कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2017-18 के बजट लक्ष्य के अन्तर्गत तक जिन आवेदनकर्ताओं ने आवेदन पत्र कार्यालय रनियंा में जमा किया था उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 16 जून को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती में किया जायेगा। आवेदनकर्ता 16 जून को साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थिति हो अनुपरिस्थत होने पर उनके आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।
Read More »मजिस्ट्रीरियल जांच में कोई भी अपना बयान साक्ष्य दे सकता हैः एसडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी विनोद कुमार पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी प्रगतिपुरम कालोनी मकान नं. ई-118 थाना मिल एरिया, जिला रायबरेली की दिनांक 1 जून 2017 को प्रातः समय लगभग 6ः15 बजे एसजीपीजीआई लखनऊ में उपचार के दौरान हुई मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी है। उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात में उक्त प्रकरण में जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि इस उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/ साक्ष्य देना चाहता है तो 10 जून से 25 जून 2017 तक उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात कार्यालय में आकर उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता हैं। यह जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर मनोज कुमार सिंह ने दी है।
Read More »146 दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये गये
दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान
प्रदेश सरकार गरीबों का उत्थान व उनका जीवन यापन बेहतर हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: ओम प्रकाश राजभर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने माती विकास भवन के सभागार में आयोजित दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक विनोद कटियार, राजबहादुर सिंह चंदेल, श्याम सिंह सिसौदिया, मलखान सिंह चैहान, चन्द्रजीत राजभर, देवेन्द सिंह, उमेश त्रिवेदी आदि सासंद, विधायक, एमएलसी, सांसद के जनप्रतिनिधियों ने कृतिम अंग व सहायक उपकरण जिसमें 81 ट्राई साइकिल, 5 व्हील चेयर, 16 ब्लाइंग इस्टिक, 32 बैशाकी कुल 146 कृतिम अंक एवं सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को माला पहनाकर लंच पैकेट, पानी की बोतल आदि सम्मान सहित देकर वितरित की। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है।
दो इनामिया चोर पुलिस के हत्थे चढ़े
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना शिवली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि गैंगस्टर में निरुद्ध ईनामी बदमाश अभिषेक उर्फ पिंकू पुत्र बाबू सिंह उर्फ बच्छराज सिंह व इसके साथी विनय सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी चिलौली कोतवाली जिला उन्नाव को मंगलवार रात नहरी बरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों बदमाश धारा 2/3गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध है। बताते चले कि पिछले वर्ष चार पहिया वाहन से घूम घूमकर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के सरगना अभिषेक सिंह उक्त उसके साथियों ने शिवली थाना क्षेत्र के भेवान स्टॉप पर मिठाई की दुकान समेत कई दुकानों में चोरी कर लिया था। जिसमे शिवली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी। जिसमे यह फरार चल रहे थे, जिसमें गैंग लीडर ईनामिया चोर अभिषेक सिंह उर्फ पिंकू व विनय सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More »ग्रीन इको गार्डन में लगी आग को लेकर बसपा महासचिव ने की सीएम से मुलाक़ात
बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर की ये मुलाकात-सतीश चन्द्र मिश्र
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने पार्क में सुहेलदेव की मूर्ती लगवाने पर आपत्ति भी जताई। मुलाकात के दौरान उन्होंने आग लगने से सम्बंधित रिपोर्ट भी सीएम को सौंपी। बता दें कि सतीश चन्द्र मिश्र ने सीएम योगी से ये मुलाकात बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर की थी। इस दौरान उन्होंने सभी स्मारकों का रख रखाव ठीक करने की भी मांग की। मुलाकात के दौरान बसपा महासचिव ने पार्क में सुहेलदेव की मूर्ति लगवाने पर भी आपत्ति जताई। कुछ दिन पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ स्थित आंबेडकर पार्क का निरिक्षण किया था। जिसमे उन्होंने पार्क में सुहेलदेव की मूर्ती लगवाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने स्मारकों के बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की भी जानकारी दी। सीएम योगी ने सतीश चन्द्र मिश्र को इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है और साथ ही उन्हें स्मारकों के रख रखाव की प्रभावी व्यवस्था का भी आश्वासन दिया है।
कागजों पर हो रही बाजीगरी, घुटन में है जिंदगी
