Monday, May 12, 2025
Breaking News

प्रत्येक घर को नल से जल कराऐं उपलब्ध -सीडीओ

फिरोजाबाद, जन सामना। हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, योजना के तहत प्रत्येक घर को जल देने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार की योजना है कि प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उक्त के क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर से एन0सी0सी0 लिमिटेड नामक संस्था को अधिकृत किया गया है, तथा इनकी सपोर्टिंग एजेंसी के रूप में एस0आर0 सोसाइटी को जनपद में अधिकृत किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त फर्माें के प्रतिनिधियों डी0डब्ल्यू0एस0एम0 के सदस्यों एवं नोडल विभाग लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता द्वारा अपने अधीनस्थों सहित प्रतिभाग किया गया। बैठक में उक्त फर्मों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली गईं साथ ही उनके द्वारा अब तक कराए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। एन0सी0सी0 फर्म के द्वारा अवगत कराया गया कि एन0सी0सी0 के द्वारा जनपद के समस्त ग्रामों को उक्त योजना से आच्छादित किया जाना है, जिसके सम्पादन हेतु हमारे द्वारा सर्वप्रथम उन क्षेत्रों का सर्वे कार्य करना है, जहां पाइप पेयजल योजना पूर्व से मौजूद नहीं है। सर्वे कार्य पूर्ण कर 90 दिन के अंतर्गत समस्त जनपद की डी0पी0आर0 सबमिट करना है।

Read More »

मोटर एक्सीडेंट क्लेम में बीमा कम्पनियाँ पीड़ितों को शीघ्र दें मुआवजा- अपर जिला जज

फिरोजाबाद, जन सामना। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सभागार में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं के बीच समन्वय बनाकर मोटर एक्सीडेंट क्लेम के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किये जाने के उद्देश्य से प्रथम बैठक संपन्न हुयी। बैठक में अपर जिला जज आलोक पाण्डेय ने बताया कि मोटर एक्सीडेंट क्लेम में पीड़ित को शीघ्र मदद मिलना अत्यंत आवश्यक होता है। जो कि बीमा कंपनियों को प्राथमिकता पर करना चाहियें। उन्होंने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन वादों एवं विभिन्न न्यायलय में चल रहे वादों को 10 अप्रैल को होने वाली लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करायें। उन्होने बताया कि जो भी पक्षकारान लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों का निस्तारण सुलह समझौते से कराना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र सम्बंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Read More »

एशिया गौरव पुरुस्कार-2021 से नवाजे जाएंगे अमित गुप्ता

फिरोजाबाद, जन सामना। 28 फरवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में समाजसेवी अमित गुप्ता को एशिया गौरव पुरुस्कार-2021 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उनकों सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है। सभी जनपद वासियों ने इस उपलब्धि पर अमित गुप्ता को बधाई दी हैं।

Read More »

पेट्रोल-डीजल के दामों हो रही मूल्यवृद्वि को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों हो रही मूल्यवृद्वि एवं तीनो कृषि काले कानूनों के विरोध में पदयात्रा निकाली गई।  महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही मूल्यवृद्वि के विरोध में जाटवपुरी चैराहे से लेकर नगला बरी तक निकाली गई। जिसमें सरकार से पेट्रोल-डीजल में हो रही मूल्यवृद्वि को कम करने एवं तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। पदयात्रा में वकार खालिक, देनप जिलाध्यक्ष आजम इरफान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, सेबादल नगर अध्यक्ष नुरूल हूदा लाला राइन गांधी, सुलतान अली, इवाद बेग, मजहर बेग, एमन अंसारी, सुहेल अब्बास, आमिर फैज, तोसिब, वकार अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं शिकोहाबाद में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई।

Read More »

सुहागनगर बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम में एसडीएम सदर एवं एसपी सिटी ने व्यापार मंडल के कार्यो की सराहना
फिरोजाबाद, जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल महानगर के तत्वावधान में नवगठित सुहाग नगर बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन सुहाग नगर डाकखाने के पास किया गया। सुहाग नगर बाजार समिति के शपथ ग्रहण समारोह में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा की व्यापार मंडल महानगर के द्वारा निरंतर जनसंपर्क के रूप में पुलिस अधिकारी-प्रशासनिक अधिकारी को बैठाकर व्यापारी व अधिकारियों का जो तालमेल अभियान चला रखा है। वह सराहनीय है। एसडीएम सदर डा. बुशरा बानू ने कहा मुझे से कोई भी व्यापारी सीधे मेरे कार्यालय में आकर मिल सकता है उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंबेश शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं व्यापारियों का आभार प्रकट किया।

Read More »

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने की मुख्य सचिव से मुलाकात,विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर विचार.विमर्श

