Tuesday, October 1, 2024

व्यापार मण्डल नेताओं का तूफानी दौराः स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज, युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम व युवा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिसौदिया द्वारा जिले के विभिन्न कस्बों का तूफानी दौरा किया गया।
उक्त व्यापारी नेताओं ने दौरे में कस्बा हाथरस जंक्शन, कचैरा, हसायन, महौ सिकन्द्राराऊ आदि कस्बों में जाकर जिला टीम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना व उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। विभिन्न कस्बों के व्यापारियों द्वारा जिला टीम का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वाले व्यापारियों में विपिन वार्ष्णेय, दाऊदयाल गुप्ता, विकास वार्ष्णेय, प्रमोद मदनावत, हरिओम गुप्ता, रामकुमार शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, आशीष गुप्ता, कैलाश पचौरी, संजय गुप्ता, मुकेश शर्मा, राजू माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, चन्द्रपाल शर्मा, हरिबाबू गुप्ता आदि कस्बों के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

तमंचाधारी गिरफ्तार

सहपऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जगदीशचन्द्र ने मय हमराह पुलिस बल के साथ वांछित संदिग्ध अभियुक्तगणों की चेकिंग के दौरान विजय सिंह पुत्र महावीर निवासी मौहल्ला पुराना थाना कस्बा सहपऊ को एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ महरारा चैराहा भद्रकाली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

सर्दी शुरू होते ही चोरों की दस्तक बुकसेलर की दुकान से हजारों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सर्दी का मौसम शुरू होते ही अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और बीती रात्रि को शहर के चूना वाला डण्डा चैराहा स्थित एक बुकसेलर की दुकान की छत काटकर हजारों रूपये की नगदी व खेरीज आदि पार कर ले गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है शहर के दिल्ली वाला चैक स्थित गली बौहरान निवासी संजीव कुमार पुत्र किशनलाल अग्रवाल की चूना वाला डण्डा चैराहा पर किशनलाल बुकसेलर के नाम से दुकान है तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाते हुए दुकान की छत काटकर प्रवेश पा लिया और दुकान में से करीब 30 हजार रूपये की नगदी व करीब 20 हजार रूपये की खेरीज आदि को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह जब पता चली तो आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई और सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन की। दुकानदार द्वारा रिपोर्ट हेतु तहरीर दे दी गई है।

Read More »

गैंगरेप के 3 आरोपी जेल भेजे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की रहने वाली एक अधेड़ उम्र की पूड़ी बेलने वाली महिला को कल बीती रात्रि को पूड़ी बेलने के बहाने बुलाकर ले जाने के बाद तीन युवकों द्वारा गांव रतनगढी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद गांव में हंगामा होने तथा थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा पीडिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को नामजद किये जाने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी डीके सिसौदिया ने बताया कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों महेश पुत्र चंद्रपाल, प्रवीन पुत्र रामबाबू व मोनू पुत्र नंदन निवासीगण रतनगढी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

आॅपरेशन मुस्कान के तहत मासूम परिजनों को सौंपाः खिले चेहरे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत अपने परिजनों से बिछडे एक मासूम बालक को बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा है और बच्चे को पाकर परिजनों में भारी खुशी की लहर दौड गई।
कोतवाली पुलिस के एसआई जगवीर सिंह के मुताबिक 5 वर्षीय मासूम तुषार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सीमा उपाध्याय नगर अपने परिजनों से बिछड गया था जिसकी परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत मासूम बच्चे को बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है। तथा बिछड़े मासूम बच्चे को पाकर परिजनो के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

Read More »

बूथ अध्यक्षों का किया गया अभिनंदन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के अनुसार बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत सेक्टर नंबर 11 हाथरस मंडल में सरस्वती इंटर कॉलेज बूथ संख्या 345 से 352 तक बूथ के अध्यक्षों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर बूथ अध्यक्षों का अभिनन्दन पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सेक्टर संयोजक अशोक कुमार, सेक्टर प्रभारी राकेश शर्मा अनाड़ी, ब्रज क्षेत्र मंत्री दुर्गेश नंदिनी, बूथ अध्यक्ष रमेश चंद त्यागी, नेत्रपाल माहौर, नेत्रपाल सिंह, अशोक कुमार, रामवीर माहौर, आशीष ठाकुर, रिंकू, बाबूलाल निगम, सोनू आदि द्वारा किया गया।

Read More »

