जौनपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचरियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
जिसमें ’मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करुंगा। मैं न गंदगी करुंगा न किसी को करने दूंगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेंगा।
कन्या पूजन महिला सम्मान का प्रतीक- देवेश सिसोदिया
हाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवदुर्गा के प्रथम दिन वृत रह रहे छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन कर सामूहिक फलाहार कराया गया। जिसमें 101 कन्याओं का विधिवत पूजन कर पुष्प अर्पित किये गये। तथा फलाहार कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि कन्या पूजन का भारतीय परम्पराओं में विशेष महत्व है। तथा कन्या पूजन महिला सम्मान का भी प्रतीक है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखना चाहिये, क्यों कि कन्या पूजन से स्वंय माता की कृपा प्राप्त होती है।
Read More »स्कूलों में नियमित निरीक्षण का दिया निर्देश
सोनभद्र, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने मध्यान्ह भोजन योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते इस योजना का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्कफोर्स के सभी पदाधिकारी महीने में कम से कम पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण करें। इसी प्रकार से उन्होंने विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स से भी विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट तलब किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब व सामान्य प्रकार के ही बच्चे आते हैं, लिहाजा सरकार के मंशा के अनुरूप मीनू के मुताबिक बेहतर खाना मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन में सील बन्द, ब्राण्डेड तेल मशाले का प्रयोग किया जाये।
भारतीय नव सम्वत्सर पर योगी ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत् 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।
अपने बधाई सन्देश में श्री योगी ने कहा है कि प्रकृति की उपासना का यह पर्व सनातन हिन्दू धर्मावलम्बियों का शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसे बासन्तीय नवरात्रि के रूप में भी मनाया जाता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि का यह पर्व हम सबको यही प्रेरणा प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नए उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति एक रचनात्मक सोच पैदा करता है। यह तिथि अनेक ऐतिहासिक और युगान्तरकारी घटनाओं की साक्षी भी रही है।
बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान संघ की बैठक कार्यालय पर युधिष्ठर की अध्यक्षता मंें हुई। बैठक में किसानों ने कहा कि गत वर्ष ओलावृष्टि आदि से फसल बर्बाद हो गई तथा पुनः फसल उगाने हेतु किसानों ने बैंकों से ऋण लेकर फसली कार्य किया लेकिन नोटबंदी से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिला, जिसके कारण किसान परेशान हैं। इसी के चलते केन्द्रीय सरकार ने दो माह की ऋण का व्याज माफ कर दिया है और ऋण में सहायता की अभी और संभावना है। फिर भी बैंक कर्मचारी किसानों का शोषण तथा उत्पीड़न कर रहे हैं। बैठक में मांग की गई कि किसानों का शोषण करने वालों के खिलाफ सरकार कार्यवाही करे अन्यथा आन्दोलन किया जायेगा। किसानों द्वारा 10 अप्रैल को दिल्ली में धरना दिया जायेगा जिसमें भारी संख्या में जनपद से किसान भाग लेने जायेंगे।
Read More »किताबों के नाम पर अभिभावकों से मनमानी वसूली
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गम्भीर समस्याओं को लेकर सदर विधायक हरीशंकर माहौर से उनके आवास पर ज्ञापन लेकर मिले और समस्याओं से जनता को छुटकारा शीघ्र दिलाने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक हरीशंकर माहौर से कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने मूल्य पर पाठ्य सामिग्री बिकवायी जा रही है। जिससे स्कूल प्रशासन को अच्छा कमीशन प्राप्त हो रहा है। इन पाठ्य पुस्तकों की दुकानदार व स्कूल प्रशासन द्वारा कोई रसीद नहीं दी जाती है। इससे ऐसा लगता है कि यह सरकार के टैक्स की चोरी भारी मात्रा में कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के नाम पर भी अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
वहीं दूसरी समस्या कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताई कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जलकर, गृहकर भारी मात्रा में थोंपकर जनता को नोटिस दिये जा रहे हैं व कर वसूली का दवाब डाला जा रहा है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाये।
सड़क हादसे में 1 दर्जन घायल