लखनऊ, जन सामना। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी से मुलाकात कर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श किया। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने कहा कि आस्ट्रेलिया की भारत आर्थिक रणनीति के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिकता वाले राज्यों में है। विशेष रूप से बुनियादी ढांचेए अवस्थापना सुविधाओं के विकासए शिक्षा और कृषि प्रमुख क्षेत्र हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिये प्रदेश सरकार निवेशकों को कई प्रकार की सहूलियतें दे रही हैं। ईज आफ डुइंग बिजनेस में प्रदेश ने लम्बी छलांग लगाई है तथा पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में कई एक्सप्रेसवेज हैं। कई अन्य पर तेजी से काम चल रहा है। डिफेन्स काॅरीडोर के अंतर्गत प्रदेश में 06 नोड स्थापित किये गये हैंए जिन पर रक्षा उत्पादों से संबंधित उद्योगों के लिए भूमि व अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश के लिये प्रचुर मात्रा में सभी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, भूमि, बिजली, पानी, स्किल्ड मैनपाॅवर आदि उपलब्ध हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्य किये गये हैं।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को बाटा ड्रेस एवं किट

कानपुर, जन सामना। एम.एस.एम.ई प्रौद्योगिकी संस्थान केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा के तत्वाधान में देवीगंज चकेरी स्थित कॉलेज में आउट रीच प्रोग्राम ओ.आर.पी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के एस.सी.एस.टी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज सी,एफ.टी.आई आगरा तथा आरण्वी इंटरनेशनल द्वारा सभी छात्रों को निशुल्क ट्रेनिंग किट व ड्रेस का वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रेस परिषद भारत सरकार के सदस्य श्याम सिंह परमार तथा प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने सभी छात्रों को ड्रेस एवं किट का वितरण किया। इसके पश्चात श्याम सिंह परमार ने सभी छात्रों को लेदर के सैंपल मेकर कोर्स में ले रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण करने की सलाह दी तथा इसको करने के पश्चात फैक्ट्रियों में रोजगार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Read More »

बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के हित में तीनों काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर एवं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा एवं गांव-गांव, खेत-खेत लोगों के साथ चैपाल लगाई। गांव नगला बेरिया, नगला धन सिंह, नेहरोई, लहरा, लच्छी नगरिया, गांव कुंवरपुर पहुंचे, जहां हनुमान बगीची पर बैठकर लोगों के साथ संवाद किया तो वहीं ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक के पदाधिकारियों से जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज किसान हताश है, अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, जितने बड़े बहुमत के साथ भाजपा को सत्तासीन किया, आज भाजपा अपनी ताकत व सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, हर नीति सरकार की किसान व आम जनमानस विरोधी है।

Read More »

बालिकाओं को जन्म देने वाले माता-पिता सम्मानित

हाथरस, जन सामना। हमारी बेटी हमारा अभिमान के अंतर्गत पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा जन्म देने वाली बालिकाओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया। प्रत्येक बालिका के माता-पिता को दुपट्टा उढाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। बालिका को जन्म देने वाली माता को मेवा आदि भी भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि हमारी बेटी हमारा अभिमान है और वह लोग बहुत खुशनसीब हैं जिनके यहाॅ पर बेटियाॅ जन्म लेती हैं, बेटी एक नहीं दो घर की लाज होती हैं। बेटी माॅ लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा का रूप होती हैं तथा हर रूप में पूज्यनीय होती हैं। बेटी का जन्म देने वाली माॅ भी अपने आपको बडा सौभाग्यशाली समझती है। मैं भी आज इन माताओें को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू।

Read More »

राज्यपाल ने प्रेरणा पत्र से सम्मानित किये लक्ष्मीराज सिंह, हर्ष

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कल जनपद के किए गए दौरे के तहत सामाजिक संस्था व स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों व प्रगतिशील किसानों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के संचालकों को सम्मानित किए जाने के क्रम में जनपद के युवा शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज सिंह को राज्यपालआनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया है और उन्हें सम्मानित किए जाने पर तमाम लोगों द्वारा भारी हर्ष व्यक्त किया गया है। प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज सिंह सामाजिक कार्यों में पिछले काफी समय से बढ़ चढ़कर रुचि लेते आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल के कल जनपद दौरे के तहत राज्यपाल द्वारा टीवी रोग से भी उत्तर प्रदेश व हाथरस जनपद को मुक्त करने के लिए किए गए आव्हान के तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में जनपद हाथरस में क्षय रोग से ग्रसित पांच बच्चों को गोद लिए जाने हेतु उनका सम्पूर्ण इलाज एवं भरण पोषण की जिम्मेदारी वहन करने के लिए कन्ही सिंह इण्टर कॉलेज कैमार के प्रधानाचार्य लक्ष्मीराज सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज सिंह को वर्ष 2017 में तत्कालीन जिला अधिकारी अमित कुमार द्वारा भी उन्हें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत खुले में शौच मुक्त दो गढ्ढे वाला जल बंद शौचालय अपने निजी संसाधन से बनवाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

Read More »