Friday, November 29, 2024
Breaking News

दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल अभ्यास

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए नगर क्षेत्र में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अचानक नगर में बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स की कवायद को देखकर लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित हो गए। दोपहर बाद अचानक कोतवाली तथा आसपास की पुलिस चौकियों का पुलिस फोर्स कोतवाली पर एकत्रित हुआ और प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर में माक ड्रिल अभ्यास की शुरुआत की गई। आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के मद्देनजर दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए नगर में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा दंगाइयों व बलवाईयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Read More »

अवैध नशा तस्कर नथुनियां फिर भेजी जेल

न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के आधार पर गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी। कस्बा में मादक पदार्थ बेचने में पुरूष ही नहीं महिलायें भी अपना काफी योगदान निभाते हुए नवयुवकों की जिंदगियों को बर्वाद करने में अपना पूरा योगदान दे रही है। ऐसी ही कस्बा की एक महिला को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी बारंट जारी करने पर उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज एसआई सतीश सिंह तथा हमराह के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कस्बा में मादक पदार्थ की अवैध रूप से बिक्री करने वाली महिला जिसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी बारंट जारी किए है। अपने घर मौजूद हैं एसएचओ ने कस्बा इंचार्ज को मयफोर्स के अरोपी के घर भेजकर दबिश देते हुए गिरफ्तार कराकर कोतवाली बुला लिया।

Read More »

कोतवाली में हुई शांति शौहार्द की बैठक

सासनी। कोतवाली परिसर में भगवान श्री परशुराम जयंती और ईद को लेकर शांति शौहार्द की बैठक आहूत की गई। जिसमें अफसरों ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देतेहुए त्यौहारों को आपसी मेलजोल के साथ मनाने की अपील की। इतवार को एसडीएम राजकुमार सिंह तथा सीओ सदर मनोज शर्मा की अध्यक्षता में शांति शौहार्द की बैठक आहूत की गई। जिसमें एसडीएम ने मौजूद लोगों से कहा कि भगवान परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर प्रेम, एकता और अंखडता के प्रतीक है। हमें इन त्यौहारों को बडे ही शांति और शौहार्द के साथ मनाना चाहिए इन त्यौहारों में खलल डालने वाले अफवाहवादियों पर नजर रखते हुए उनके बारे में फौरन पुलिस को बताना चाहिए।

Read More »

हनुमान वाटिका में हुआ रसोई घर निर्माण

-रसोई घर बनने से अब नहीं होगी सर्व समाज के कार्यों में दिक्कत
हाथरस। जो सेवा समाज के कार्य आये उसी को समाज सेवा कहते हैं। धन तो सभी कमाते हैं, लेकिन जिस धन की गति ना हो अर्थात वह धन जो किसी के काम न आये आखार्थ कहते हैं। कलिकाल में जाकर वह कलुषित हो जाता है। सौरव दालमिल परिवार का यह एक सराहनीय कार्य है।यह उद्गार नगर वरिष्ठजन व समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता (चंचल सुपारी) ने यहां आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका में रसोई घर निर्माण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वागत संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय ही काम है कि सौरव दालमिल परिवार के सौंजर्य से हनुमान वाटिका में रसोई घर का निर्माण हो सका।

Read More »

स्वास्थ्य शरीर के साथ व्यक्तित्व में निखार लाता है खेल-रंजना चौधरी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार की नई शिक्षा नीति में खेल के द्वारा बच्चों में मनोवैज्ञानिक विकास को खासा महत्व दिया गया है । जिससे बच्चों में व्यक्तित्व का उभार होता है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने शनिवार की सायं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैयापुर , रोहनिया में आयोजित स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।उद्घाटन समारोह में शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिले की प्रथम नागरिक ने कहा कि व्यक्तित्व एक व्यक्ति के पास मौजूद विशेषताओं का एक संगठित समूह है , जो विभिन्न परिस्थितियों में आपके संज्ञान , भावनाओं , प्रेरणा और व्यवहार को प्रभावित करता है। खेल ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें बच्चे चतुर्मुखी चैतन्यता को प्राप्त करके अपने व्यक्तित्व को उच्च प्रदर्शन पर ले जाते है। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चे भैतिक , मानसिक , सामाजिक और भावनात्मक आयाम को हासिल करते है ।

