Friday, November 29, 2024
Breaking News

रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार आधा दर्जन लोग घायल

सिकंदराराऊ। अलीगढ़ रोड पर गांव रतनपुर के पास एक रोडवेज बस ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए तथा बस की टक्कर से कार सड़क के किनारे खेत में चली गई। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।सासनी गेट अलीगढ़ निवासी डॉ संजीव कुमार 35 वर्ष, उत्कर्ष 30 वर्ष, शगुन गुप्ता 35 वर्ष एवं निधि 33 वर्ष एवं दो बच्चे स्विफ्ट कार में सवार होकर सिकंदराराऊ से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे । जैसे ही उनकी कार रतनपुर कृषि फार्म के पास पहुंची तो सामने से तीव्र गति से आ रही रोडवेज बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

Read More »

20 बच्चों को लगाई गई कोविड वैक्सीन

सिकंदराराऊ।पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया में 12 से 14 वर्ष के छात्र- छात्राओं को कोविड़-19 की वैक्सीन लगाई गई।पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया में सी.एच. एस. राजपाल सिंह के द्वारा 12 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोविड़-19 की वैक्सीन लगाई गई ।इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नीलम शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत 45 छात्र- छात्राओं में से 11 छात्र एवं 9 छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। शेष बच्चों को आगामी तिथि में कोरोना वैक्सीन लगवा दी जाएगी।इस अवसर पर पुष्पेंद्र वज्र, देवेश शर्मा, मंजू शर्मा आंगनवाड़ी, डॉ पवन शर्मा, कृष्ण कांत कौशिक, धर्मेन्द्र कुमार त्यागी, बंटी जाटव,ओमवीर सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Read More »

स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को किया जागरूक

सिकंदराराऊ ।सर्व शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत संविलियन विद्यालय नगला शीशगर नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा ने मोहल्ला मटकोटा ऊंची गली में जाकर डोर टू डोर संपर्क करते हुए लोगों को बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जागरूक किया ।उन्होंने अभिभावकों को एकत्रित कर के स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों को अधिक से अधिक स्कूल में प्रवेश कराने एवं सरकार से बच्चों को मिलने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में बताया और जागरूक करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं निशुल्क ड्रेस, बैग, जूते मोजे आदि सामान के लिए अभिभावकों के खाते में धन आता है और सभी छात्र छात्राओं के लिए मिड-डे-मील ही दिया जाता है।

Read More »

थाना दिवस में सीओ तथा तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

सिकंदराराऊ। थाना समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार सुशील कुमार एवं सीओ सुरेंद्र सिंह द्वारा सिकंदराराऊ कोतवाली पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं कानूनगो, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के कर्मचारीगण मौजूद रहे । इस अवसर पर 3 शिकायतें आई जिनमें से एक का अभियोग पंजीकृत करा कर तत्काल निस्तारण कर दिया गया और दो राजस्व संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।

Read More »

अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा:सुबोध कुमार श्रीवास्तव

हाथरस| शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक,जनपद हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस के तहसील सासनी में सासनी रेलवे स्टेशन स्थित देशी, ममौता खुर्द ,लुटासान की देशी मदिरा व गोहाना की देशी मदिराव सलेमपुर की देशी,विदेशी मदिरा की दुकानो का औचक निरीक्षण किया तथा मदिरा स्टाक का सत्यापन किया गया जो वैध पाया गया । अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Read More »

अनिल त्रिपाठी को शिक्षको ने नम आंखों से दी बिदाई

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। किसी निचले स्तर के अधिकारी के प्रति कर्मचारियों का ऐसा प्रेम और लगाव बहुत कम ही देखने को मिलता है जो अपने खंड शिक्षा अधिकारी के ऊंचाहार के शिक्षकों ने दिखाया है। सैकड़ों की भीड़ और सबकी नम आखें बता रहीं कि अनिल त्रिपाठी का सात साल का कार्यकाल शिक्षा और शिक्षकों के लिए कितना अहम था ।ऊंचाहार के बीईओ रहे अनिल त्रिपाठी का स्थानांतरण उनके गृह जनपद प्रयागराज हो गया है । शिक्षकों ने ऊंचाहार के एक रेस्टोरेंट में उनकी बिदाई का भव्य आयोजन किया। जिसमे उन पर पुष्प वर्षा की गई तो सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने उनको उपहार दिए। इस मौके पर उनको 51 किलो माला, चांदी का मुकुट, आदि से शिक्षको ने सम्मानित किया है।समारोह में प्रमुख रूप से डायट प्रवक्ता सन्तोष यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, मनीष पांडे ,अनुदेशक जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, अनुदेशक ब्लॉक अध्यक्ष अमित तिवारी संघ के कई पदाधिकारी क्रमशःराकेश जायसवाल, रामनरेश,बचनेश नारायण मिश्र, देवेंद्र शुक्ल,ओम प्रकाश तिवारी, प्रिति, रूचि नीलम, कल्पना, सम्पत, रीना रावत पवन शुक्ला,शैलेन्द्र पांडेय, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार शुक्ल,अरविंद मिश्र, सूरज कुमार ,अतीश कुमार ,ज्ञान प्रकाश पांडेय ,अनुराग शुक्ला, ऋषभ गुप्ता एवं विकास खण्ड ऊंचाहार के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Read More »

