फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध उत्तर प्रदेश जनपद इकाई द्वारा कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन नगर के पालीवाल आडोटियोरिम में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मन्त्री ओमपाल जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को अपने कर्तव्य के लिए हमेशा सजग रहने को कहा। वही कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदाननद यादव ने शिक्षकों को समय से स्कूल पहुचने की बात मुख्य रूप से कही।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई द्वारा आज नगर के गांॅधी पार्क स्थित पालीवाल हाॅल में कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्टी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह सगठन मंन्त्री ओमपाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को अपने छात्र अपने सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करते रहना चाहिये कर्तव्यबोध की उच्च स्तार तक पहुचाने का कार्य करता है। जिस शिक्षक का पढ़ाया हुआ छात्र जब उच्च अधिकारी बनकर उसके सम्मुख खड़ा हो तो शिक्षक का सीना चैड़ा हो जाता है। जैसे किसान द्वारा लगाया पेड़ जब फल देता है तो किसान उसके फल में किसी को पत्थर मारने नहीं देता। सम्हलकर तोड़ने के लिए कहता है। आप लोगों को अपने कर्तव्य से जी नहीं चुराना चाहिये। आप की कड़ी मेहनत से ही छात्र का भविष्य बनता है। वही जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों को समय से स्कूल पहुचाना होगा। तभी स्कूल का वातावरण सही हो सकता है। अधिंकाश शिक्षकों की बाइक चैंकिग के समय ही खराब होती है। जो एक मानने में भद्दा लगता है। क्योंकि हर किसी का बहाना बाइक खराब होना एक आम बात हो गई है। परिवार में एकजुटिता होगी तभी परिवार खुश रहता है। प्यार जहां होता है वही परिवार होता है। अधिकाश सूचने को मिलता है कि उस शिक्षिका का विवाद दूसरी शिक्षिका से हो गया, शिक्षक की विवाद शिक्षक से हो गया।
प्रजापिता ब्रहा्रबाबा की मनायी 49वीं पुण्यतिथि
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का जन्म 1876 में सिन्द हैदराबाद के एक कृपलानी परिवार में हुआ। बाबा हीरे जवाहरात के व्यापारी होते हुये भी वह बडें नेकदिल, ईमानदार सत्यता की मूर्ति थे। परमात्मा के अवतरण के बाद बाबा के जीवन में बिल्कुल परिवर्तन हो गया।
संचालिका बीके सरिता दीदी ब्रह्माकुमारीज प्रजापिता के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के बारे में बताते हुये कहा कि ब्रह्मा बाबा का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली था। उन्हे अपने व्याख्यानों के लिए अध्ययन करना या तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होती थी। वे स्पष्टवादी, विनोदप्रिय, स्फूर्ति तथा निर्भीक थे उनकी तर्क शक्ति का स्पष्ट सकाश से देह और दुर्भावना को बहा ले जाता था। वे स्वंय को हमेशा एक छात्र ही समझते रहे। शुद्धता तथा चिंतन, ज्ञान और अवबोध उनके जीवन के मुख्य दीपक थे। वे सहिष्णुता, अनुकंपा और क्षमाशीलता की साकार मूर्ति थे। वे समय को बहुत महत्व देते थे। इसलिए बाबा क्लास में हमेशा समय से 10 मिनट पहले पहुॅचते थें।
वेतन न मिलने पर रागी इंटर काॅलेज के शिक्षको ने दिया धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पिछले छह माह से कोटला रोड टापा खुर्द से आगे चनौरा रोड स्थित रा.गी. इंटर काॅलेज के अध्यापकों को वेतन नहीं मिला। जिसको लेकर वे बीते दिन से धरने पर बैठ गये।
गुरूवार को भी उन्होंने सुबह शिक्षण कार्य बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान इंटर के छात्रों की छुट्टी करनी पड़ी। धरने में शामिल शिक्षकों में सतीश कुमार, ब्रहमशंकर शर्मा, विजय कुमार शर्मा, लौकीराम कुशवाह, दिनेश प्रताप सिंह, कृष्णकांत उपाध्याय, निर्मल कुमार, अशोक कुमार शर्मा, अभिलाख सिंह, छोटेलाल, मिथलेश गौतम, दीवान सिंह शर्मा, अशोक पोरवाल, रेखा रानी, उमाकान्त शर्मा, जयप्रकाश सारस्वत आदि मौजूद रहे।