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। योगी सरकार के 24 घण्टे बिजली देने का वादा सिर्फ जुमलेबाजी ही साबित हो रहा है। चरमराई विधुत व्यवस्था पर जिम्मेदार खामोश हैं। बिजली कनेक्शन हैं पर बिजली के खम्भे नदारद हैं। यह सब सूबे के सबसे बड़े जिले कानपुर के हालात हैं। कानपुर नगर के मेहरबान सिंह का पुरवा में नई कालोनी बसाई गई। जहां के लोग विधुत विभाग से शिकायतें करके परेशान है, पर कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। विधुत विभाग ने लोगों के घरों पर बिजली के कनेक्शन तो कर दिये है पर बिजली के खम्भे एवं स्ट्रीट लाइट का कोई प्रबंध नहीं किया गया। ऐसे में समझा जा सकता है कि स्थानीय निवासियों को कैसे बिजली मिलती होगी? मामले को लेकर वहां के लोगों ने कई बार गोविन्द नगर विधुत वितरण खण्ड में जाकर शिकायत कर चुके हैं। पर अभी तक कोई कर्रवाई नहीं दिखी। स्थानीय निवासी रवि कुमार राठौर ने बताया विधुत विभाग की शिकायत मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्रालय एवं प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा से भी कर चुके है। इस सब के उपरान्त शक्ति भवन से फोन करके समस्या की जानकारी ली गई पर हुआ कुछ भी नहीं। यह कहने में कोई दो राय नहीं है कि योगी सरकार में जनता परेशान है और अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ाकर मौज काट रहे हैं। भीषण गर्मी में लोग घुटनभरी जिन्दगी जीने को मजबूर हैं।
Read More »पुलिस की मार से दलित मजदूर की आॅंत फटी
मिट्टी खनन के धन की मांग पर तांडव
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। खनन का नजराना न मिलने पर रेवना चैकी पुलिस ने दलित मजदूर को इतना मारा कि उसके पेट के अन्दर आॅंत फट गई, पीड़ित कई दिनों से प्राइवेट अस्पताल में पड़ा अपनी जिन्दगी के दिन गिन रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरैंया निवासी दलित सालिकराम के पुत्र रामपाल ने मुख्यमंत्री डी0आई0जी0, एस0एस0पी0 एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि बीती तीस मई को उसका भाई रामदास जो घाटमपुर कस्बे में रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पेट पाल रहा है। बाबा जी के खेतों में तीस मई को ट्रैक्टर द्वारा पांस(गोबर की खाद) डाल रहा था।
शर्बत वितरण कर की समाज की सेवा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। विभिन्न स्थानों पर समाज सेवियों द्वारा भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत पहुंचाने के लिये शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्यासे लोगों की मदद की गई। एकादशी के अवसर पर सोमवार को साढ चैराहे पर ग्रामीण सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने कैम्प लगवाकर शर्बत वितरण किया। इस मौके पर शिवकुमार कुशवाहा गोविन्द शुक्ला, गोपाल सैनी, सुनील गुप्ता, रामबाबू यादव, आदि लोग सहयोग करते रहे। दूसरे स्थान पर नेपाल सिंह व छोटे मिश्रा मनोज सिंह अनूप शुक्ला आदि लोगों द्वारा शर्बत वितरण किया गया।
Read More »तहसील दिवस में आईं 183 शिकायतें 20 निस्तारित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का पहला तहसील दिवस जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डी0एम0 के सख्त तेवरों के चलते अधिकारी पसीना पोंछते नजर आये। तहसील दिवस में जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। फरियादियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाइन लगवा कर उन्हें हाल में प्रवेश दिया गया। एस0एस0पी0 डी0आई0जी0 सोनिया सिंह ने अपना सख्त रूख कायम रखा। जिससे पुलिस अधिकारी फरियादियों को समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देकर लौटाते नजर आये। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी अधिकारी पैसा मांगता है तो उसकी चुपचाप रिकार्डिंग कर लें या हमें सूचित करें।
Read More »पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाने का आह्वान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका प्रांगण में विगत सेामवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिशासी अभियंता विमला पति कटियार व पालिकाध्यक्ष संजय सचान द्वारा वृक्षारोपड़ करने का आह्वान कर्मचारियों सफाई कर्मियों व सभासदों से किया गया। अधिशासी अधिकारी विमलापति कटियार ने प्र्यावरण के साथ किये जा रहे खिलवाड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको पेड़ों को बचाने के लिये आगे आना होगा। विश्व प्र्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को भी सफल बनाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करने पर भी जोर दिया गया। इस मौेके पर सफाई कर्मचारी से नगर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान जारी रखने पर जोर दिया। एवं उन्हें टी-शर्ट वितरण भी किया। इस मौके पर शांति निगम अशोक अवस्थी, प्रेम कुमार, योगेश सचान, पप्पू दीक्षित, दीपक बदरूद्दीन, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »