Saturday, September 21, 2024
Breaking News

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र जामा मस्जिद के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र जामा मस्जिद के समीप सड़क के किनारे आज सुबह वहाॅ से गुजर रहे लोगों ने मृत हालत में एक व्यक्ति के शव को देखा। जिसको देखने वालो की भीड़ लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

टूण्डला ब्लाॅक के गांव छितरई में नहीं दिख रहे प्रधान के कार्य

ग्राम विकास अधिकारी ने किया जर्जर मार्ग का मौका मुआयना-फिर भी नहीं हुयी सुनवाई
नाली खरंजा भी अस्त व्यस्त-पानी की समस्या पकड़ रही जोर
ग्रामीण लगायेंगे जिलाधिकारी से विकास की गुहार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। केंद्र और प्रदेश सरकार एक ओर गांवों में विकास पर जोर दे रही हैं लेकिन जिले के कई एक गांवों में विकास कोसों दूर है यहां के ग्राम प्रधान भी सिर्फ औपचारिकता पूरी करने में लगे हैं धरातल पर इनका कोई कार्य विकास की पहचान नहीं बन रहा ऐसे में गांवों में कैसे आयेंगे अच्छे दिन यह सोचने वाली बात है।

Read More »

प्रवीण कुमार शास़्त्री के सेवा कार्यों से प्रभावित हैं जसराना के वाशिंदे

गौ सेवा धाम आश्रम में संचालित हैं कई सामाजिक गतिविधिया
हर बार नवरात्र पर भी कराया जाता विशाल भंडारा
नगला खुशाल में बिजली लाने का प्रयास भी है सराहनीय कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना के पटीकरा पुल के पास स्थित गौ सेवा धाम संचालक प्रवीण कुमार शास्त्री कई बरस से जसराना में अपने सेवा कार्यो की वजह से एक अलग ही पहचान बनाये हुये हैं। उनके आश्रम में संचालित कई सामाजिक गतिविधियां वह भी बिना केंद्र और प्रदेश सरकार की मदद के बिना जनता के बीच अच्छी तरह जानी जाती है, हालांकि जिस हिसाब से प्रवीण शास्त्री का जनहित व गरीबों के हित में सेवा कार्य है उससे एक विधायक बनने के सारे गुण उनके अंदर दिखाई देते हैं यह बात अलग है अभी उन्होंने कोई राजनीतिक संदेश इस दिशा में नहीं दिया है।

Read More »

कांग्रेस का पोल खोलो कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

यूपीए सरकार की योजनाओं का फीता काट लूटा जा रहा श्रेय-हरीशंकर तिवारी
पुराने बुजुर्ग कांग्रेसियों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के आहवान पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के निर्देश पर पोल खोलो अभियान के अंतर्गत हाथवन्त खैरागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जनपद फिरोजाबाद के अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।

Read More »

धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सत्याग्रह किया कानपुर एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। माइनॉरिटीज वेलफेयर बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को नानाराव पार्क में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सत्याग्रह किया और मांग करते हुए कहा कि कानपुर एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए।
इस अवसर पर सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग आजादी की अलख जगा गए जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका जिस क्रांतिकारी ने निभाई उसे आखिर मिला क्या इतनी कम उम्र में ही देश के लिए मर मिटने का जो जोश शहीद भगत सिंह में था उसको आज भी सभी सलाम करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस क्रांतिकारी को अब तक उसका हक नही दिया गया आज इस सत्याग्रह पर सभी धर्म के लोगो ने इस पर दुख व्यक्त किया है हम सभी की मांग है कि एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए। जो उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्य रूप से उपस्थित हाजी सलीस, उज्मा इकबाल सोलंकी, हसन सोलंकी, राघवेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र बजाज मिंटू, विजेता सक्सेना, कवल जीत सिंह, मोहकम सिंह, गुफरान अहमद चांद आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

डॉक्टर्स डे पर आईएमए का फ्री मेगा चेकअप

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रविवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर आईएमए की ओर से मरीजों के लिए फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जहां आईएमए भवन और तीन मलिन बस्तियों व शहर के 106 जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें मरीजों की निशुल्क जांचे की गई। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन आईएमए भवन में किया गया।डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए की ओर से फ्री मेगा हेल्थ चेकअप केम्प आईएमए भवन ,तीन मलिन बस्तियों और शहर के 106 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां मरीजो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और चेकअप कराकर निशुल्क जांच करवाई मरीजो ने अपनी परेशानी बताई और डॉक्टर्स ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी।
इस शिविर में शहर के जाने माने हर विधाओं के विशेषज्ञों ने शिरकत की और मरीजों को अपनी सेवाएं दी। साथ ही ब्लड डोनेशन का भी अय्योजन किया गया वहीं सुबह से 700 से ज्यादा मरीज इस शिविर का लाभ ले चुके हैं आईएमए ऐसे ही समाज के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा।

Read More »

जीएसटी की प्रथम वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि यात्रा निकाल मोदी सरकार को व्यापारी विरोधी बताया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज सपा व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गुमटी बाजार में श्रद्धांजलि सभा व पदयात्रा आयोजित हुई जिसमें श्रद्धांजलि चित्र पे माला डाल कर जीएसटी का एक वर्ष व्यापार हत्या का एक वर्ष के नारे व्यापारियों ने लगाते हुए जटिल और व्यापार विरोधी जीएसटी के प्रथम वर्षगांठ पे विरोध जताया। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ठीक 1 वर्ष पहले 1 जुलाई 2017 को जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी तब व्यापारियों को प्रधानमंत्री ने दिलासा दिया गया था की सरल टैक्स प्रणाली और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक देश एक टैक्स के उद्देश्य से जीएसटी लागू की जा रही है पर एक वर्ष में ही व्यापार तबाह हुआ और वेंटिलेटर पे पहुंचा। जीएसटी लागू होने से व्यापार मर चुका है अर्थव्यवस्था डूब चुकी है।

Read More »

धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी ग्रामीण के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 45 वें जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर मुंह मीठा कराया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ह्रदय सम्राट अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर उनकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर पर सबसे पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह किया गया। पार्टी कार्यालय में केक काटकर मुंह मीठा कराया गया।

Read More »

मोतीझील लाजपत भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लाजपत भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और महामंत्री दीप्ती सिंह, टीम के चेयरमैन रंजीत सिंह(जे0डी0) ऑर्गनाइजर मोनिका सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया गोल्डेन थ्रेडस इंटरटेनमेंट प्रेसेंटस द्वारा आयोजित मि0 एण्ड मिस प्रतियोगिता में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से फाइनल राउंड के लिए 11 मि0 एवं 11 मिस चयनित किये गये व सुपर मॉम ऑफ द ईयर में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 11 सुपर मॉम को चयनित किया गया जिन्होंने फाइनल में अपना-अपना जलवा बिखेरा जिसमे पहला राउंड वेस्टर्न राउंड,दूसरा राउंड ब्राइडल रॉयल तहजीब-ए-लखनऊ एवं तीसरा व फाइनल राउंड(फंकी राउंड) हुआ जिसमें से प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय मि0 व प्रथम, द्वितीय, तृतीय मिस गोल्डेन फेस ऑफ द यू0पी0 चुना गया मोनिका सिंह ने बताया कि मि0 एण्ड मिस, गोल्डेन फेस ऑफ यू0पी0 प्रतियोगिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में एक नया जोश आया है और सभी प्रतिभागियों ने शो में चार चाँद लगा दिया संस्था का उददेश्य महिला सशक्तिकरण व तेजाब से पीड़ित उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनका उचित सम्मान करना है इस अवसर पर ब्यूटीशियन चारु त्रिपाठी, शान खान, विक्रम सिंह, डांस कोरियोग्राफर नेहा जायसवाल, अतुल सिंह, तनवीर अहमद, एकता सचान आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

Read More »

मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवार्ड से नवाजा गए अरविंद और दीप्ती

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एक सामाजिक संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन मोतीझील में किया गया। कार्यक्रम में समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। और मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड एक खूबसूरत जोड़ी को दिया गया। वह जोड़ी है अरविंद सिंह और दीप्ती सिंह की कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि अरविंद सिंह और उनकी पत्नी दीप्ती सिंह को मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड से नवाजा गया है। शहर की यह खूबसूरत जोड़ी हर जगह चर्चा में रहती है। और सबसे बड़ी बात दिया है। कि इस खूबसूरत जोड़ी ने कानपुर शहर के लिए और युवाओं के लिए बहुत कार्य किए हैं।

Read More »