दबंगों ने महिलाओं से की अभद्रता
सादाबादः हाथरसः संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिसावर में कल दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद एक पक्ष के लोगों पर बीती रात्रि को हमला बोलकर महिलाओं से अभद्रता व छेडछाड किये जाने का आरोप लगाया है साथ ही डायल 100 की पुलिस टीम पर भी पीडितों को ही हडकाने के आरोप लगाये हैं।
बताया जाता है कल कस्बा बिसावर के मौहल्ला प्रजापति में दो पक्षों में आपस में संघर्ष हो गया था। बताया जाता है बीती देर रात आधा दर्जन के करीब युवको ने एक गरीब परिवार पर हमला बोल दिया, जो भी महिला युवती मिली उसी के साथ अभद्रता, व छेडछाड का आरोप लगाया है।
पालिकाध्यक्ष के आवास पर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद में ठेकेदारी पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को पिछले 3 माह से भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मियों द्वारा पालिकाध्यक्ष के आवास पर प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
शहर की सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई कर्मियों को रखने का ठेका उठाया गया था तथा ठेकेदारी पर सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को ठेकेदार द्वारा पिछले 3 माह से उनका भुगतान नहीं किया गया है जिससे जहां सफाई कर्मी परेशान हैं वहीं वह लगातार शहर में सफाई कार्य में लगे हुए हैं। बताया जाता है उक्त ठेकेदार आगरा का निवासी है और सफाई कर्मियों को समय से उनका भुगतान नहीं कर रहा है।
सफाई ठेंदार की मनमानी से परेशान सफाई कर्मी आज सुबह पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के घर के बाहर एकत्रित हो गये और उन्होंने हाथों में झाडू लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पालिकाध्यक्ष से भुगतान दिलाये जाने की मांग की। सफाई कर्मियों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर ईओ स्वदेश आर्य व पालिका के अन्य कर्मचारी पहुंच गये।
जारी है मेयर नूतन राठौर का स्वच्छता अभियान पर जोर
किया वार्ड नंबर 27 पेमेश्वर गेट का निरीक्षण-करायी सफाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं0 27 पैमेश्वर गेट में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहाॅ नालियाॅ चैक पायी गयी जिसकी मौके पर सफाई करायी गयी।
क्षेत्रीय लोगों एवं दुकानदारों से अपील की गयी कि कूडा नाली में न डाले कूडेदान में ही डालें। यह भी कहा गया कि नालियों के सहारे जल कनैक्शन के पाइप होने के कारण सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है, उसे ऊपर किया जाये जिससे कि सफाई सुचारू रूप से करायी जा सके साथ ही क्षेत्रीय निवासियों की परेशानियों को भी सुना। निरीक्षण के समय स्वच्छता निरीक्षक श्याम सुन्दर, सुपरवाइजर रिजवान बेग, श्री मंगल सिंह राठौर, हीरालाल अग्रवाल, योगेन्द्र राठौर, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता, आशीष यादव, राकेश राठौर आदि लोग उपस्थित रहे। 19 जनवरी 2018 को वार्ड नं0 65 मसरूर गंज में सफाई अभियान प्रस्तावित है।
स्वच्छ सर्वेक्षण का किया निरीक्षण
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत सासनी में स्वच्छ सर्वेक्षण केा लेकर स्वच्छ सर्वसिंग टीम एसेसर मनोज कुमार सिंह व डीपीएम धमेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें मिली खामियों को देखकर उन्हें अतिशीघ्र सुदृण करने के निर्देश दिए।गुरूवार को किए औचक निरीक्षण में टीम सदस्यों ने सर्वेक्षण के बारे में बताया कि नगर पंचायत में स्वच्छता को लेकर काम किए गये हैं मगर कुछ खामियां है। जिन्हें शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा। इसके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारियां को स्वच्छता में बरती जा रही लापरवाही को दूर करने के निर्देश दिए है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण का पूरा रिकाॅर्ड शासन को जाएगा। जिससे नगर पंचायत में किए गये स्वच्छता कार्यों आंकलन हो सके। इसके अलावा करीब दो सौ लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण का फीडवैक भी लिया गया है।
