Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दीपावली पर घर व दुकानों की सजावट के लिए सज गया बाजार

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही सजावट के सामन की दुकानों भी गुलजार दिखाई दी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी प्रसन्न दिखाई दिए। सजावटी झालर से लेकर आर्टीफिशन फूल, गुलदस्तें व पौधे की खरीददारी बढ़ गई है। वहीं गुजराती बंदनवार, गणेश व राधाकृष्ण की फोटो वाली बंदनवार लोगों को पंसद आ रही है।
दीपावली के कुछ ही दिन शेष रह गए। लोगों ने घरो और दुकानों को सजाने के लिए आर्टीफिशल फूल एवं गुलदस्तें आदि सजावटी सामानों की खरीददारी कर रहे है। वहीं सजाने के लिए फ्लेटिंग कैडल अलग-अलग रंगों में बिक रही। जो कि आकर्षण रूप देने के साथ दीपावली के त्यौहार को महकाएगी। इसके अलावा दरवाजों को सजाने के लिए लक्ष्मी गणेश व शुभ लाभ वाली बंटनवार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Read More »

डलमऊ मेले की तैयारियों का डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया

रायबरेली। आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को निर्देश देते हुए कहा कि डलमऊ मेले में लोगों की सुविधा के लिए अभी से तैयारी पूरी करा ली जाए। लोगों के स्नान करने के स्थान पर गंगा नदी में बेरीकेटिंग करा ली जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया जाए। महिला और पुरुष शौचालय का निर्माण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। वाहनों के खड़े होने के स्थान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल को दुरुस्त करा लिया जाए और नियमित कतारों में ही वाहनों को खड़ा करने का निर्देश दिया जाए।

Read More »

सफाई कर्मचारियों ने दी कामबंद हडताल की चेतावनी

सासनी, हाथरस। कस्बा में सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले सफाई कर्मचारियों ने एक आवश्यक बैठक आहूत कर बच्चा पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद हडताल शुरू कर दी है।
मंगलवार को सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार बाल्मीकी केे नेतृत्व में काम बंद हडताल का अल्टीमेटम दे रहे सफाई कर्मचारियों का अरोप था कि ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उनकी किसी भी मांग को मंजूर नहीं किया गया है। ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष की हठधर्मी और मनमानी के कारण सफाई कर्मचारी काफी परेशानियों से गुजर रहे है। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का जब तक निस्तारण नहीं किया गया तब तक चौन से नहीं बैठेंगे और सफाई कर्मचारी कामबंद हडताल शुरू कर देंगे।

Read More »

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर एक विचार गोष्ठी तहसील कैम्प कार्यालय पर हरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार आतिश सोलंकी के संचालन में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने कहा कि नशे को देश से भगाना ही कैंसर को जड़ से मिटाने में सबसे महत्वपूर्ण है। समाज में तमाम प्रकार के नशे जो लोग कर रहे हैं वह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही घातक है। सभी को नशे की लत से दूर रहना चाहिए अन्यथा कैंसर जैसी आदि बीमारियों के शिकार होते रहेंगे।
अध्यक्षीय वक्तव्य में समाजसेवी हरपाल सिंह यादव ने कहा कि युवा समाज का दर्पण होता है साथ ही देश के निर्माण में अहम भूमिका होती है। इसलिए युवाओं को नशे की तरफ नहीं जाना चाहिए ।

Read More »

एनटीपीसी को विश्वस्तरीय बनाने हेतु और अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करेंः मनदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने एनटीपीसी की 48 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान को रेखांकित किया।
परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने के लिये और अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करें और सत्यनिष्ठा व समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संबोधन को सुना तथा उससे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
एनटीपीसी स्थापना दिवस की संध्या को यादगार बनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविख्यात कवि डॉ. हरि ओम पवार, श्रृंगार कवयित्री शशि श्रेया, गीतकार सुदीप भोला, हास्य एवं व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी व लाफ्टर चैलेंज शो चैम्पियन प्रताप फौजदार ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

