Sunday, September 22, 2024
Breaking News

छात्रों को समझाया वोट का महत्व

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राथमिक विद्यालय नगला भाऊ में शानिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभात मिश्र ने छात्रों और उनके अभिभावकों को मतदान के अधिकार के विषय मे जागरूक किया और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। जनपद की स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने छात्रों की माताओं को विशेष रूप से मतदान के अधिकार के प्रयोग लिए बोला। उन्होंने बच्चों को समझाया कि ये उनकी ही जिम्मेदारी है कि अपने माता पिता को सबसे पहले मतदान करने के लिए बोलें। क्योंकि वे ही देश का भविष्य हैं, तो वे भी देश के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं। ध्रुव कुमार आचार्य ने भी छात्रों को वोट के महत्त्व के बारे में समझाया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक दुष्यन्त भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दौलतपाल कुशवाह, अनूप शर्मा, अनुराधा, उज्जवल गुप्ता, वैभव मुरवारिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

एलिम्‍को का ‘‘भूमि पूजन’’ समारोह बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद में आयोजित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍य मंत्री कृष्‍ण पाल गुर्जर आज फरीदाबाद के बल्‍लभगढ के गांव नवादाए तिगांव में मुख्‍य अतिथि के रूप में एलिम्‍को की सहायक उत्‍पादन ईकाई एवं अत्‍याधुनिक अंगयोजन केंद्र के ‘‘भूमि पूजन’’ समारोह शामिल हुए। आर्टिफिशिएल लिम्ब्‍स के फिटमेंट के लिए अत्‍या‍धुनिक पुनर्वास केंद्र तथा आर्टिफिशियल लिम्‍ब्‍स मैनुफैक्‍चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलिम्‍को) के लिए शिलान्‍यास इस वर्ष 16 जू‍न को किया गया था।
एलिम्‍को की आर्टिफिशिएल लिम्ब्‍स फिटिंग सेंटर एवं सहायक उत्‍पादन ईकाई की स्‍थापना की प्रक्रिया कृष्‍ण पाल गुर्जर द्वारा की गई पहल एवं उनके प्रयासों का परिणाम है। क्‍योंकि इस क्षेत्र के नागरिकों विशेष रूप से दिव्‍यांगजनों द्वारा अक्‍सर इस सुविधा की मांग की जाती थी। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने इस पहल को अपना समर्थन दिया तथा आर्टिफिशिएल लिम्ब्‍स के फिटमेंट के लिए अत्‍या‍धुनिक पुनर्वास केंद्र की स्‍थापना के लिए प्रति वर्ष एक रुपए प्रति एकड़ की लीज दर पर एलिम्‍को को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्‍लभगढ ब्‍लॉक के गांव नवादा, तिगांव में लगभग पांच एकड़ भूमि पट्टे पर दिए जाने को मंजूरी दी।

Read More »

वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ के संयुक्त आरक्षण कोटा में वृद्धि

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि वरिष्ठ नागरिकों 45 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला यात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित लोअर बर्थ के संयुक्त आरक्षण कोटा में वृद्धि की गई है।
वर्तमान में, लोअर बर्थ के लिए संयुक्त आरक्षण कोटा के रूप में स्लीपर, एसी.3 टियर और एसी.2 टियर श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला यात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए निम्‍नलिखित आरक्षण निर्धारित है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर स्माारक डाक टिकट जारी किया

गाजीपुर में चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया
गाजीपुर/नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर का दौरा किया। उन्‍होंने महाराज सुहेलदेव पर स्‍मारक डाक टिकट जारी किया। उन्‍होंने गाजीपुर में एक चिकित्‍सा महाविद्यालय का शिलान्‍यास भी किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विभिन्‍न कार्यक्रमों के दौरान जिन परियोजनाओं का अनावरण हुआ है, वे पूर्वांचल को एक चिकित्‍सा केंद्र तथा कृषि में अनुसंधान का केंद्र बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रधानमंत्री ने एक बहादुर योद्धा तथा एक नायक जो लोगों को प्रेरित करता है, के रूप में महाराजा सुहेलदेव को याद किया। उन्‍होंने महाराजा सुहेलदेव की युद्ध संबंधी एवं सामरिक क्षमतातथा प्रशासनिक कौशलों की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उन सभी लोगों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिन्‍होंने भारत की रक्षा एवं सुरक्षा तथा उसके सामाजिक जीवन के प्रयोजन में योगदान दिया है।

Read More »

भूटान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की

नई दिल्ली, भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे टीशेरिंग ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भेंट की। भारत में डॉ. टीशेरिंग का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्‍य में भारत की यात्रा पर आये भूटानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उन्‍हें अत्‍यंत प्रसन्‍नता का अनुभव हो रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने भूटान में तीसरे आम चुनावों के सफल आयोजन का स्वागत किया और चुनावों में डीएनटी की विजय पर भूटान के प्रधानमंत्री को बधाई दी। राष्ट्रपति ने भूटान के सामाजिक.आर्थिक विकास में भागीदार बनने और अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में सहायता प्रदान करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

Read More »

जिलाधिकारी ने भोगनीपुर थाने का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भोगनीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि थाने में आने वाली समस्त शिकायतो को प्राथमिता के आधार पर निस्तारित करे। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए निर्देश दिये कि महिला छेड़छाड़ से संबंधित आने वाले मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए इस प्रकार के प्रकरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे तथा पूराने सामान को निष्प्रोज्य कराकर नीलाम कराये।
जिलाधिकारी ने भोगनीपुर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान पुलिस आवास, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय एवं नवीन सभागार कक्ष, हैण्डपंप आदि को बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में कार्यालय के अभिलेख जांच तथा बन्दीगृह की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

Read More »

डीएम ने नगर पंचायत डेरापुर निरीक्षण दौरान, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डेरापुर नगर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक को अभिलेखों के सही रख रखाव व अपूर्ण अभिलेख मिलने पर कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिये कि अभिलेखों को सही तरीके से पूर्ण कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में लगे हैण्डपंप, कम्प्यूटर कक्ष, वरिष्ठ लिपिक कार्यालय, ईओ कार्यालय, अध्यक्ष कार्यालय को देखा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, कैश बुक रजिस्टर, आय व्यय रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, डाक रजिस्टर, समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चेक किया तथा उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारियों के सिग्नेचर के जगह पर ए-पी बने होने पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों के सिग्नेचर कराये।

Read More »

जिलाधिकारी ने ब्लाक डेरापुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के सर्विस बुक व जीपीएफ बुक पूर्ण न होने पर कर्मचारी को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डेरापुर विकास खण्ड कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बीडीओ कार्यालय, लेखाकार कक्ष, डिस्पेच रजिस्टर/आईजीआरएस कक्ष, ब्लाक प्रमुख कक्ष, सहायक विकास अधिकारी कक्ष, राजकीय कृषि बीज भण्डार कक्ष, स्थापना/आवास कक्ष, सभागार कक्ष आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न किये जाने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर फाइलों के रख रखाव की स्थिति सुधार कर सही कार्य करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

वसुधा ऑर्गेनिक किसानों के लिए अधिक कमाई और कम खर्च सुनिश्चित करता है

वर्तमान और भविष्य में लोगों, और धरती की शांति और समृद्धि के लिए साझा ब्लूप्रिंट प्रदान करने के उद्देश्य से 2015 में सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को अपनाया गया था। सतत विकास लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय विकास संबंधित लक्ष्यों का समूह हैं, जिनको 2015 से 2030 तक हासिल करने की परिकल्पना की गई है। लेकिन यथार्थ की जमीन पर देखें तो 2030 तक सभी लक्ष्यों का पूरा होना संभव नहीं दिखता, इसलिए सरकारों और संस्थाओं ने प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है। वसुधा ऑर्गेनिक भी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करता है। वसुधा ऑर्गेनिक निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपनी सोच पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति अपनाता हैरू गरीबी निषेध, भूख की समाप्ति, अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जलीय जीवन, भूमि पर जीवन, शांति, न्याय, मजबूत संस्थाएं और लक्ष्यों के लिए साझेदारी। इन लक्ष्यों को गरीबी खत्म करने वाले, धरती की रक्षा करने वाले और सबके लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाले वैश्विक लक्ष्यों के रूप में भी जाना जाता है। वसुधा आर्गेनिक, निरंतर विकास हेतु वैश्विक साझेदारी को पुनर्जीवित करने के लिए, अपने विभिन्न पहलों में फेयर ट्रेड, पीस इंडिया, टेक्सटाइल एक्सचेंज, एसएसी, कॉटन कनेक्ट, सीएंडए फाउंडेशन, बीसीआई, आदि सस्टेनेबल आर्गेनाइजेशन के साथ सहयोग करते हुए काम करता है।

Read More »

टेलीविजन धारावाहिक एन. बी. आई. का हुआ मुहूर्त

आगरा, जन सामना ब्यूरो। लक्ष्मी मैरिज होम, दयाल बाग आगरा में जीत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले टी. वी. सीरियल एन. बी. आई. का शुभ मुहूर्त गणपति के सम्मुख नारियल तोड़ कर किया गया। यह सीरियल एक क्राइम प्रधान सीरियल है। इसमें अनसुलझे केसों को दिखाया जायेगा। मुंबई, दिल्ली एवं आगरा सहित आसपास के जिलों के कलाकार एक साथ मिलकर इस सीरियल में अभिनय करेंगे। एन. बी. आई. के निर्माता राजेश कुमार शर्मा व हेमन्त वर्मा हैं, निर्देशक विकास वशिष्ठ हैं। लिखा है जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डीओपी हैं, राहुल शर्मा मुख्यकलाकार हैं, जीत प्रताप सिंह, हेमा राज, चैतना अवधिया व सैहिंस राघव आदि।
आमंत्रित मेहमान जैस चौहान (नव संस्थापक बृजभाषा सिनेमा), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्म कलाकार) व ए. के. उपाध्याय (फिल्म अभिनेता) आदि। शुभ मुहूर्त की कुछ झलकियों के छायाचित्र व वीडियो आदि यूट्यूब चैनल कालेश्वर फिल्मस पर देखे जा सकते हैं।
जल्द इस टेलीविजन धारावाहिक का फिल्मांकन कार्य शुरू हो जायेगा। इसे छोटे पर्दे के किसी बड़े टीवी चैनल पर देखा जा सकेगा।

Read More »