खराब ईपास मशीनों को लेकर कोटेदारों ने किया संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कई महीनों से जनता का गुस्सा झेल रहे कोटेदारों का सब्र आज टूट गया गुस्साए एक सैकड़ा से ज्यादा कोटेदारों ने अध्यक्ष सुभाष दुबे के नेतृत्व में घाटमपुर तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन किया और दर्जनों कोटेदारों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौपंते हुए ई पास मशीनें सही करवाने की मांग की। कोटेदारों ने कहा कि वह सब घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण राशन कोटेदार है। हम कोटेदारों को राशन वितरण के लिए शासन द्वारा दी गई ईपास मशीनों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण मशीनें खुल नहीं पा रही है। जिससे वितरण कार्य प्रभावित है। तथा उक्त मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण भी हम लोगों को नहीं दिया गया है। जिससे उक्त मशीनें चलाने में हम सब लाचार हैं जिस कारण वितरण कार्य न होने के कारण गरीब जनता परेशान है। राशन कोटेदार ने आरोप लगाया कि राशन उठान करते समय राशन कम दिया जाता है जिससे मशीनों से राशन वितरण में समस्या होती है। इलेक्ट्रानिक्स कांटा से तौल कर राशन उठान कराया जाए व ईपास मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण दिलाया जाए तथा राशन की उठान करते समय इलेक्ट्रानिक काटा से तौल उठा करवाया जाए जिससे हम सब मशीनों से सही तरीके से राशन बाट सकें नाराज कोटेदारों ने समस्या का समाधान न होने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। इस मौके पर कोटेदार तहसील अध्यक्ष सुभाष चंद दुबे, रामस्वरुप, सुनील कुमार, रामकिशोर, मनोज, रविशंकर, सुषमा देवी, सहित एक सैकड़ा से ज्यादा कोटेदार मौजूद रहे।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में 104 शिकायतों में चार निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीते 6 नवंबर को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस दीपावली की छुट्टी के चलते आज स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। इस मौके पर सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी मीनू राणा, सीओ शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार अमित गुप्ता ने भी शिकायतें सुनी। जिसमें पुलिस से संबंधित 45, राजस्व की 37, वीडियो 24, विद्युत की ०9, सप्लाई की बाराह, नगर पालिका की तीन सहित कुल 140 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में पहुंचे तहसील दिवस में पहुंचे कस्बा के जवाहर नगर पूर्वी निवासी अनिरुद्ध सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने दबंग द्वारा उसकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की है।

Read More »

धेनु ग्रुप गौ उत्थान के नाम पर 150 करोड़ रुपये आम जनता से ठगे

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। धेनु ग्रुप के निवेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मालरोड कानपुर में प्रधान कार्यालय खोलकर गौ उत्थान के नाम पर रिजर्व बैंक तथा कृषि मंत्रालय के फर्जी प्रपत्र बनाकर कंपनी के निदेशकों ने उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यो में 40 कार्यालय खोलकर 150 करोड़ रुपये आम जनता से ठग लिए 2016 से भुगतान करना बंद कर दिया तथा सभी कार्यालय भी बंद कर कंपनी संचालक अनिल तिवारी, देवेंद्र तिवारी व उनके साथी फरार हो गए निवेशकों के अब तक लगभग 20 मुकदमे विभिन्न जिलों से लिखाये गये लेकिन सही कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रधान कार्यालय थाना छावनी में होने के कारण मुख्य कार्यवाही यही से होनी है 2 निदेशकों को जेल भेजकर थाना छावनी ने मुख्य लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सारे निवेशकों का धन डूबता नजर आ रहा है जबकि अभियुक्त भय मुक्त होकर घूम रहे हैं। शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति सीज करने तथा त्वरित विधिक कार्यवाही करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के द्वारा ज्ञापन दिया गया।

Read More »

प्रधानाचार्य को प्रबंधक ने दी जान से मारने की धमकी

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रवाईपुर स्थित मथुरा प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज रवाईपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार अग्रवाल ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत की है। कि वह विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर सेवार्थ है तथा वर्तमान में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे है। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश वर्मा द्वारा फर्जी व कूट रचित प्रपत्र तैयार कर कुछ नियुक्ति विधि विरुद्ध तरीके से की गई थी। जिस पर जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर सतीश तिवारी द्वारा अखिलेश वर्मा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 696 सन 2018 धारा 420, 467, 468, 471, 511 आई0पी०सी० के तहत थाना घाटमपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक के वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिए गए हैं। प्रबंधक अखिलेश वर्मा प्रार्थी पर अपने पक्ष में झूठा बयान देने का दबाव डाल रहे है। प्रार्थी के इंकार कर देने पर प्रबंधक द्वारा 12 नवंबर की दोपहर अपने सहयोगी व मुकदमे के सह अभिंयुक्त करन वर्मा को भेजकर उनके मोबाइल फोन पर फोन मिलाकर प्रार्थी को गाली गलौज कर मुकदमे में सहयोग करने तथा झूठी गवाही देने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत पर प्रशासन मामले की जांच करवा रहा है।

Read More »