Read More »

शियाओं के पहले इमाम हजरत अली की याद में निकला जुलूस,अली की कुर्बानी को याद कर नम हुई आंखे

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पूरी दुनिया को प्यार और शालीनता का पैगाम देने वाले शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली की शहादत दिवस पर शनिवार की रात जुलूस निकाला गया और उनकी कुर्बानी को याद करके नमन किया गया।ऊंचाहार कस्बे में इस अवसर पर जुलूस शुरू होने से पहले शहादत को याद करते हुए असगर मुस्तफाबाफी ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान के महीने में मौला नमाज पढ़कर पहली रकअत का सजदा कर रहे हजरत अली के गर्दन पर जहर से बुझी हुई तलवार ने मेरे इमाम को मुझसे छीन लिया था, किंतु उनका पैगाम अमर हो गया है। आज दुनिया हजरत अली को नमन करती है ,जबकि उनके कातिल अब्दुर्रहमान को इब्ने मुलजिम पर लानत भेजती हैै। जुलूस का आगाज अमानत हुसैन के इमामबाड़े से हुआ। जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ कर्बला तक पहुंचा। पूरे रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में शामिल लोग पूरे रास्ते हजरत अली को याद करते रहे।

Read More »

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस जमीनी स्तर से राजनीतिक शक्ति के विकेंद्रीकरण के इतिहास की गाथा है:किशन भावनानी

भारत के किसी हिस्से में पहली बार कार्बन न्यूट्रल पंचायत होगी, सारे रिकॉर्ड डिजिटल होंगे! पीएम द्वारा एक क्लिक के जरिये देश की अच्छी पंचायतों को अवॉर्ड मनी भी वितरित की जाएगी

गोंदिया – भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र और 135 करोड़ जनसंख्यकीय शक्ति का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा देश है। बड़े बुजुर्गों की कहावत है कि एक और एक ग्यारह बस!! इन चार शब्दों में, एक छोटे से कस्बे से लेकर वैश्विक स्तर पर किसी भी क्षेत्र में काम करने की सफ़लता की कुंजी समाई हुई है, जिसने समझकर इसे क्रियान्वित किया समझो आधुनिक प्रौद्योगिकी युग में सफलता के झंडे गाड़े!! जिसे आज के युग में विकेंद्रीकरण की संज्ञा दी गई है। यूं तो हर स्तरपर हर क्षेत्र में यह हो सकता है परंतु चूंकि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है इसलिए हम आज राजनीतिक शक्ति के विकेंद्रीकरण की बात करेंगे।साथियों बात अगर हम इस उत्सव को मनाने की करें तो, हर साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था। इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी। पूरे देश को चलाने में सिर्फ केंद्र सरकार या सिर्फ राज्य सरकार सक्षम नहीं हो सकती है। ऐसे में स्थानीय स्तरपर भी प्रशासनिक व्यवस्था ज़रूरी है।

Read More »