Read More »कैबिनेट मंत्री ने किया पशु जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पशुधन लघु सिंचाई एव मत्स्य विभाग मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेशन रोड स्थित जिला पशु चिकित्सालय का किया औचिक निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान अधिकारियों सहित सभी को मौजूद देख खुश नजर आये। कहा कि सात माह में पहली जगह पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को एक साथ पूर्ण समय तक डयूटी करते देखा गया।
भाजपा सरकार के पशुधन, लघुसिचाई एवं मत्स्य विभाग मन्त्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल आज दोपहर लगभग 3.45 पर अचानक स्टेशन रोड स्थित जिला पशु चिकित्सालय पहुच गये। जहां डयूटी पर तैनात अधिकारियों चिकित्सकों कर्मचारियों को देख काफी खुश नजर आये। वही अस्पताल में बीमार पडी गायों को भी देखा उसके बाद अस्पताल में बने नये भवन प्रयोगशाला को भी देखा लगभग 45 मिनट रूकने के बाद उन्होने कहा कि आज सात माह में पहली बार जनपद के जिला अस्पताल में सभी लोगो को इस टाइम देख कर खुशी हो रही है कि यहा का स्टाप पूर्ण समय तक डयूटी पर तैनात मिला।
मिस्टर यूपी प्रिंस 2018 बने राहुल कुमार
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। वीवीएन इंटरटेनमेंट के तत्वावधान में विक्की बहल की अध्यक्षता में मिस्टर प्रिंस, मिस यूपी, 2018 का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विकी बहल ने बताया। कि वीवीएन इंटरटेनमेंट इस कार्यक्रम के आयोजक है। जिसमें मिस्टर यूपी प्रिंस 2018 बने राहुल कुमार। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखर दीक्षित रहे। कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विकलांग बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें बानी सिंह अभिषेक व प्रिंस को सम्मानित किया गया निर्णायक रश्मि सचदेवा मिसेस यूनिवर्स, स्मृति सिंह मिसेस इंडिया रनअप, तरुण राजपूत मि इंडिया रुबरु, जीतू सिंह, ओमदीप, वर्षा श्रीवास्तव, अयाज शेख, सलोनी अमृत शर्मा द्वारा दिया गया। विकी बहल डिजाइनर नेहा वर्मा संध्या चैहान, मीना मिश्रा, नीलम, अंकित व डिजाइनरों ने किया। शो के विजेता रहे राहुल सिंह मिस्टर प्रिंस, व मुस्कान ठाकुर यूपी प्रिसेस व मिसेस यूपी सगीता सिहं रहे। सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Read More »पुलिस ने दक्षिण मण्डल अध्यक्ष भाजपा से की अभद्रता
थाने में महानगर अध्यक्ष ने कराया सुलहनामा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा के दक्षिण मण्डल अध्यक्ष के साथ कोटला चुकी के समीप पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता कर दी। जिसको लेकर थाने में महानगर अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता एकत्रित हो गये। वहा दोनो के मध्य सुलहनामा कराया गया।
थाना दक्षिण के चन्द्रवार गेट निवासी भाजपा के दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लोकेश गुप्ता पुत्र सुरेशचन्द्र गुप्ता अपनी बाइक द्वारा कोटला चुकी की ओर किसी काम से गया हुआ था। वही कोटला चुकी के पास जाम के कारण लम्बी कतार लगी हुई थी। जहां पुलिस द्वारा जाम को खुलवाने के लिए वाहनों को एक-एक कर निकला जा रहा था। उसी दौरान टैªक्टर -छोटा हाथी के बीच मण्डल अध्यक्ष की बाइक फस गयी। जिसको लेकर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से भाजपा नेता की होक-टोक हो गयी। फिर क्या पुलिस ने मण्डल अध्यक्ष को चांटा जड दिया।