Read More »

विद्युत उत्पादन के साथ, गाँवों के बुनियादी ढाँचे को भी विकसित कर रही है एनटीपीसी परियोजना

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम है, जिसकी ऊंचाहार परियोजना कार्य के निष्पादन में उत्कृष्ट, पर्यावरण संरक्षण, राख का सदुपयोग, नैगम सामाजिक दायित्व एवं अन्य क्षेत्रों में लगातार नए रिकार्ड स्थापित कर रही है।
देश की महारत्न विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी परिवार में विगत 13 फरवरी 1992 को शामिल होने के बादऊंचाहार परियोजना ने गुणवत्ता पूर्ण विद्युत उत्पादन करके एनटीपीसी कम्पनी के श्रेष्ठतम विद्युत परि योजनाओं में अपना स्थान बनाया है।
एनटीपीसी की जनसम्पर्क अधिकारी कोमल शर्मा और अज्ञाशरण सिंह ने बताया कि 7 नवम्बर को ऊंचाहार परियोजना अपना स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मना रही है, पूर्व संध्या से ही सभी कर्मचारी एक-दूसरे का मुंह मीठा कर रहे हैं और विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। एनटीपीसी ऊंचाहार के स्थापना दिवस पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने परियोजना के उत्थान में निरंतर योगदान देने वाले यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा सभी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और सभी को शुभ कामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट की पांच इकाई तथा 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की एक इकाई स्थापित है। इस तरह ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।
राख सदुपयोग के मामले में ऊंचाहार परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2020- 2021 में 166 प्रतिशत 2021-2022 में 160 प्रतिशत राख का उपयोग करके शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है।

Read More »

ब्राह्मण महासभा ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ब्राह्मण महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हटाए जाने की मांग की है।
सोमवार को ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में कलैक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा है जनपद में 200 से ज्यादा अवैध अस्पताल व पैथोलॉजी का संचालन सीएमओ की मिली भगत से हो रहा है। आए दिन अवैध अस्पतालों में कई मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक उन अस्पताल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

Read More »

उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर उ.प्र. सरकार के प्रदेश सचिव के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी अरविंद शुक्ला को सौंपा गया। जिसमें उ.प्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 को वापस लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियिम 1982 को पुनर्स्थापित करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, मानदेरू व आउटसोर्सिग नियुक्तियों तथा जन शिक्षा व्यवस्था में निजीकरण पर तत्काल रोक लगाते हुए माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करने की मांग की।

Read More »

व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। एसपी सिटी ने व्यापारियों को उनकी मांगों पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन दिया।
सोमवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें धनतेरस, दीपावली पर सदर बाजार एवं अन्य घने बाजारों में चार पहिया वाहन, ठेले, ई-रिक्शा पर मुख्य बाजारों में सुबह 9 से लेकर रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंध रखा जाए। धनतेरस पर सराफा की दुकानों के आसपास पुलिस व्यवस्था रात्रि तक दुरुस्त रखी जाए। त्योहारों पर रात्रि कालीन विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रखी जाए। खाद विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा सर्वे छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए। बाजारों में नगर निगम द्वारा साफ सफाई एवं त्योहार पर रंगोली की व्यवस्था कराई जाए।

Read More »

खनन माफिआयों को चिन्हित कर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए-डीएम

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में अवैध खनन व परिवहन एवं बालू के अवैध स्टोरेज पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खनन व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, आदि के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित कर कडे़ निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन व परिवहन एवं बालू के अवैध स्टोरेज पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अवैध खनन के साथ दूसरे जनपदों से आने वाली गिटटी मौरम बालू आदि के अवैध परिवहन कोे रोकने के लिए जनपद के एंट्री पाइंट को चिन्हित कर जहां से अवैध रूप से गिटटी मौरम लेकर ट्रक प्रवेश करते है। उन स्थलों को चिन्हित कर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों को गम्भीरता से देखा जाए और इनके चालान किए जाए।

Read More »