“लेना नहीं देना सीखें”

“दिया है दाता ने तो दान दिया कीजिए नहीं खत्म होगा देने से रहमत का नूर बरसता रहेगा उपर वाले की झोली से, किसी गरीब की फटी झोली सिया कीजिए”
हम अक्सर देखते है अच्छे-अच्छे घर की गृहिणीयों को छोटे लोगों के साथ दो पाँच रुपये के लिए भाव मोल करते हुए। सब्ज़ी वाले, ठेले वाले, रद्दी वाले, ऑटो वाले के साथ। ज़रा सोचिए जब ईश्वर ने हमें इतना दिया है फिर भी हम दो-चार रुपये के लिए मरते है, तो उन लोगों के लिए उन चार रुपये कितने कीमती होंगे। उनको तो रोज़ कमा कर रोज़ खाना होता है। कोई पगार नहीं मिलती न बुढ़े ठेले वालों को पेंशन, दिन भर की कमाई से ही परिवार को पालना होता है। कभी व्यापार होता है, कभी नहीं होता किसीकी तो कभी बोनी भी नहीं होती, ऐसे में अगर दो रुपये हमारी जेब से उस जरूरतमंद की जेब में जाते है तो क्या गलत है।

Read More »

भाजपा के 42 साल

भारतीय जनता पार्टी ने बीते 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया| 11 करोड़ सदस्य संख्या के आधार पर विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुकी भाजपा ने अपनी आयु के 42 वर्ष पूरे कर लिए हैं| न केवल सदस्य संख्या बल्कि राजनीति के अन्य कई प्रतिमानों के आधार पर भी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है| देश की विभिन्न विधानसभाओं, लोकसभा तथा राज्यसभा में भी सदस्य संख्या के आधार पर बीजेपी अपना वर्चस्व स्थापित करने में सफल हुई है| राज्यसभा में 101 सदस्य संख्या हासिल करके भाजपा 1988 के बाद पहली बड़ी पार्टी बन गयी है| वहीँ लोकसभा में इसके 303 सांसद हैं| जो कि पार्टी गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी संख्या है| उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है| जबकि बिहार सहित चार राज्यों की सरकार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से चल रही है|

Read More »

30 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर दी जान 

कानपुर। गोविंद नगर क्षेत्र में डीबीएस कॉलेज के सामने रहने वाले 30 वर्षीय युवक सचिन वर्मा ने अज्ञात कारणों से घर में पंखे से लटककर लगाई फांसी, युवक की डीबीएस कॉलेज के सामने ही फोटो कॉपी की दुकान है। वही पिता धनीराम वर्मा डीबीएस कॉलेज में माली के पद पर कार्यरत हैं। घर में युवक का छोटा भाई गौरव ही मौजूद था, जो कॉलेज गया था। पिता धनीराम और मां अपने पैतृक गांव उन्नाव गए हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे छोटा भाई घर के कमरे में पहुंचा। वहां पर जब फांसी के फंदे में लटके अपने भाई को देखा उसने मोहल्ले वालों को सूचना दी। क्षेत्रीय लोगों के 112 नंबर पर सूचना देते ही मौके पर गोविंद नगर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

Read More »

पंचायत भवन में सरकारी राशन का हो वितरण और घटतौली पर लगाया जाए अंकुश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार गरीब जनता के हित में कितनी भी रचनात्मक योजनाएं शुरू कर दें, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उन योजनाओं का सही क्रियान्वयन न करके उ.प्र.सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार विधानसभा के अंतर्गत शुकरूल्लापुर ग्राम पंचायत में कोटे की सरकारी दुकान का है, जहां कोटेदार के निधन के बाद जिस कोटेदार से ग्राम सभा का कोटा सम्बद्ध किया गया , उस पर जहां घटतौली का आरोप है, वहीं कार्डधारकों को परेशान करने तथा शासनादेश के खिलाफ राशन के साथ रिफाइंड, चना, दाल, नमक आदि नहीं देने संबंधी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री उ.प्र.से ग्रामीणों ने की है।

Read More »