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यहां शहर से सवारियां लेकर सिकन्द्राराऊ जा रहे एक मैजिक में सामने से तेज रफ्तार में आते एक ट्रक ने गांव वाहनपुर के पास टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार करीब 1 दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये और कई घायलों को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के तालाब चैराहा से आज दोपहर एक मैजिक सवारियों को लेकर सिकन्द्राराऊ जा रहा था और रास्ते में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर के पास मैजिक के पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार यात्रियों में भारी चीख पुकार मच गई और एक दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई तथा घायलों को पुलिस व राहगीरों ने उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया।
हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच ने निकाला जुलूस
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय संस्कृति की नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसम्वत 2074 के अवसर पर आज हिन्दू जागरण मंच के सैकडों कार्यकर्ता एवं महिलायें सासनी गेट पर एकत्रित हुए और पूरे शहर में भगवा जुलूस निकाला।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए हि.जा.म. के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हमें उन अंग्रेजों की नववर्ष एक जनवरी को नहीं मनाना चाहिये क्योंकि अंग्रेजों ने 150 साल भारत को गुलाम बनाकर रखा और भारत के लोगों पर अत्याचार किये। हमें अपना नववर्ष मनाना चाहिये। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने कहा कि पूरी दुनिया में 150 करोड भारत के लोग रहते हैं यदि 150 करोड लोग नव सम्वत को मनायेंगे तो अपनी संस्कृति की विश्व में अलग पहचान बनेगी।
सासनी गेट से भारी संख्या में शामिल लोग व महिलायें सभा कार्यकर्ता प्रचार वाहन के साथ जुलूस के रूप में कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, पत्थर बाजार, सर्राफा, लोहट बाजार, रूई की मण्डी, नजिहाई, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचे जहां सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता के छविचित्र पर सैकडों दीपकों से महाआरती की जिसमें तालाब चैराहे पर से गुजरने वाले राहगीरों ने भी भाग लिया।
नवसंवत्सर पर निकलीं मनमोहक झांकियां
सासनी, हाथरस, ब्यूरो। कस्बा और देहातों में नवसंत्सर का जोरदार स्वागत किया गया। आरएसएस द्वारा शाखा लगाई गई तो विद्यालयों में हवन यज्ञ कर प्रभात फेरी निकाली गई। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे छात्र-छात्राओं ने माहौल को और भी सुंदरता प्रदान की।
नवसंवत्सर 2074 का जोरदार स्वागत किया गया। रामलीला मैदान में आरएसएस द्वारा शाखा लगाकर देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की कसम खाई गई। तथा नवसंवत्सर के बारे में जानकारी दी।संघ संचालक ओमप्रकाश जी ने अपने आशीष वचनों के जरिए बताया कि आरएसएस ऐसी संस्था हैं जिसका कण-कण भारत भूमि से जुडा है। नवसंवत्सर हिन्दू वर्ष का शुभारंभ हैं इसी से तारों, ग्रह नक्षत्रों की गणना संभव हो सकी है। अंग्रेजी कलेंडर में ऐसा कुछ नहीं है जो प्रकृति के बारे में बता सकें। श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों द्वारा रंगबिरंगी पोशाकें पहनकर प्रभात फेरी निकाली गई। जो शहर के विभिन्न बाजरों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां बच्चों केा स्वल्पहार दिया गया। प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा भारत की एकता अखंडता और अनुशानता के साथ रहते हुए विभिन्न झांकियों के साथ शांति का संदेश दिया।
अधिकारियों की लापरवाही व गंदगी देख कमिश्नर हुए नाराज
अधिकारियों कर्मचारियो लगाई लताड, एडीओ पंचायत को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील का औचक निरीक्षण करने आए कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण तहसील में पसरी गंदगी और टूटे किबाड अलमारी आदि को देखकर नाराजगी जताई। एडीओ पंचायत को उनके कार्य में थिथिलता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी।
कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा जैसे ही तहसील परिसर में आए तो अधिकारियों और कर्मचारियों क हाथ पांव फूल गये। सभी अपने काम छोडकर आव भगत में लग गये। मगर कमिश्न ने तहसील का बारीकी से निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने विकास खंड परिसर का निरीक्षण किया जहां विकास खंड आफिस सामने पार्क में लगे नल को चलवाकर देखा कि पानी आ रहा हैं या नही। नल ठीक निकला मगर वहीं एक बना कमरा जिसे शौचालय का रूप दिया गया था। गंदगी पसरी होने के कारण नराजगी जताई वहीं एक कमरे में वर्षों से लगे ताले को देखकर तथा एक अन्य कमने में रखी शौचालयों की नई शीटों को देखकर नाराजगी जताई एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार से पूछा कि यह शीट प्रयोग में क्यों नहीं लाई गई तो जबाब नहीं दे सके। इसके साथ ही विकास खंड परिसर में बनी नालियां मिट्टी भर जाने से अट गई। उनकी सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम ओमवीर सिंह को निर्देश दिए कि इन्हें शीध्र साफकिया जाए। चाहे नगर पंचायत कर्मचारी ही क्यों न लगाने पडें गत वर्ष विकास खंड परिसर में जल भराव की निकासी के लिए बनाई गई नाली को मिट्टी से भरा देखकर नाराजगी जताई।