Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भाविप ब्रजप्रांत की भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद ब्रजप्रांत की प्रांत स्तरीय अभ्युदय भारत जानो प्रतियोगिता उत्कर्ष शाखा फिरोजाबाद के सानिध्य में देहली पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में ब्रज प्रांत से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी जिलों से 32 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय वित्त सचिव सीए प्रवीन गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग, प्रांतीय महासचिव सोमदेव सारस्वत, प्रांतीय वित्त सचिव धर्म गोपाल मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा, कार्यक्रम संयोजक अमित मित्तल, देहली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव दुबे द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। भारत जानों प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिमा में भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, खेल, राजनीति अन्य विषयों पर अनेक रोचक प्रश्न पुछे गए। जिसका उत्तर प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत ही उत्साह के साथ दिया गया। प्रतियोगिता आठ चरणों में पूर्ण हुई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्य शाखा आगरा, द्वितीय मयन शाखा, मैनपुरी एवं तृतीय स्थान विवेकानंद शाखा आगरा रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर समर्पण शाखा आगरा, द्वितीय पर संकल्प शाखा आगरा, तृतीय स्थान पर संस्कार शाखा आगरा रही।

Read More »

जिला अधिकारी ने जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर दिया जोर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति व विशेष संचारी रोग नियंत्रण की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करें और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुचाऐं। उन्होने संस्थागत प्रसव कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में पहले से भी कम प्रसव होने व जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की खराब प्रगति के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की भी प्रगति खराब पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन रोकेने के साथ स्पष्टीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होने सभी मुख्य चिकित्साधीक्षकांे व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के बाहर घूम रहे ऐसे दलाल जो डिलीवरी केस व मरीजो को प्राइवेट अस्पतालों की राह दिखाते हैं। उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाऐं। उन्होने समीक्षा में प्राप्त फीडबैक में पाया कि फोन करने के उपरांत समय से एम्बुलेंस डिलिवरी को लेने नही पहुचती है और एमओआईसी सिरसागंज ने बताया कि दिए गए पोइंटों पर एम्बुलंस खडी न होकर अनाधिकृत रूप से दूसरी जगह पाई जाती है।

Read More »

खाटू श्याम पदयात्रा का नगर आगमन पर कया गया भव्य स्वागत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। खाटू श्याम परिवार समिति के तत्वाधान में गुवाहाटी (आसाम) से चलकर खाटू धाम (राजस्थान.) को जाने वाली लगभग 2300 किमी. की एक विशाल पदयात्रा का रविवार को देर शाम नगर में आगमन हुआ। जिसमें बाबा श्याम का सुंदर रथ व पदयात्रियों का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। यात्रा को नगर भ्रमण कराते हुए छदामी लाल जैन मन्दिर पर अस्थाई पड़ाव हुआ। वहीं विख्यात भजन गायकों द्वारा संगीतमय भजन संध्या का अयोजन किया गया। जिसमें भावपूर्ण भजनों से बाबा श्याम को रिझाया गया। सोमवार को खाूट श्याम पदयात्रा टूंडला के लिए रवाना हो गई।

Read More »

अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सचिव रामप्रकाश बघेल ने रामलीला परिसर मे हुए भीषण अग्निकांड पर रोष प्रकट किया है। साथ ही प्रशासन से 54 दुकानदारों को मुआवजा दिए जाने एवं अग्निकांड की जांच कराने की मांग की है।
रामप्रकाश बघेल ने कहा कि रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में 54 दुकाने जलकर स्वाह हो गई है। इस अग्निकांड को देवीय आपदा घोषित कराने के साथ ही पीड़ित दुकानदारों को सशर्त पुर्नवसित कराएं जाने हेतु शासन-प्रशासन से पांच-पांच लाख रू. की मुआवजा दिये जाने की मांग की है। साथ ही इस प्रकरण की जांच कराने की मांग भी उठाई है।

Read More »

चोरी के माल सहित पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। थाना गोविंद नगर पुलिस द्वारा रिलायंस स्मार्ट बाजार (शापिंग माल) में चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल व घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा कार भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह एक सु संगठित गैंग है, ये सभी लोग विभिन्न जनपदों में रिलाइन्स के स्मार्ट बाजार (शापिंग माल) में जाकर सामान चोरी करते है तथा घटना में गाड़ी अर्टिका का प्रयोग करते है। गाड़ी की नम्बर प्लेट हटा देते हैं ताकि इन लोगों की नम्बर प्लेट से शिनाख्त नहीं हो सके। इन लोगों द्वारा लगातार भिन्न भिन्न जनपदों में लगातार रिलाइंस के स्मार्ट बाजार को चिन्हित करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

Read More »

मुख्य सचिव ने ई खसरा पड़ताल का कार्य पूरा होने पर अधिकारियों को दी बधाई

JAN SAAMNA DESK: लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बैठक में प्रदेश में ई-खसरा पड़ताल का कार्य पूरा होने की जानकारी दिए जाने पर संबंधित सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह बदलते हुए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। इस कार्य को पूरा करने का श्रेय सभी अधिकारियों व स्थानीय स्तर पर कार्य करने को जाता है।
बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में खरीफ 2023 अन्तर्गत भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी एग्री स्टैक योजना में ई-खसरा पड़ताल का कार्यकम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया। योजना प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में संचालित की गयी। योजनान्तर्गत प्रदेश के 21 जनपदों में शत प्रतिशत गाटों एवं 54 जनपदों के 10-10 गांवों के गाटों का सर्वे किया गया है। योजना में कृषि विभाग के 2886, राजस्व विभाग के 6462, पंचायत विभाग के 7124, कुल 17316 कर्मचारियों द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से 1,15,89,645 गाटों के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Read More »

