Monday, June 24, 2024
Breaking News

बसपा सुप्रीमो मायावती का 61वां जन्मदिवस मनाया

2017.01.15.4 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 61वां जन्मदिवस जनपद की 5 विधानसभा क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको कोटि कोटि बधाईयां दीं और लंबी आयु की कामना की। सबने संकल्प लिया कि बहिन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाकर जन्मदिन का तोहफा देना है।
इसी क्रम में टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में बछगांव चैराहे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र बघेल, निर्दोष नंदा रहे। अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश बाबू एडवोकेट रहे। काफी संख्या में बसपा समर्थक कार्यक्रम में मौजूद रहे। फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के रसना गार्डन में बसपा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद प्रभारी खालिद नसीर ने की। मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोर्डीनेटर हेमंत प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि योगेश प्रताप सिंह बघेल रहे। मंच पर सर्वप्रथम बसपा सुप्रीमो मायावती का वीडयो संदेश दिखाया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताआंे से जोर-शोर से जुट जाने की अपील की गयी। मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोर्डीनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। विशिष्ट अतिथि मंडल कोर्डीनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल ने कहा जनता अब बसपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।

Read More »

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

2017.01.15.3 ssp diokdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वोट देना सभी मतदाताओं का संविधानिक अधिकार है मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को उनके संविधानिक अधिकारों के लिए जागरूक होना है जिससे लोग प्रेरित होकर बिना भय या प्रलोभन के मतदान कर अपने संविधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके। अहरौली मोड़ के पास एक निजी प्रतिष्ठान के कर्मियों द्वारा व आयोजित मतदाता जागरूकता मे सहायक निदेशक सूचना/सहायक मीडिया प्रभारी निर्वाचन प्रमोद कुमार ने कही तथा सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। युवा बड़े बुजुर्ग जिनका मतदाता सूची में नाम है वह आवश्य मतदान करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। साथ ही देश का लोकतन्त्र भी मजबूत होगा। जनपद में 25 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

यूजीसी का अधिकांश भारतीय जर्नल्स के साथ एक अव्यावहारिक निर्णय-राजीव मिश्रा

rajiv mishraकानपुर,जन सामना ब्यूरो। उच्च शिक्षा में सुधार की तमाम बातें करने के साथ एपीआई जैसे कई तुगलगी फरमान पारित करने के बाद यूजीसी ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था और भारतीय जर्नल्स के साथ एक और मजाक किया है। वह है रिसर्च जर्नल्स की हालिया सूची का जारी करना। 10 जनवरी को आम हुई सूची में यदि आप एक नजर डालेंगे तो पायेंगे कि लगभग 38653 जर्नल्स (http://www.ugc.ac.in/ugc_notices.aspx?id=1604) में देश के तमाम प्रतिष्ठित जर्नल्स नदारद हैं और इससे भी हास्यास्पद बात यह है कि जारी की गई पाँच सूचियों में हर सूची में केवल तीन इन्डेक्सिंग एजेन्सीज क्रमशः WOS (New Yark), SCOPUS (USA) और Index Copernicus International (ICI) (Poland) द्वारा इन्डेक्स्ड जर्नल्स को छोड़कर चैथी किसी एजेन्सी द्वारा सूचीबद्ध जर्नल्स या किसी भी स्वतंत्र जर्नल्स को स्थान ही नहीं दिया गया है। यहाँ यह भी बताना समीचीन होगा कि उपरोक्त तीनों एजेन्सीज में से SCOPUS (USA) सूचीबद्धता के साथ ही साथ अपने स्वयं के प्रकाशन भी निकालती है। (Source : encyclopedia)
यह बड़े दुःख का विषय है कि यूजीसी ने जर्नल्स की लिस्ट शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखने के लिये जारी की है परन्तु उसने यह काम उपरोक्त तीनों एजेन्सीज के सूचीबद्ध जर्नलों के बल पर किया तो प्रश्न उठता है कि क्या यूजीसी के पास अपना कोई पैनल या विवेक अथवा भारतीय जर्नल्स की गुणवत्ता परखने का तरीका नहीं है। यदि नहीं तो निश्चित रूप से उपरोक्त एजेन्सियों को लाभ पहुँचना स्वाभाविक ही है।

Read More »

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

2017.01.15.2 ssp diokdराष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने की सभी तैयारियां पूरी करें: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नामित सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को निर्देश दिये है कि वह अपने कार्यो में तेजी लाये। जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन में निर्वाचन होना है। तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 31 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक सम्पन्न करने में के लिए सौपें गये कार्यो में तेजी लाये इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जनपद में होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने व उसके पूरी तरह सफल मनाने के सभी आवष्यक कार्यवाही पूरी कर ले।

Read More »

मतदाताओं को मिले रंगीन मतदाता पहचान पत्र

2017.01.15.1 ssp sughar singh etawahइटावा, सुघर सिंह। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण करके मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कई गांव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये।
उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने बघुइया, पिडारी, नगला सेवा, नगला बाबा, भगवतीपुर, भालसैया समेत कई गांव में 250 से अधिक महिला, पुरुष को रंगीन मतदाता परिचय पत्र भेंट किया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र भयमुक्त वातावरण मे चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु क्षेत्र भ्रमण व जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।

Read More »

