Sunday, September 22, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्म भरवाने के निर्देश

कानपुर। जिन काश्तकारों की 2 हैक्टेयर से कम भूमि है उन सभी का सत्यापन करवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्रों का फार्म भरवा दिया जाये। किसी भी स्थिति में एक भी पात्र छूटने न पाये। खतौनी में दर्ज 2 हेक्टेयर से कम वाले किसानों को योजना का लाभ देना ही है इसके लिए लेखपाल एक एक घरों का सर्वे कर समस्त पात्रों के फार्म भरवाए तथा अपात्रों की भी सम्पूर्ण सूची तैयार करें कि किस कारण कितने 2 हेक्टेयर से कम वाले किसान कितने है तथा किस कारण से उन किसानों को अपात्र किया है इसकी भी सूची बनाये। कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार से कोई कमी न रहे ।
उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चल रहे पात्रों के सर्वे का सत्यापन करने के लिए औचक निरीक्षण करने पहुँचे। जिलाधिकारी सबसे पहले सदर तहसील के त्रिलोकपुर गांव पहुँचे। वहां उन्होंने लेखपाल द्वारा भरे जाने वाले फार्म के सत्यापन हेतु फर्मो तथा सूची को देखा तथा ग्रामीणों से फार्म भजे जाने की बात पूछी तो मौके पर उपस्थित परिवार के सदस्यों ने बताया कि फार्म भरवाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गाँव मे सर्वे कर पात्रता के आधार पर सभी के फार्म भरवाए जाएं। साथ ही किसी भी स्थिति में एक भी पात्र छूटने न पाए तथा कोई भी अपात्र को लाभ न मिले इस बात का विशेष ध्यान रहे ।
जिलाधिकारी ने नर्वल तहसील के खुजउपुर सरसौल ब्लाक के गाँव मे पहुचे वहां पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भरे जाने वाले फार्म की स्थिति का जायजा लिया तो इस गाँव मे 2 हैक्टेयर भूमि से कम वालें किसानों की संख्या लगभग 600 बतायी गयी जिसके आधार पर अभी तक मात्र 200 किसानो के फार्म भरे जा सके है इस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सर्वे कर समस्त पात्रों के फार्म भरवाए जाएं। किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाये तथा ऐसी सूची बनाई जाए जो 2 हेक्टेयर से कम वाले पात्र किसान जो केवल खेती कर रहा है और उसी गाँव में रहता हो उसके ही फार्म भरवाए जाये। किसी भी स्थिति में सरकारी सेवा में रहने वाले, इनकमटैक्स देने वाले व्यक्ति को इस योजना से लाभान्वित नही किया जाना चाहिए ।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड, 3 गिरफ्तार

सरकारी ठेको में बिकने वाली नकली ब्रांड की बोतले बनाकर होती थी सप्लाई
जब्त समान की कीमत बताई जा रही 20 लाख से ऊपर
रायबरेली, सलमान चिश्ती। सरकारी शराब के ठेको में सप्लाई की जाने वाली अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में पकडी गयी सामाग्री की कीमत 20 लाख से ऊपर बताई गई है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो अभियुक्त फरार है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के गांधी का पुरवा मजरे गौरा रूपई गांव में कई दिनो से अवैध शराब की फैक्ट्री चलाये जाने की जानकारी मिल रही थी। पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में कोतवाली प्रभारी कंचन सिंह ने दलबल के साथ उक्त फैक्ट्री में देर रात छापा मारा। जहां मौके से दो लोग पकडे गये जबकि सरगना भागने में सफल रहा।

Read More »

स्कूटी सवार शिक्षिका की ट्रक की टक्कर से मौत

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के नहर पुल के समीप स्कूटी सवार शिक्षक महिलाओं की ट्रक की टक्कर में एक की मौत दूसरी जख्मी को भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। खबर पाकर चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
रुरा थाना क्षेत्र के कानपुर निवासी स्नेहलता (40) अम्बरपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। सोमवार दोपहर वह महिला शिक्षका अर्चना सिंह के साथ स्कूटी से स्कूल से रुरा आ रही थी। रास्ते में नहर पुल समीप पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी के मृतक स्नेहलता काफी दूर तक घिसटती चली गयी। ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी स्कूटी चालक अन्य दूसरी शिक्षका अर्चना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर मृतका के पति व अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है मृतका के दो बच्चे कृशका, देवेश है हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही जख्मी महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया घटना को लेकर तहरीर केस दर्ज किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

