Saturday, November 2, 2024
Breaking News

विद्यार्थी परिषद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से कराया अवगत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर सहमंत्री रोहित कटारा एवं मुनेंद्र यादव सुहागनगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं व अव्यवस्थाओं के संबंध में डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के सहमंत्री रोहित कटारा ने कहा कि जिले में शैक्षिक वातावरण दूषित हो गया है। शिक्षा विभाग को कई बार ज्ञापन के माध्यम से एवं मौखिक रूप से प्रतिनिधि मण्डल कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया से मिले। लेकिन बात खानापूर्ति तक ही सीमित रहती है। जिले में सरकारी शिक्षकों द्वारा अनाधिकृत रूप से कोचिंग चलाई जा रही हैं। कोचिंग सेंटरों के बाहर भी अनाधिकृत रूप से बाहरी लोग माहौल बिगाड़ते हैं। कोचिंग सेंटर पंजीकरण कराने के बाद नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सरकारी शिक्षा (बेसिक, माध्यमिक, महाविद्यालय) के शिक्षक भी बड़ी मात्रा में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। ऐसे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये।

Read More »

फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण के सुहागनगर में एक फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जनपद हाथरस क्षेत्र के सादाबाद स्थित गांव भूसा निवासी 26 वर्षीय वीरबहादुर पुत्र राजवीर सुहागनगर स्थित एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता था। जो कि आॅफिस के ऊपर बने कमरे में ही कुछ दिनों से रह रहा था। आज सुबह आॅफिस खुलने के दौरान वह नीचे नही आया तो रमेश नामक कर्मचारी उसको बुलाने के लिए उसके कमरे में गया तो उसकी चीख निकल गयी। क्यो कि अन्दर वीर बहादुर का शव फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी होने पर कम्पनी के अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये।

Read More »

सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत हो गयी। घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सड़क हादसें में हुई शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुचे।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव काॅसीकला निवासी 28 वर्षीय हरेल्दं्र सिंह पुत्र गंगासिंह नगर के थाना उत्तर क्षेत्र इन्द्राकालौनी निवासी शेरसिंह राजपूत एड0 के मकान में किराये पर रहता था। जो कि एका के गांव गंगी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। रोजना की तहर गुरूवार की सुबह बाइक संख्या यूपी एके 2522 पर सवार होकर विद्यालय पढ़ाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान कोटला -फरिहा मार्ग पर तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने उसको रौद दिया। जिससे शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही शिक्षक संध की अध्यक्ष कल्पना राजौरिया के साथ शहर गांव के दर्जनो सरकारी शिक्षक विभाग के अधिकारी परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुच गये।

Read More »

फौजी ने पुलिस पर दाॅत तोडने का लगाया आरोप

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के ढ़कपुरा हाल निवासी शिकोहाबाद सुभाष चैराहा फौजी ने रामगढ़ थाने में जमीन पर कब्जा होने के विरोध में हंगामा किया। पुलिस की माने तो उसने पुलिस के साथ मारपीट की हैं। वही फौजी अपने को निर्दाेष बताते हुए पुलिस द्वारा मारपीट करते हुए दाॅत तोडने की बात कही। फिलहाल उसका डाक्टरी परीक्षण कराते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव ढ़कपुरा हाल निवासी शिकोहाबाद के सुभाषा चैराहा निवासी कमलेश यादव पुत्र राजवीर फौजी को कि इस समय आसाम के जौरादार में आर्मी में तैनात है। उसकी पत्नी नीलम पाल के नाम थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई संाती रोड पर दस वर्ष पुरानी जमीन है। जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चहाते है। विगत कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते विगत माह छुट्टी लेकर वह यहाॅ आया हुआ था। कई दिन से थाने के चक्कर काट रहा था। दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसने थाने जाकर शिकायत की।

Read More »

हर बूथ पर मनाया जायेगा अटल जी का जन्मदिवस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह की अध्यक्षता में पीडी जैन ग्राउण्ड में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को हर बूथ पर मनाने की योजना पर बल दिया गया।
भवानी सिंह ने बताया कि हम लोग श्री वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सभी बूथों पर मनायेंगे तथा हर बूथ के कार्यकर्ता को उनके बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र शर्मा द्वारा पूछे गये एक सवाल के जबाव में कहा कि अगर कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता काम करना चाहता है और उसे संगठन मौका नहीं दे रहा है उसकी सूची मुझे सौंपे। मैं उनको संगठन में समाहित करूंगा और हर व्यक्ति को काम करने का मौका दिया जायेगा। विस्तारक लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि हर मंडल में मीटिंग ली गयी है। सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी हर बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचायी जायेगी। उदयप्रताप सिंह राणा ने भी कार्यक्रम की जानकारी दी।

Read More »

मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सर्दी बडते ही पुलिस सोने लगी गहरी नीद, थाने के समीप चोरो ने एक मोबाइल की दुकान का ताला चटकाकर लाखों की नगदी सामान चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी ने चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते नजर आ रहे है।
थाना उत्तर क्षेत्र के लाजपतकुज निवासी प्रवीन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 सीयाराम गुप्ता की थाना उत्तर के पास ही सैमसंग कम्पनी के मोबाइल की दुकान है। रात्रि में दुकान को बन्द कर दुकान स्वामी अपने घर गया था। मध्यरात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला चटका कर उसके रखी लगभग छः लाख रूपये की नगदी, लगभग 50 से 70 मोबाइल जिनकी कीमत नौ से 15 हजार के मोबाइल चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह दुकान खोलने के दौरान हो सकी। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुची थाना प्रभारी लोकेश भाटी पुलिस टीम द्वारा दुकान में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसके में चोर चोरी करते हुए दिखायी दे रहा है।

