Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने राम मिलन शर्मा

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने राम मिलन शर्मा

रायबरेली। पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग दो दशक से जनपद में सक्रिय रूप से राम मिलन शर्मा जो कई अखबारों एवं कई संगठनों में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन के द्वारा उन्हें रायबरेली जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिस पर नगर के लोगों ने और साथियों ने खुशी जाहिर की और लालगंज नगर के मेन रोड महावीर होटल में शुभचिंतकों ने माला पहना कर बधाई दी और खुशी जाहिर की।
इस मौके पर राम मिलन शर्मा ने कहा कि संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है और जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पूरी लगन और जिम्मेदारी से सेवा करूंगा और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।इस मौके पर रवि शंकर प्रजापति, मनीष प्रजापति, जितेंद्र सविता, मनीष गोस्वामी, विन्देश प्रजापति, पंकज साहू, अनिल कुमार गुप्ता और धर्मेंद्र प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।