वास्तु अनुसार भवन में पेड़ पौधों की संयोजना

हरियाली को देखकर सबका मन प्रसन्न होता है यह सबके मन को भाती है, सकारात्मक ऊर्जा देती है और शुद्ध ऑक्सीजन देकर पर्यावरण को भी शुद्ध और संतुलित रखती है। इतना ही नहीं वास्तुदोष निवारण, बीमारियों को ठीक करने में एवं उत्तम स्वास्थ्य संरक्षण में वृक्ष-वनस्पतियों का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इन्हें लगाना हमारे लिए हर हाल में लाभकारी है।वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं, वास्तु शास्त्र में विभिन्न पेड़-पौधों का अपना एक अलग ही महत्व माना जाता है। वास्तु के मुताबिक पेड़-पौधे अगर सही दिशा में लगाए जाएं तो घर के वास्तु दोष दूर होते हैं। वहीं, गलत दिशा में लगे पेड़-पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, जो शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं। जिसका गृहवासियों की सुख-समृद्धि पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ धन की हानि भी होती है।
मनीप्लांट, बांस एवं क्रिसमस ट्री वास्तु की दृष्टि में समृद्धि देने वाले माने जाते हैं। अशोक एवं बांस के पेड़ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसे लगाने से आपकी तरक्की होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम का वृक्ष दूषित वायुमंडल को शुद्ध कर स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करता है। बीमारियों को दूर रखने वाले नीम के पेड़ को वायव्य कोण में लगाना सुखद परिणाम देगा।

Read More »

मंत्री के होते हुए भी विकास की बागडोर थामने को तैयार नहीं अधिकारी

Δहाइवे की बदहाल सड़कों पर लड़खड़ाते नागरिकों का तमाशा देख रहा सड़क निर्माण विभाग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जब नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की बात होती है तो कोई भी नेता सामने नहीं आता।बता दें कि ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के पास राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड एक तरफ से गड्ढा युक्त है जो कि अभी तक नहीं बनाई गई और ओवरब्रिज की दूसरी तरफ की सड़क हल्की बारिश में ही जलाशय बन जाती है।यह समस्या ओवरब्रिज निर्माण के बाद से ही बनी हुई है। कार्यदाई संस्था अधूरा कार्य पूरा करके चली गई और सर्विस रोड निर्माण का कार्य आज तक हो सका।चुनाव भी खत्म हो चुके हैं नेता मंत्री भी बन चुके लेकिन इन अधूरे पड़े विकास को कराने के लिए किसी के पास समय नहीं है।साल भर बीतने को है ऊंचाहार एसडीएम राजेन्द्र शुक्ला ने रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवरब्रिज के अधूरे सर्विस लेन के संबंध में अब तक केवल पत्राचार का ही बहाना बनाया था लेकिन अब तो उनका भी ट्रांसफर हो चुका वर्तमान उप जिला अधिकारी भी अपने दफ्तर से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं।

Read More »

मप्र में पत्रकार का अर्द्धनग्न वीडियो सामने आया था और उप्र में आया अब पूर्णनग्न!

कानपुर। अभी मप्र में पत्रकार व अन्य व्यक्तियों को अर्द्धनग्न कर मप्र की सीधी जिले की पुलिस द्वारा वीडियो वायरल करने की यादें भूल नहीं पाया था कि उप्र के कानपुर जिले की महाराजपुर पुलिस का मामला उससे भी एक कदम आगे बढ़कर सामने आ गया।
बताते चलें कि कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य, कानपुर नगर निवासी व उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड में प्रसारित एक टीवी चैनल के पत्रकार का वीडियो इन दिनों व्हाट्सअप ग्रुपों में खूब वायरल किया जा रहा है। हालांकि कानपुर प्रेस क्लब ने पत्रकार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए किनारा कर लिया है और आरोपित किया है कि पत्रकार का विवाद अपने परिजनों से चल रहा है। इसीलिये उन्हें क्लब से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और निन्दा भी कर दी।
व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल हो रहे वीडियों में टीवी चैनल के पत्रकार के गले में टीवी चैनल का आई कार्ड दिख रहा है और शरीर में कपड़ों के नाम पर सिर्फ मोजे व जूते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पत्रकार से नग्नावस्था में ही परिचय पूंछ रहे हैं जबकि किसी भी तरह की पूंछतांछ तो कपड़े पहनाने के बाद भी की जा सकती थी।
वायरल वीडियो महाराजपुर थाने का बताया जा रहा है और आशंका जताई जा रही है कि यह वीडियो थाने के पुलिसकर्मियों ने ही बनाया। वीडियो बनाने के बाद पत्रकारिता जगत को बेइज्जत करने व पत्रकार को जलील करने के उद्देश्य से ही सुनियोजित तरीके से उसे सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया है।

Read More »