Read More »

ऐसे कैसे पूरा होगा शहर का स्वच्छता अभियान

⇒नहीं हट रहे कई स्थानों पर लगे गंदगी के ढेर
⇒मेयर नूतन राठौर पर टिकी हैं अब लोगों की उम्मीदें
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। बेशक नगर निगम मेयर ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया है पर उनके कमान संभालने के बाद भी कई स्थानों पर गंदगी के ढेर अभी बाकी हैं, जिस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह गंदगी के ढेर जब तक हटना शुरू नहीं होंगे तब तक यह स्वच्छता का अभियान रंग नहीं लायेगा। अब लोगों की उम्मीद है नव निर्वाचित मेयर इस ओर जरूर ध्यान देंगी?
बताते चलें कि शहर के होटल मोनार्क के सामने दूसरी ओर, होटल गर्ग के सामने दूसरी ओर सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं, जो कि रोज लगे रहते हैं, इन्हें हटवाने के लिये कई बार यहां के लोगों द्वारा कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। नगर निगम में भी शिकायत की गई थी पर ध्यान नहीं दिया गया। अब इस गंदगी के ढेर के कारण ही कई तरह की बीमारियां पनप रही हैं। 

Read More »

नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्टी 31 को

औरंगाबादःबुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। यहां कान्ता कुज में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की रात्रि को एक काव्य गोष्टी का आयोजन नवनीत गर्ग के संयोजन में आहुत होगा। जिसमें कमल भारद्वाज, राजेन्द्र राज, ख्याली राम खुशहाल, बाबा बुलन्दशहरी, राजेश गोयल, बांके लाल, आदि कवि भाग लेंगे।

Read More »

इटावाः नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

इटावाः राहुल तिवारी। थाना इकदिल क्षेत्र ग्राम पिलखर नहर आराजी जादौपुर के पुल के नीचे सुबह करीब ग्राम वासियों ने इकदिल थाना सूचना दी कि अज्ञात युवक का शव उम्र करीब 40 वर्ष पुल के नीचे पड़ा हुआ है। गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। 100 नंबर सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को नहर के किनारे निकाला गया।
थानाध्यक्ष इकदिल मुकेश कुमार सिंह को 100 नंबर पुलिस तत्काल सूचना दी फिर भी थाना इकदिल पुलिस दो घण्टे बाद पहुंची। जब आलाधिकारियों का फोन थानाध्यक्ष इकदिल पर पहुंचा तब मुकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे शव का फोरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह पर भिजवाया गया जबकि थाना इकदिल पुलिस 8 दिसम्बर को चांदनपुर बम्बे की पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव मिला था और इससे पहले चार माह पूर्व एक सिर कटी अर्धनग्न महिला का भी शव मिला था। इसके बावजूद भी इकदिल कस्बा इंचार्ज और थानाध्यक्ष अभी तक किसी भी शव का शिनाख्त नहीं कर पाये। तीन बार घटना होने के बावजूद भी इकदिल पुलिस सोयी हुई है। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है जबकि इकदिल थानाध्यक्ष मिस कनेक्ट पर थानाध्यक्ष बने हुये हैं। मुख्यमंत्री व डीजीपी का आदेश जारी हुआ था कि कोई भी थानाध्यक्ष को चार्ज नहीं दिया जाएगा।

Read More »

सवा लाख से एक लड़ावाँ ताँ गोविंद सिंह नाम धरावाँ

चिड़ियाँ नाल मैं बाज लड़ावाँ
गिदरां नुं मैं शेर बनावाँ
सवा लाख से एक लड़ावाँ
ताँ गोविंद सिंह नाम धरावाँ
सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह द्वारा 17 वीं शताब्दी में कहे गए ये शब्द आज भी सुनने या पढ़ने वाले की आत्मा को चीरते हुए उसके शरीर में एक अद्भुत शक्ति का संचार करते हैं।
ये केवल शब्द नहीं हैं, शक्ति का पुंज है, एक आग है अन्याय के विरुद्ध, अत्याचार के विरुद्ध, भय के विरुद्ध, शक्ति के दुरुपयोग के विरुद्ध, निहत्थे और बेबसों पर होने वाले जुल्म के विरुद्ध।
कल्पना कीजिए उस आत्मविश्वास की जो एक चिडिया को बाज से लड़ा सकता है, उस विश्वास की जो गीदड़ को शेर बना सकता है, उस भरोसे की जिसमें एक अकेला सवा लाख से जीत सकता है। और हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जो कहा वो करके भी दिखाया।
मुगलों के जुल्म और अत्याचारों से टूट चुके भारत में एक नई शक्ति का संचार करने के लिए उन्होंने 1699 में बैसाखी के दिन आनन्दपुर साहिब में एक सभा का आयोजन किया। हजारों की इस सभा में हाथ में नंगी तलवार लिए भीड़ को ललकारा, इस सभा में कौन है जो मुझे अपना शीश देगा?
गुरु जी के ये शब्द सुनकर पूरी सभा में से जो पांच लोग अपने भीतर हौसला लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए आगे आए इन्हें गुरु गोविंद सिंह जी ने पंज प्यारे का नाम देकर खालसा पंथ की स्थापना की और नारा दिया वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह।

Read More »