प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए किये अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में रनियां क्षेत्र में फैक्ट्री होने के कारण प्रदूषण, जल आदि की समस्या प्रायः बनी रहती है जिससे यातायात सहित कई समस्यायें बनी रहती है। बैठक में उद्यमियों के जो भी शिकायत या सुझाव उद्यम विकास को लेकर आये उसको अधिकारी रूचि लेकर विचार विमर्श कर निस्तारित करें साथ ही निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रखे है, साथ ही उद्यमियों के उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है।
सेमीनार में बीमारियों व शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए दिये गये टिप्स
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल एजूकेशन नागपुर एनजीओ द्वारा स्ट्रेसेस मनेजमेन्ट, मेडिसीन फ्री लाइफ, लाइफ स्टाइल डिर्सोडर हाउ टू प्रेवेन्ट फराम सुड्डेन डेथ एण्ड हाउ टू इमप्रोव योर वर्किंग इफिसीनेसी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में स्वास्थ्य रहने व बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
जनपद नागपुर से आये विशेषज्ञ ने सेमिनार में स्वस्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि व्यापक रूप से हम लोगों को अनेक प्रकार की बीमारी हो जाती है।
सीएससी एसपीवी के सीईओ ने वीएलई की परेशानियों को सुन किया निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में सीएससी एसपीवी के सीईओ डा0 निदेश त्यागी के आगमन पर भारी संख्या में वीएलई ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा इसके बाद उन्होंने ने जिलास्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीएलई की परेशानियों को सुनकर उनका निस्तारण किया तथा उन्होंने सीएससी की जनहित कारी सर्विसेंस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के लिए आप सबका सहयोग तत्पर है तथा सभी वीएलई सीएससी सर्विसेस को जन जन तक पहुंचाए तथा गांव गांव में डिजिटल बनाये और प्रधानमंत्री के सपने को उिजिटल इडिया को साकार करें। इस मौके पर सीएससी प्रदेश उप प्रभारी अवनीश सिंह, सीएससी आधार प्रदेश प्रभारी अजीत पाल, सीएससी इन्सोर्रेंस प्रदेश प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, सीएससी शिक्षा प्रदेश प्रभारी अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रदेश प्रभारी नमिता सिंह, स्टेट मैनेजर संतोष कुमार, जिला प्रबन्धक सीएससी दिपांशु यादव, जिला समन्वयक सीएससी आदित्य पाण्डेय, वीएलई सोसाइटी कानपुर देहात था भारी संख्या में वीएलई उपस्थित रहे।
Read More »रोटरी क्लब का लक्ष्य एक माह में 10 हजार वृक्ष लगाये जायेंगे
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शनिवार को कानपुर नगर के सभी रोटरी क्लबों के सदस्यों द्वारा सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई।
जहां प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब के असिस्टेन्ट गवर्नर नवीन भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वृक्ष लगाने की जररूत बहुत ज्यादा बढ़ गयी है ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण होगा तो इस वायु प्रदूषण से भी बचा जा सकता है आज शहर प्रदूषण में विश्व मे नम्बर 1 पर है जिसको देखते हुए हम सभी ने संकल्प लिया है कि शहर की सुरक्षा और अपनी सुरक्षा के लिए पेड़ जरूर लगाएं। बताया कि रोटरी क्लब का लक्ष्य है कि 1 माह में 10 हजार वृक्ष लगाये जायेंगे जिनकी शुरुआत 1 जुलाई से सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में की जाएगी जहां 200 वृक्ष लगाए जायेंगे। डिस्ट्रिक गवर्नर रो. अरुण जैन के आव्हान पर यूनिवर्सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बरेली के पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर व सीएसजेएमयू कुलपति डॉक्टर नीलिमा गुप्ता की उपस्थिति में किया जाएगा। साथ ही रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने का संकल्प भी किया गया है। इस अवसर पर मुकेश श्रीवास्तव, अमित झा, रमेश अग्रवाल, नवीन भार्गव, ऋषभ नरूला, अनिल कुमार त्रिपाठी, अनिल जैन, विवेक गर्ग समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। इलाज के नाम पर जो भी पैसा मांगे उसके खिलाफ आवाज उठाते हुए तत्काल मुझे अवगत कराये इसके लिए आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल कर उसकी ऑडियो, वीडियो रिकॉडिंग कर मुझे बताये ऐसे भृष्ट कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण में सभी वार्ड की सफाई ठीक मिली लेकिन शौचालय की सफाई सही नही थी वार्डो के साथ साथ शौचालय बराबर सफाई करने के कड़े निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में जगह – जगह डस्टबिन रखे जाये तथा लोगों को कूड़ा केवल डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक करे तथा अस्पताल परिसर को साफ रखने में सहयोग करे। एंटी रैविस अवैक्सिन ए०आर०बी० की उपलब्धता बनी रहे इसके सम्बन्ध में शासन से पत्राचार कर कमी दूर की जाये। जिस भी संसाधन की कमी हो उसकी सम्पूर्ण की सूची बना कर मुझे दे इसके संबंध में शासन से बात कर दूर जल्द समस्त समस्याओं को दूर किया जायेगा।