मार्ग दुर्घटनाओं में कई घायल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री लालपुर निवासी पप्पू कुशवाहा (35) पुत्र शिवराम कुशवाहा धर्मपुर बम्बा में सब्जी की दुकान लगाता है। शनिवार सुबह दुकान खोलने गया पप्पू रोड किनारे खड़ा था कानपुर से घाटमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को बचाने में पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना करने वाली कार को मौके पर पकड़ लिया गया है। शनिवार अपराह्न जहानाबाद रोड स्थित देवमनपुर मोड़ पर गेहूँ व भूसी लोड ट्रक आमने-सामने भिड़ गये। जहानाबाद रोड स्थित परास चैराहे से भैरमपुर के लिये मुड़ रही मारूति कार के पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार अमित (26) पुत्र शिवनाथ कटियार, सुमित (24) पुत्र शिवनाथ कटियार निवासी ग्राम कान्धी थाना डेरापुर व फूलचन्द्र (55) पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कल्यानपुर घाटमपुर घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

Read More »

मकर संक्रान्ति पर जगह-जगह खिचड़ी भोज

2017.01.14 04 ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मकर संक्रान्ति के अवसर पर नगर व क्षेत्र में जगह-जगह खिचड़ी भोज व चाय वितरण का कार्यक्रम किया गया। अस्थावान लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित कर अपनी अस्था का परिचय दिया। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित प्रेम हास्पिटल एवं पैथालाॅजी केन्द्र पर डा0 कैलाश नारायन सचान, डा0 अनुराग सचान, रामबदन, सुनील शर्मा, मोना, जय सिंह, ब्रिजेश, लालजी, मुकेश साहू (हलवाई) द्वारा चार कुण्टल खिचड़ी व चाय का वितरण किया गया। सुबह दस बजे से शुरू कार्यक्रम शाम छैः बजे तक चलता रहा। जिसमे करीब पाँच हजार श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Read More »

अस्थाई न्यायालयों के लिये वकीलों ने शुरू किये प्रयास

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। तहसील मुख्यालय में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन व अपर जिला जज न्यायालय की स्थापना एवं स्थायी निर्माण सिविल जज के नाम भूमि दर्ज कराने के लिये स्थानीय अधिवक्ताओं ने लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है। पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार ने बताया कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति (क्षेत्र कानपुर देहात) व जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात को समस्त अधिवक्ताओं की ओर से पत्र भेजकर अहम बिन्दुओं पर गौर करके अधिवक्ता हित एवं आम जनमानस व वादकारियों के हित मे सकारात्मक रूख अपनाते हुये समुचित कार्यवाही व दिशा निर्देश देने की गुजारिश की गयी। स्थानीय निर्माण में हो रही देरी को देखते हुये, वकील दोनो कोर्ट हेतु एक विशाल हाल कोर्ट रूम के रूप में तैयार करके देने को पूर्व की तरह तैयार है। ताकि स्थाई न्यायालय के निर्माण तक सिविल जज सीनियर डिवीजन व अपर जिला जज कोर्ट का संचालन भी सिविल जज जूनियर डिवीजन घाटमपुर की तरह हो सके साथ ही फैमिली न्यायालय के मामले भी पीड़ित महिलाओं की स्थिति को देखते हुये अपर जिला जज कोर्ट में सुने जा सकेंगे। जो सस्ताशीघ्र, सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुये सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। जवकि तीन युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया है। शुक्रवार शाम गांव चंडिका निवासी 35 वर्षीय ललित कुमार पुत्र मानिकचंद्र अपने चाचा प्रमोद कुमार निवासी कमलानगर, आगरा के साथ एक्टिवा से आगरा जा रहे थे। मोहम्मदाबाद मोड़ के समीप ट्रक ने चाचा-भतीजे को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। जिससे ललित की मौके पर मौत हो गई, जबकि चाचा प्रमोद व शंकरपाल पुत्र रामपाल घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया। दूसरा हादसा फरिहा क्षेत्र अंतर्गत नगला गंगे के समीप हुआ। एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के गांव महापुर निवासी 31 वर्षीय पिंटू पुत्र बाल मुकुंद अपने दोस्त पंजाबी पुत्र रामपाल के साथ अपनी ससुराल नगला भिकारी आये थे। यहां से वह नगला किरी जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें पिंटू की मौत हो गई, जबकि साथी पंजाबी घायल हो गया।

Read More »

चटकी पटरी से गुजरती रही राजधानी सहित कई ट्रेने

2017.01.14 03 ravijansaamnaरेलवे अधिकारियों का नही था इस ओर कोई ध्यान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आये दिन हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेलवे प्रशासन सतर्क नही है। शनिवार को रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते दरार पडी पटरी से ही कई ट्रेने गुजर गयी। गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। मामला मीडिया के संज्ञान में आया लेकिन इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी का निरीक्षण करना उचित नही समझा महज रेलवे कर्मियों की टीम को पटरी ठीक करने के लिये भेज कार्य की इतश्री कर ली। जिससे रेलवे अधिकारियों की लापरवाही खुलेआम उजागर होती है। फिरोजाबाद और मक्खनपुर के डाउन पैमेश्वर गेट पुल के समीप रेलवे ट्रेक की पटरी में अचानक ढाई इंच की दरार आ गई। इस दरार की जानकारी रेलवे अधिकारियों को नही हो सकी और राजधानी के साथ कई ट्रेने इस दरार वाली पटरी से ही धडाधड गुजरती रही। आस पास रहने वाले लोगों की निगाह जव इस दरार पडी पटरी पर गयी तो हडकम्प मच गया। 

Read More »