हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीमारी से जूझ रहे एक युवक की टीवी अस्पताल से दवा लेने के बाद मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है थाना मुरसान के गांव रायक निवासी करीब 25 वर्षीय रनवीर पुत्र राधेश्याम की तबियत खराब चल रही थी और उसे टीवी की शिकायत बतायी जाती थी और उसके परिजन आज उसे बागला अस्पताल कैम्पस स्थित टीवी अस्पताल में उपचार हेतु लेकर आये जहां पर दवा व इंजैक्शन लगवाने के बाद परिजन उसे घर ले गये। आरोप है कि युवक की घर पर अचानक तबियत बिगड गई तो परिजन उसे तत्काल बागला अस्पताल लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं परिजनों का आरोप है कि टीवी अस्पताल में उसको गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था।
बाइक सवार को दिनदहाड़े मारी गोली
सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव से कस्बा आ रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाडे गोली मार देने से भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा घायल को गम्भीर हालत में आगरा रैफर किया गया है।
बताया जाता है गांव लालगढी कुरसण्डा निवासी करीब 50 वर्षीय हरिओम पुत्र विजय सिंह आज हाथरस न्यायालय में हत्या के मामले में तारीख करने जा रहा था और वह कुरसण्डा मोड पर जैसे ही आया तभी सामने से आ रहे बाइक सवार अज्ञात दो लोगों ने उसको गोली मार दी और गोली उसके सिर में जा लगी जिससे वह बाइक पर बैठी उसकी पत्नी दोनों गिर पडे तथा हमलावर मौके पर फरार हो गये।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गई और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा हरिओम को तत्काल कस्बा स्थित सीएचसी लाया गया जहां से उसे गम्भीर हालत में आगरा रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है उक्त घटना को रंजिश से जोडकर देखा जा रहा है।
पुरदिलनगर में दो पक्षों में संघर्षः 4 घायल
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर में आज दो पशु व्यापारियों पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया और लाठी, डण्डा, सरिया व पथराव होने से अफरा तफरी मच गई तथा दोनों पक्षों के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
बताया जाता है उक्त दोनों पक्षों में कल सिकन्द्राराऊ पशु पैंठ में पशु खरीदने को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट भी हो गई थी तथा मामले को शांत करा दिया गया था लेकिन आज कैलोरा पशु पैंठ में जाने के दौरान आज दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया और यह विवाद संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डण्डा व सरिया चलने के साथ पथराव भी हो गया और दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और झगडे को शांत कराया।
युवती की मौत से सनसनीः रिपोर्ट दर्ज
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने व उसका शव घर में ही मिलने से भारी सनसनी फैल गई और आनन-फानन में मृतका का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया जबकि मृतका की भाभी ने कोतवाली में अपनी सास के खिलाफ रिपार्ट दर्ज करायी है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा मौहल्ला गुलाबपुर निवासी एक युवती करीब 20 वर्षीय बीती रात्रि को शौच के बहाने शौचालय में मोबाइल पर बात कर रही थी और तभी उसे उसकी मां ने देख लिया और डांट दिया तथा आज सुबह युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद शव मिलने से सनसनी फैल गई और मृतका का आनन-फानन में अंतिम दाह संस्कार भी कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक मृतका का शव जलकर राख हो चुका था।
दिनदहाड़े भरे बाजार लूट
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए बैंक से रूपये निकालकर बाजार में खरीददारी करने गये पिता से अज्ञात बदमाश दिनदहाडे रूपयों से भरा बैग लूटकर ले गये।
बताया जाता है जनपद अलीगढ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव धनौली निवासी दिनेश कुमार पुत्र जुगेन्द्र पाल सिंह की पुत्री की आगामी 13 दिसम्बर की शादी है और वह शादी समारोह के लिए सामान की खरीददारी करने हेतु आज कस्बा आया था तथा उसने कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते से एक लाख रूपये निकाले थे जिनमें से उसने 50 हजार रूपये अपनी जेब में रख लिये और 50 हजार रूपये बैग में रख लिये तथा वह कस्बा के नयागंज बाजार में एक कपडों की ढकेल पर कपडे खरीद रहा था तभी एक बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाश आये और उसके हाथों में से रूपयों के बैग को दिनदहाडे लूटकर भाग गये जिससे पूरे बाजार में भारी हडकम्प मच गया।