खोए हुए बच्चों का पता लगाने के लिए मोबाइल एप ‘रीयूनाईट’ लांच
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने एक मोबाइल एप लांच किया। इस एप का नाम ‘रीयूनाईट’ है। यह एप भारत में खोए हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने इस एप को विकसित करने के लिए स्वयंसेवी संगठन ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ और ‘कैपजेमिनी’ की सराहना की।
मंत्री महोदय ने कहा कि खोए हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने का यह प्रयास, तकनीक के सुंदर उपयोग को दर्शाता है। यह एप जीवन से जुड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।
ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। शुक्रवार दोपहर थाना धूमनगंज अन्तर्गत बमरौली ग्लास फैक्ट्री के पास मोटर साइकिल में ट्रक के टक्कर लगने के कारण एक विवाहिता महिला की मृत्यु हो गई प्रत्यक्षदशिॅयो के अनुसार महिला चलौली जिला कौशांबी की रहनी वाली थी। उसके साथ में उसका भतीजा मोटर साइकिल चला रहा था जो पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से जीटी रोड पर बाइक में पीछे बैठी महिला गिर गई। ट्रक उसपर से चढ़कर निकल गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब घर वालो को हुई वो रोते बिलखते मौके पहुंचे।
ट्रक ड्राईवर ने मौका देखकर ट्रक को रोड किनारे खड़ा करके झाड़ियों के पीछे खेतों के रास्ते भाग निकला। धूमनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में कई स्थानों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर तिलसढ़ा मे पुरानी खुन्नस में दबंग मुन्ना व ओमप्रकाश ने जयराम कुशवाहा के घर में घुसकर मारपीट की और उसके घर में रखा सामान भी तोड़ फोड़ दिया। बचाने आए उसके पुत्र अनूप कुशवाहा को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दूसरी घटना ग्राम असेनिया बिरहर में घटी यहां विजय प्रताप वाह सोनू ने गांव के राम खिलावन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया बचाने आए उसके भाई राकेश को भी मारा पीटा पीड़ित रामखेलावन का आरोप है कि नाबालिक लड़की की शादी की सूचना किसी ने पुलिस को कर दी थी जिसके आधार पर हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की है अगली घटना ग्राम कटरी निवासी चंद्रपाल केवट की पत्नी सुदामा के साथ घटी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रामसेवक ठाकुर ने अपनी जमीन ₹40000 सूद में उसके पास रखी थी इसी बात से उसका पुत्र सुरेश रंजिश रखता है। सुरेश ने इसी बात से नाराज होकर उसके साथ मारपीट की और आज सुबह जब वह छत पर सो रही थी तो उसे डंडों से पीटकर घायल कर दिया पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »एसेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिया तैराकी प्रशिक्षण
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा तैराकी प्रशिक्षण देकर तैराकी विद्या में परांगत किया गया । विद्यालय निदेशक मुकेश कुमार माथुर ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों ने तैराकी का खूब आनंद लिया और तैराकी के प्रशिक्षण में तैराक को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा बरसात में पानी से होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव जैसी महत्वपूर्ण बातों को भी बताया गया ।तैराकी प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप वर्मा निदेशक मुकेश कुमार माथुर व प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कामयाबी का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ बच्चों का उत्साहवर्धन करता रहा।
लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी जिलाधिकारी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समस्त मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनो के लिए रैम्प, शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था रहे। जिन घनी बस्तियों को खाली कराया गया है वहां के रहने वालों के फार्म 6 तथा 7 अवश्य भरवा लिया जाये। एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग केंद्रों में वोट पड़ने वाली समस्या के निदान के लिए बीएलओ, जनप्रतिनिधि, ईआरओ बैठक कर उसका निस्तारण कराये तथा इस बात का विशेष ध्यान रखे कि 300 से ज्यादा वाले केंद्रों को मर्ज करना, 600 से ज्यादा वाले को मर्ज करने में केंद्रों की ज्यादा दूरी न रहे व एक ही मतदान स्थल पर अलग-अलग केंद्र न हो।