फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पशुधन लघु सिंचाई एव मत्स्य विभाग मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेशन रोड स्थित जिला पशु चिकित्सालय का किया औचिक निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान अधिकारियों सहित सभी को मौजूद देख खुश नजर आये। कहा कि सात माह में पहली जगह पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को एक साथ पूर्ण समय तक डयूटी करते देखा गया।
भाजपा सरकार के पशुधन, लघुसिचाई एवं मत्स्य विभाग मन्त्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल आज दोपहर लगभग 3.45 पर अचानक स्टेशन रोड स्थित जिला पशु चिकित्सालय पहुच गये। जहां डयूटी पर तैनात अधिकारियों चिकित्सकों कर्मचारियों को देख काफी खुश नजर आये। वही अस्पताल में बीमार पडी गायों को भी देखा उसके बाद अस्पताल में बने नये भवन प्रयोगशाला को भी देखा लगभग 45 मिनट रूकने के बाद उन्होने कहा कि आज सात माह में पहली बार जनपद के जिला अस्पताल में सभी लोगो को इस टाइम देख कर खुशी हो रही है कि यहा का स्टाप पूर्ण समय तक डयूटी पर तैनात मिला। वही बीमार पशुओ को देख उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अरविन्द त्रिपाठी, बेनटरीफार्मासिस्ट रंजन कुलश्रेष्ठ, पत्रवाहक गिरीशबाबू, मुरारीलाल,सुनीत कुमार से एक साथ अस्पताल के बारे में बारीकी से पूछताछ की साथ ही कहा कि अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए जो भी हमसे सहायता हो वह लिखकर भेजाना आप की कर स्तार से सहायता सरकार द्वारा करायी जायेगी।