बताया जाता है मौके पर जहां लोगों की भीड लग गई वहीं तत्काल सूचना पाकर थाना पुलिस भी आ गई और पुलिस ने आवश्यक छानबीन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है तथा पीडित ने घटना की रिपोर्ट हेतु पुलिस को तहरीर दे दी है।
घर में से दिनदहाड़े चोरी
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमगढी में आज दिनदहाडे एक घर में से अज्ञात चोर हजारों का माल चोरी कर ले गये। घटना की रिपोर्ट हेतु तहरीर दी गई है।
गांव खेमगढी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र गोपालदास ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि उसके परिजन खेतों पर काम कर रहे थे और घर पर ताला लगा था इसी दौरान दोपहर को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर के ताले चटकाकर प्रवेश पा लिया और घर में रखे बक्से में से 30 हजार रूपये व सोने की एक जंजीर चोरी कर ले गये।
नेताजी मुलायम सिंह के जन्म दिन पर फल वितरितः केक काटा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 80 वां जन्म दिन केक काटकर अलीगढ़ रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने नेताजी के जन्म दिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। कार्यकर्ताओं ने नेताजी के संघर्ष को याद करते हुये उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। नेताजी का सपना है दवा, पढ़ाई, शिक्षा समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति का हक है, उसे मिलना चाहिये। इसी को साकार करने के लिये कार्यकर्ताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के लिये जुट जाने का संकल्प लिया।
नेताजी के जन्म दिन पर बागला जिला अस्पताल व मातृछाया केन्द्र पर वरिष्ठ नेता मूलचन्द्र निम, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश लोधी, पूर्व सपा शहरध्यक्ष एवं ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ‘बंटी भैया’ व प्रवक्ता रोहिताश यादव के नेतृत्व में फल वितरण किये गये।
सिपाही का हंगामा, कई ठेलों पर तोडफोड़
मनोरोगी बताया जा रहा है सिपाही
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के स्टेशन रोड पर आज गुरूवार को एक सिपाही ने हंगामा कर दिया। उसने पालीवाल चैराहा पर कई ठेलों पर तोडफोड़ कर उनको पलट दिया। हंगामा के चलते कई लोग सहम गए। बाद में दुकानदारों ने स्टेशन रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया। सूचना पर पहुंची पुलिस हंगामा काट रहे सिपाही को अपने साथ थाना लाई और उससे पूछताछ की। इसके साथ ही कई दुकानदारों ने उसके खिलाफ तहरीर दी है।
आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे एक सिपाही स्टेशन रोड पर पाली इंटर कालेज चौराहा पर वर्दी में साईकिल से आया तथा साईकिल खड़ी कर वहां पर चाट के ठेल लगाने वालों से अभद्रता करते हुए उनके सामान को फैंकना शुरू कर दिया। इसके चलते दुकानदार उसे वर्दी में देखकर सहम गए। बाद में वो विरोध के चलते वहां से भागने लगा। थाना पर आने के बाद उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करने लगा। थाना प्रभारी लोकेश कुमार भाटी ने उस सिपाही को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की।
संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत
जिला अस्पताल और मक्खनपुर थाने में तैनात रहा फोर्स
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी व्यक्ति की बीमारी के चलते मौत हो गयी। मृतक को रात्रि में उपचार के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल व मक्खनपुर थाने पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी अरविन्द कुमार पुत्र महाराज सिंह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिसको उपचार के लिए रात्रि में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण आगरा भेजा गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है, थानाध्यक्ष मक्खनपुर सुजात हुसैन ने बताया कि विगत रात्रि को वांछित होने के कारण पूछताछ के लिए लाया गया था। जिसको उपचार के लिए ले गये, जहा से उसको आगरा ले जाते समय मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसपी ग्रामीण भी मक्खनपुर थाने पहुंच गये।
फांसी लगाने से महिला की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के रसीदपुर कनैटा में एक महिला की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र रसीदपुर कनैटा निवासी 26 वर्षीय रूबी पत्नी लाल सिंह की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के शव को सूचना पर पहंुची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहंुची पुलिस ने बताया कि गांव में चर्चा भी कि घर में विवाद होने पर महिला ने उक्त कदम उठाया है। वही थाना मटसैना प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि थाने में किसी भी प्रकार की तहरीर अभी तक नही आयी है।