Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ को उठे सैकड़ों हाथ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।ऐसी इबादत जिसमें केवल मुल्क की सलामती और तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी गई। कौमी एकता के लिए परवरदिगार के सामने हाथ फैलाए गए। ये अद्भुद और मिसाल पेश करने वाला आयोजन मुस्तफाबाद कस्बे में रविवार शाम को इफ्तार और उससे पहले नमाज में देखने को मिला, जहां हर इंसान केवल हिंदुस्तानी नजर आ रहा था।ऊंचाहार के मुस्तफाबाद कस्बे में रहने वाले असद हुसैन एक सामाजिक कार्यकर्ता है। सामाजिक सद्भाव के लिए हमेशा काम करने वाले असद ने रविवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया था। उन्होंने इस इफ्तार को मुल्क की सलामती और तरक्की के लिए समर्पित किया था। उनके आमंत्रण पर सैकड़ों की संख्या में रोजेदार एकत्र हुए।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान। मिशन शक्ति एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय विकई विकासखंड ऊंचाहार जनपद रायबरेली में आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया । स्कूल चलो अभियान रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने हेतु सभी शिक्षक एवं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में तीस अप्रैल तक पूर्ण करना है। जिसके लिए हम सबको एक साथ काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे जी द्वारा किया गया।

Read More »

भुस की कालाबाजारी पर लगायें तत्काल रोक

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे से मिलकर भुस की काला बाजारी रोकने को उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में गेहूं की फसल आने पर भुस 3 से लेकर 4 रूपये किलो के हिसाब से बिकता था। लेकिन इस साल कुछ जमाखोर प्रकृति के लोगों द्वारा भुस का भंडारण किया जा रहा है तथा जनपद से बाहर ले जाकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। कुछ जमाखोर कालाबाजारी करने वाले तो उसको राजस्थान भी ले जा रहे हैं।

Read More »

मारपीट में एक महिला समेत तीन घायल

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नौखेल में मामूली बात पर लाठी-डंडे चल गए। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मोहल्ला नौखेल में किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई और जमकर लाठी-डंडे चले ।

Read More »

मायके वालों को बुलाकर पति व ससुर को पिटवाया

सिकंदराराऊ।पति से विवाद होने पर पत्नी ने फोन करके मायके वालों को बुला लिया। मायके वालों ने लाठी-डंडों व सरियों से पीटकर पति व ससुर को घायल कर दिया और उसकी पत्नी एवं बच्चों को अपने साथ ले गए। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।विजयपाल पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला गढ़ी बुंदू खां ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसका बेटा गौरव कुमार का 21 अप्रैल को घरेलू बातों को लेकर अपनी पत्नी पूनम से विवाद हो गया था।

Read More »

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बैरागी में खेत के बंटवारे को लेकर चार नामजद लोगों ने एक महिला और उसके दो बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया।मीरा देवी पत्नी हरवीर बघेल निवासी गांव नगला बैरागी थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई है कि 24 अप्रैल को शाम 7:00 बजे पीड़िता अपने पुत्र अमित व पुत्री अनीता के साथ खेत पर बैठी थी।

Read More »

यातायात नियमों की एसपी ने दी जानकारी

हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत यातायात नियमों के सम्बन्ध में लोगांे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचकर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Read More »

धार्मिक मान्यताओं परंपराओं पर हमलों से विद्वानों में आक्रोश, कठोर कार्यवाही की मांग

हाथरस। विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख के आह्वान पर हाथरस के विद्वतजनों की बैठक आगरा रोड मंगल भवन के सामने आहूत की गई। जिसमें शहर के धार्मिक विद्वान शामिल हुए एवं सभी ने हिन्दू, हिन्दुत्व और धार्मिक मान्यताओं व परम्पराओं पर हुए हमलों पर गहरा रोष प्रकट करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए एवं कठोरतम कानूनी कार्यवाही की मांग की।विहिप के जिला प्रमुख मठ मंदिर एवं धर्माचार्य पं. मनोज द्विवेदी द्वारा सर्वप्रथम संगठन की पद्धति के अनुसार श्री हनुमान चालीसा का पाठ, राम नाम महामंत्र, परिचय एवं बैठक के विषय पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

Read More »

सफाई कर्मियों को पेंशन व वेतन दें समय से:दिलीप कुमार 

हाथरस। सफाई कर्मियों को समय से वेतन व पेंशन की मांग को लेकर आज स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा से मिला। जिसमें प्रमुख मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व एसीपी का भुगतान समय से नहीं मिल रहा है और सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों का शेष भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये श्रमदान

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में प्रातः 8.30 से 10 बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के वातावरण को स्वच्छ बनाए जाने हेतु कार्यालय में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम कार्यालय में पूरे सप्ताह चलाया जाएगा तथा इसी की तर्ज पर जनपद के समस्त चिकित्सालयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा श्रमदान किया जाएगा और चिकित्सालय का वातावरण स्वच्छ किया आएगा।

Read More »