जन कल्याण विकास समिति ने उठायी पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जन कल्याण विकास समिति द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर की समस्याओं को जानने के लिये जगह-जगह समस्याओं का जायजा लिया। जिसमें सेक्टर नंबर एक माता वाली गली में जाकर लोगों से मिला। इस दौरान यहां के पार्क सौंदर्यीकरण की मांग की गयी। संस्था के प्रदेश महासचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र की समस्या को देखकर निगम की मेयर नूतन राठौर व निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। एक ओर प्रदेश सरकार स्वच्छ वातावरण मिशन चला रही है दूसरी ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। पार्क में जगह जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है कोई कूड़ेदान नहीं रखे गये हैं। आवारा पशु गंदगी फैलाते हैं जिससे बच्चे भी परेशान रहते हैं। इस मौके पर तरूण सिंह, गौरव यादव, अरूण सिंह, उच्च न्यायालय से राजेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, विजेंद्र सिंह चन्देल, विकास पालीवाल, संजीव अग्रवाल, गीता सिंह, अभिषेक जैन, रीनू जैन, बबिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर ने किया लेबर कालोनी का दौरा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगरा से आये निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लेबर कालोनी में जनसम्पर्क किया। उन्होने क्षेत्रिय लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। साथ ही इस दौरान आयोजित वार्ता में उन्होंने मीडिया को बिना किसी का नाम लिये बताया कि आज आप गुंडागर्दी के दम पर विभिन्न टोल व सड़कों पर लगे मेरे होर्डिंग फटवा रहे हैं इससे पता चलता है कि मुझे लेकर कितने हताश और परेशान हैं जनता समझ सकती है। चुनाव लड़ना मेरा अधिकार है। अब वक्त आ गया है 2014 में मशीनरी का दुरूपयोग कर जो 23 दिन के लिये मुझे जेल भेजा था। उसका हिसाब चुकता करने का वक्त आ गया है।

Read More »

धनगर समाज के लोगों ने अनुसुचित जाति आयोग के चेयरमैन का पुतला फूंका

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। धनगर समाज के लोगों ने कोटला रोड बम्बा चौराहे पर अनुसुचित जाति आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया का पुतला दहन किया। वहीं आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी भी की। पुतला दहन करने वालों में रूपेन्द्र, राजेश, प्रवेन्द्र, दुष्यंत, सोनू, छोटेलाल, वीनेश, राजवीर, रामपाल आदि रहे।

Read More »

प्रसपा ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का जन्मदिवस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगला भाऊ स्थित बांके बिहारी रिसोर्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का जन्मदिन केक काटकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव छोटू के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान 2019 में विजय पताका फहराकर उन्हें जिताने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख महासचिव नीरज यादव, सत्यप्रकाश एडवोकेट, मीना राजपूत, रघुराज सविता, प्रशान्त उपाध्याय, हाशिम मंसूरी, उपेंद्र यादव, रिंकी शर्मा, आलोक वर्मा, विपिन यादव, अर्जुन चौधरी, भोला चौधरी, रोबिन यादव सीटू, अभिषेक यादव, इंजीनियर राजकुमार या व आदि मौजूद रहे।

Read More »

कुशवाहा समाज के वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा, शाक्य, मौर्य, सैनी समाज के जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह ग्राम दखिनारा तिवरिया पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इटावा के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य थे। अध्यक्षता आशाराम कुशवाहा ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रधुराज सिंह शाक्य ने कहा कि आज इस युग में बुजुर्गों का सम्मान करना एक पुनीत कार्य है। इससे आने वाली पीढ़ी से भी प्रेरणा इन्हीं से लेनी है। उन्होने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कहते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने पर बल दिया। आजादी के बाद से ही राजनीतिक सामाजिक दृष्टिकोण से कुशवाहा समाज उपेक्षित है। शिक्षा एवं संगठन के अभाव के कारण हम काफी पिछड़ गए हैं। शिक्षा का दीपक जला कर ही हम अपने समाज को नई दिशा दे सकते है। वही महेन्द्र सिंह कुशवाह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में नई जनजागृति के लिए हम सबों को कमर कसना होगा।

Read More »

खतौनी में से देखकर ही लाभार्थी सूची बनाई जाये-रामनिवास यादव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय किसान नौजवान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि किसान योजना के लाभार्थियों की सूची जो लेखपालों को सत्यापन को दी गई है। उसमें ज्यादातर किसानों के नाम नहीं है। जिनके नाम है उन पर जमीन ही नहीं है। जिसके चलते किसानों में आक्रोश पैदा हो रहा है। जिससे आपस में विवाद की स्थिति बन रही है। साथ ही कहा कि लेखपालों को खतौनी में से देखकर ही लाभार्थी सूची बनाई जाये। जिससे गड़बडी की गुजाइश ही नहीं रहे। श्री यादव ने कहा जैसी कि कि भाजपा की कार्यशैली है फूट डालो, आपस में लड़ाओ और शासन करों। परंतु किसान संगठन इसका हर स्तर पर विरोध करता है। अगर जरूरत पड़ेगी तो संगठन आंदोलन करेंगा।

Read More »

मेडिकल स्टोर से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट स्थित गोपीनाथ रोड़ पर शनिवार की आधी रात्रि बाद चोरों ने एक मेडिकल का ताला तोड़कर उसमें रखी हजारों की नकदी साफ कर दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
पैमेश्वर गेट निवासी पिंकी गुप्ता पुत्र हरीष गुप्ता गोपीनाथ रोड़ पर मंगला मेड़ीकल स्टोर चलाते है। पिंकी गुप्ता के अनुसार वह शनिवार की रात्रि मेड़ीकल बंद कर घर गये थे। तभी आधी रात्रि बाद चोरों ने उनके मेड़ीकल का ताला तोड़ दिया और गुल्लक में रखी हजारों की नकदी साफ कर ले गये। घटना की जानकारी उन्हे सुवह उस समय हुई। जव वह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का ताला टूटा देख उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »