Friday, September 20, 2024
Breaking News

पं.दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बंटे पुरस्कार

कानपुर, जन सामना संवाददाता। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दीवर्ष के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी, कानपुर दक्षिण ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें 13500 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमे से 9575 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। कॉपिया जांचने के बाद प्रथम दिवतीय और तृतीय श्रेणी में आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके लिए गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी, जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता, भाजपा जिलामंत्री संजय कटियार, प्रतियोगिता के जिला संयोजक प्रबोध मिश्र प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।




झूंठा इतिहास पेश किया :प्रकाश शर्मा

Read More »

Beauty Tips : बचें इन 7 मेकअप ब्लंडर्स से

ब्यूटी को इनहेंस करने में मेकअप एक जरूरी चीज है लेकिन कई बार जाने-अनजाने छोटी-छोटी गलतियां हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती है, लेकिन जरूरी है उसे समय पर सुधार लेना। जानते हैं कुछ ऐसे ही काॅमन मेकअप मिस्टेक के बारे में आपको बता रही है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता।
ब्लशर की लेयर: ब्लशर आपके चेहरे को डिफाइन करता है, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह आपकी उम्र को बढ़ा देता है। पीच, पिंक, गोल्डन या ब्राउन शेड्स में से आपकी स्किन के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा, यह जानना भी जरूरी है।
अगर ब्लशर अधिक लग गया है, तो अपने चीक्स पर ब्रश की सहायता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं। अगर यह काम न करे, तो थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिलाकर ब्रश करें। दरअसल, ब्लशर और ट्रांसलूसेंट पाउडर मिल जाने से म्यूट कलर बन जाएगा, जिससे गाल अधिक रेड नजर नहीं आएंगे।
डार्क आई मेकअप: रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन डार्क मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। यह आंखों के चारों तरफ के पार्ट को ब्लैक कर देता है, जिससे आंखों के अंदर का वाइट पार्ट दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।




लोगों को लगता है कि स्मोकी आई लुक ब्लैक शैडो से ही पाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप इसकी जगह ग्रे और ब्लू शेड भी चुन सकती हैं। सबसे पहले अपनी निचली और ऊपरी पलकों पर ब्लैक लाइनर लगाएं। अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से पलकों पर फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइन नजर न आए। अब भीतरी कोनों पर वाइट शिमरी शैडो लगाएं।

Read More »

एंटी लार्वा का नियमित रूप से छिडकाव किया जायेः अक्षय यादव

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सांसद अक्षय यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान सांसद ने जनपद के अधिकारियों द्वारा स्कूल गोद लेकर उनका कायाकल्प किये जाने की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी स्कूल गोद देने हेतु प्रस्तावित किया। उन्होंने जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर शुरू हुए स्कूल गोद लेने के अभियान के सराहना करते हुए कहा कि इससे स्कूलों में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। मा. सांसद में निर्मित किये गये सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दी साथ साथ लोगों को खुले में शौच ना जाने से जागरूक करने और अधिक से अधिक शौचालय निर्माण किये जाने के निर्देश दिए।
सांसद ने जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में एंटी लार्वा का नियमित रूप से छिडकाव सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारीयों को दिए और कहा की इसकी नियमित समीक्षा भी की जाए। छिडकाव मिलाये जाने वाले केमिकल की मात्रा भी निर्धारित मानक के अनुसार रखी जाए और छिडकाव को अभियान के रूप में चलाया जाए। उनहोंने जनपद में आवश्यक सभी दवाओं की उपलब्धता एवं एंटी रैबीज की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने सौ शैय्या चिकित्सालय शुरू किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र किये जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत् विभाग द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की और बिजली की नियमित पूर्ती किये जाने तथा लो वोल्टेज की स्मस्या को समाप्त किये जाने के निर्देश दिए।



Read More »

हरितपट्टिकाओं को बचाने के लिए जनसामान्य आये आगे-जिलाधिकारी

डीएफओ कार्यालय में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मिली अभिलेखों के रखरखाव में कमियाँ, जिलाधिकारी ने दिए दुरुस्त करने के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को प्रभागीय अधिकारी वानिकी कार्यालय का आकस्मिक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटलों पर जाकर देखा और अभिलेखों के रखरखाव में कमी पाई गयी जिसे दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय कार्यवाही ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश देते हुए लंबित कार्यों को शीघ्रता के साथ निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवर्तन कार्यवाहियां बढ़ाने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा के लिए विभाग आगे बढ़कर कार्यवाही करे। इसमें जनसहयोग को शामिल किये जाने के लिए एक माइक्रोप्लान बनाने एवं उसके अनुसार जनता को उसमे शामिल किये जाने के निर्दश जिलाधिकारी ने दिए।




जिलाधिकारी ने गत वर्षों में रोपित किये गये पौधों की समीक्षा भी की जिसमे यह पाया की जनपद में वर्ष 2015 में 263643 पौधे, वर्ष 2016-17 में कुल 492545 पौधे तथा वर्ष 2017-18 में कुल 1938461 पौधे रोपित किये गये। इसके अतिरिक्त हरित पट्टिका पैटर्न पर 21250 पौधे रोपित कराए गए। जिलाधिकारी ने प्रभागीय अधिकारी वानिकी को निर्देशित किया किया कि गत वर्षो में रोपित किये गये पौधों की देखभाल सुनिश्चित किये जाने हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा दे। पूर्व के वर्षो को काफी संख्या में पौधे लगाये जा चुके हैं जिनकी देखभाल करना अत्यंत आवश्यक हैं।

Read More »

स्काउट-गाइड से छात्रों में पैदा होती है शिक्षा के साथ देश सेवा की भावना-प्रदीप गुप्ता

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारत स्काउट गाइड तृतीय सोपान शिविर का पांच दिवसीय कार्यक्रम नगर के एसआरके कालेज कोटला रोड पर किया जा रहा है। शिविर के दौरान स्काउट-गाइड में लगभग 50 छात्र-छात्रायें में भाग लिया।
तृतीय सोपान शिविर के दौरान सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद में चल रहे पांच स्थानों पर जाकर शिविरों का निरीक्षण किया। वही एसआरके कालेज शिविर पर उन्होने बताया कि स्काउट लडको को तथा गाइड लडकियों से कहा जा है। दोनो लोगो को मिलाकर स्काउट-गाइड का नाम दिया जाता है। इस पांच दिवसीय शिविर में बच्चो ने पूर्व में अपने विद्यालय स्तर पर समाजसेवा, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, आदि कार्य किये उनकी समीक्षा ली जाती है। वही जो कुछ उनको ध्यान में नही होता उसका शिक्षिको द्वारा बताया जाता है। जनपद में पांच स्थानों पर सोपान शिविर चल रहे है। जिसमें टूण्डला में ठा. बीरी सिंह इण्टर कालेज, शिकोहाबाद में पाली इंटर कालेज, जसराना में एलआर इंटर कालेज, सिरसागंज में क्षेत्रीय इंटर कालेज में शिविर का आयोजन किया गया। जिनको आज प्रदेश स्तर पर निरीक्षण भी किया गया।



Read More »

बनारस हिंदू विवि में छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा

पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़ रही कीमतों पर भी जतायी चिंता
आप ने किया धरना प्रदर्शन-पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आम आदमी पार्टी फिरोजाबाद द्वारा जिला संयोजक रघुनन्दन दास गुप्ता के नेतृत्व में गांधी पार्क में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गल्र्स हास्टल में घुसकर निर्दोष छात्राओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक तरीके से लाठीचार्ज करने के व पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में हो रही अभूतपूर्वक बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण रखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
आप के जिला संयोजक रघुनंदन दास गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार का शासन है। जिसने चुनाव के दौरान जनता से विकास का वायदा किया था तथा चुनाव जीतने के बाद आधी आबादी के विकास के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर देश की महिलाओं को तरक्की का दिव्य स्वप्न दिखाने वाली केंद्र की जुमलेबाज सरकार ने अपने जुमलेबाजी का एक और उदाहरण सामने आया।



Read More »

सदर विधायक मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को भेजा जेल

मुख्य अरोपी दूसरे दिन भी पुलिस की नजरों से दूर नही आया पकड में
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने सदर विधायक के घर फायरिंग करने, धमकी भरा मैसेज करने के आरोप में पुलिस ने छः लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद आज जेल भेजा। मुख्य आरोपी पुलिस की पकड से बाहर है।
बताते चले कि विगत कुछ दिन पूर्व सदर विधायक मनीष असीजा के घर रात्रि में अज्ञात लोगो ने फायरिंग करने के बाद दहशत फैला दी थी। दूसरे दिन उसके फोन पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। पुलिस ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेने के बाद कई लोगो को हिरासत में लेने के बाद सोमवार को घटना का खुलाशा करने वाली थी। उससे पूर्व अनूप शर्मा नाम आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था। आरोपी के भागने पर वार्ता फैल हो गयी। पुलिस ने बाकी बचे लोगो को आज अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा।

Read More »

गर्भवती महिला की जिला अस्पताल लाते समय हुई मौत

गर्भ में पल रहे बच्चे ने भी तोड़ा दम-परिजन शव को ले गये घर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मेला वाले बाग निवासी एक गर्भवती महिला के नौ माह पूरे होने पर जिला अस्पताल लाते लाते उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गयी। जिला अस्पताल के महिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये घर ले गये।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मेला वाले बाग निवासी एक महिला बीपी गर्भवती थी, उसके नौ माह लगभग पूरे हो गये थे। अचानक बीती मध्य रात्रि दर्द शुरू हो गये तो परिजन पहले उसे शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में लाये, यहां राहत न मिलने पर जिला अस्पताल लेकर आने लगे। इस दौरान रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाये तो यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

बीमा एजेंट दे रहा जान से मारने की धमकी

स्वास्थ्य बीमा के नाम पर धोखा 
कम्पनी के अधिकारी विपिन दुबे व शाखा प्रबंधक के कहने पर एजेंट ने 10000 रूपये अस्पताल में अपने निजी कार्ड से जमा कराये और 40000 रूपये की चेक अस्पताल को दी जो कि बाउंस हो चुकी है।
अकबरपुर, कानपुर देहात, पंकज कुमार सिंह। यदि आप अपना स्वास्थ्य बीमा कराते हैं और बीमा अवधि खत्म होने पर पुनः रिन्यू कराते हैं तो इसके लिए सतर्कता बरतते हुए आपको निगरानी रखनी होगी। बीमा सेवा देने वाले एजेण्टस् के बीच में कुछ धोखेबाज बीमा एजेण्टों की छवि खराब करने पर तुले हुए हैं। ऐसे में आप हजारों रूपयों का नुकसान उठा सकते हैं। वाकया कानपुर देहात निवासी सन्नी गुप्ता का है। जिन्होंने अपने बेटे अक्षत का स्वस्थ्य बीमा संजय नगर अकबरपुर निवासी बीमा एजेण्ट सर्वेश कुमार दीक्षित की मार्फत कराया था। अपोलो मुनिक हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी का यह स्वास्थ्य बीमा अवधि गत एक सितम्बर को समाप्त होने वाली थी। 



Read More »

घर घर हुयी मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा

मोहन दे माता मंदिर के इतिहास पर भक्तों ने डाला प्रकाश
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। मां दुर्गा की छठवीं शक्ति का नाम कात्यायनी है। इसलिए छठवें दिन घर घर मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों पर नेजा चढ़ाने व कई जगह देवी जागरण आदि आयोजन भी होने लगे। इसके साथ ही नवरात्र नजदीक आते आते लगने वाले मेलों की रौनक भी बढ़ गयी। क्योंकि श्रद्धालुआं की भीड़ बढ़ेगी तो रौनक तो स्वतः ही बढ़ जायेगी। शहर की विभिन्न गलियों में स्थित मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं का सुबह सुबह खूब तांता लगा रहा।




नवरात्र के छठवें दिन नगर के राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, गोपाल आश्रम स्थित माता मंदिर, जलेसर रोड काली मंदिर, आर्यनगर स्थित माता मंदिर, सुहागनगर स्थित मां का मंदिर, करन सिंह नगला रोड स्थित माता मंदिर, लेबर कालोनी स्थित मां के मंदिर व उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम के अलावा शहर के कई मंदिरों में श्रद्धालुआं की भीड़ विगत दिवस की अपेक्षा अधिक दिखी तो उसायनी व राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण पर लगने वाले मेले में भी लोगों की चहल-पहल दिखी। खास बात यह रही कि दोनों ही स्थानों पर भक्ति का ऐसी झलक देखने को मिलती है कि मां के दर्शन करने के दौरान नजर हटती नहीं। छठवां दिन बीतने के साथ ही नवरात्र का उत्साह और बढ़ गया है। शहर में कई स्थानों पर देवी जागरण शुरू हो गये हैं तो किसी ने सप्तमी तो किसी ने अष्टमी को कन्यायें खिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं चैबान मुहल्ला स्थित अति प्राचीन मनोकामना पूर्ण करने वाली श्री मोहन दे माता के पीछे का इतिहास बताते हुए बुजुर्गवार कहते है कि इन माता रानी की मोहनी सूरत होने के कारण इनका नाम मोहन दे माता पडा।

Read More »