 मार्च, 2024 तक पूर्ण कराया जाये।
उन्होंने कहा कि प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय-प्रयागराज के पुनरीक्षित आगणन की आईआईटी से वेटिंग का कार्य समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा कराया जाये, ताकि पुनरीक्षित आगणन को स्वीकृति प्रदान की जा सके।

Read More »

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने राम मिलन शर्मा

रायबरेली। पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग दो दशक से जनपद में सक्रिय रूप से राम मिलन शर्मा जो कई अखबारों एवं कई संगठनों में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन के द्वारा उन्हें रायबरेली जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिस पर नगर के लोगों ने और साथियों ने खुशी जाहिर की और लालगंज नगर के मेन रोड महावीर होटल में शुभचिंतकों ने माला पहना कर बधाई दी और खुशी जाहिर की।
इस मौके पर राम मिलन शर्मा ने कहा कि संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है और जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पूरी लगन और जिम्मेदारी से सेवा करूंगा और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

Read More »