बिना प्रेरणा एप अपलोड किए कोई भी रिपोर्ट मान्य नहीं होगीः जिलाधिकारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। प्रेरणा एप को लेकर जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देश जारी किए है जिसमें उनसे हर विद्यालय के निरीक्षण की रिपोर्ट एप के जरिए ही अपलोड करनी होगी। इसके बिना कोई भी रिपोर्ट मानी नहीं जाएगी। निरीक्षण आख्या प्रेरणा एप पर अपलोड किए जाने के बाद ही मान्य होगी। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर विकास खंड मथुरा, प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुरा विकास खंड मथुरा, न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद, प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद द्वितीय विकास खंड मथुरा तथा प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन मथुरा तथा स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवक्त्ता तथा अन्य विषयक की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग में प्रेरणा एप के प्रयोग के लिए अनिवार्यता बढ़ती जा रही है। शिक्षकों को अपनी मौजूदगी के लिए हर हाल में अब इस एप की मदद लेनी पड़ रही है। नई व्यवस्था में हाजिरी से लेकर निरीक्षण तक सब कुछ प्रेरणा एप के जरिए अपलोड करना है। बिना अपलोड किए कोई भी रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट स्कूल औरंगाबाद विकास खंड मथुरा का निरीक्षण प्रेरणा एप के माध्यम से किया। उन्होंने विद्यालय में भौतिक व शैक्षणिक स्तर को जांचा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वहां शैक्षणिक स्तर की जांच करते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा के संबंध में न केवल अध्यापकों से जानकारी ली बल्कि बच्चों से भी जानकारी ली व उनसे अंग्रेजी, गणित व हिंदी आदि विषयों पर सवाल पूछ कर उनके शैक्षणिक स्तर भी जांचा।

Read More »

मुख्य सचिव ने केसीसी अभियान को सफल बनाने के संबंध में बैठक की

JAN SAAMNA DESK: लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में घर-घर केसीसी अभियान को सफल बनाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित कराने के लिये दिनांक 1 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक घर-घर केसीसी अभियान चलाया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से न्यूनतम दर पर किसानों को ऋण दिया जाता है और समय पर अदायगी पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। अभियान के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड से सभी किसानों को कवर किया जाये। विशेष तौर पर जिन पीएम किसान लाभार्थियों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, उनसे संपर्क स्थापित किया जाये, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे बताते हुये किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाया जाये।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित कराने की प्रक्रिया सरल होनी चाहिये। बैंक द्वारा छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायें। अभियान को सफल बनाने के लिये बैंक, पंचायत व जिला प्रशासन मिलकर कार्य करें, इसमें कृषि विभाग का भी सहयोग लिया जाये।

Read More »

अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के नीचे दबने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

बिंदकी/फतेहपुर। सामान लादकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे बाइक सवार एक व्यक्ति की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा और मौके पर भीड़ लगी रही। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने जेसीबी द्वारा ट्रक को सीधा कराया और मृतक के शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में लगभग 3 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा कस्बे के निकट गैस एजेंसी के पास जोनिहा से बिंदकी की ओर कागज के रोल लादकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक के नीचे बाइक सवार अब्दुल उम्र 30 वर्ष पुत्र सफीउल्लाह खान निवासी ग्राम गुलौली थाना कालपी जनपद जालौन दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने जेसीबी द्वारा ट्रक को हटाकर शव को बाहर निकाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अब्दुल हार्वेस्टर मशीन मलिक था और पास में ही उसकी हार्वेस्टर मशीन धान की कटाई कर रही थी।

Read More »

परंपराओं के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ

खजुहा/फतेहपुर। ऐतिहासिक खजुहा कस्बे की रामलीला बिंदकी तहसील के अंतर्गत राम जानकी पंचायती ठाकुर द्वारा से संचालित होती है। रविवार की शाम को विशाल शोभायात्रा निकली जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का दल में लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, हनुमान, सुग्रीव, अंगद जामवंत, नल, नील और केसरी आदि के झांकियों के साथ दूसरी ओर अहंकारी रावण दल से मेघनाथ, कुंभकरण, खरदूषण सहित रावण दल की सेना रही। शोभायात्रा निकासी का शुभारंभ मर्यादा राम लक्ष्मण की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। यह मेला 10 दिन तक होती है। रामलीला का शुभारंभ दशहरे के दिन से होता है जब पूरे भारत में दशहरे को रावण का वध होता है तब इस कस्बे में दशहरे के दिन गणेश पूजन से रामलीला का शुभारंभ होता है। आपको बताते चले की रामलीला के पहले दिन गणेश पूजन दूसरे दिन कैकेई वरदान, तीसरे दिन राम वन गमन, चौथे दिन सीता हरण, पांचवें दिन सीता की खोज में निकले मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा बालि का वध, छठवें दिन चूड़ामणि लीला, सातवें दिन राम और रावण के स्वरूपों की निकासी के साथ आठवें दिन राम और रावण के बीच युद्ध की लीला संपन्न होती है। राम और रावण के युद्ध की लीला के बीच लक्ष्मण शक्ति इस मेले का मुख्य आकर्षण होती है। कहा जाता है इस मेले में लक्ष्मण शक्ति वास्तव में लगती है।

Read More »