कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के जे ब्लाक सिलेंड़र वाला पार्क के नाले के किनारे बसी कच्ची मढ़ैया निवासी चट्टा संचालक गोविन्द नागर के बेटे रवि की शुक्रवार को कानपुर देहात बारात जानी हैं। घर में पूजन कार्य का काम चल रहा हैं आज सुबह तेल पूजन के बाद मन्दिर में दूल्हे की पूजा कराने के लिये घर की महिलायें मन्दिर गयी थी। चूकि लाॅकडाउन की वजह से सभी मन्दिर पूजा स्थलों के पट बंद हैं। बिना पूजा किये महिलाओं को वापस आता देख गोविन्द आवेश में आकर नशे की हालत में मन्दिर जाकर गेट पर लगा ताला तोड़ दिया। ताला तोड़े जाने की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने गोविन्द को चोर समझ कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
वही इस प्रकरण के बारे में बर्रा चैकी इंचार्ज संतोष ओझा ने बताया की पकड़ा गया आरोपी नशेबाज था। जिसे पब्लिक ने पीटने के बाद पुलिस को सौंपा था। जिसे थोड़ी देर थाने में बैठाने के बाद डांट फटकार कर छोड़ दिया गया।
कोरोना महामारी से शान्ति के लिये कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा किया गया हवन
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हैं। लापरवाही व दवाओं के आभाव में लाखों जिन्दगी निगल ली। वही धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टरो की कढ़ी मशक्कत से बहुत से लोगों को दोबारा जिन्दगी भी मिली। कोरोना योद्वाओ ने (सफाई कर्मी, पुलिस, डाक्टर सहित अन्य कोरोना काल में ड़ियूटी करने वाले लोग) अपने-अपने तरीके से लोगों के बीच जा जा कर सेवा दी हैं। नतीजन आज कानपुर में कोरोना ग्राफ बहूत तेजी से गिरा जिससे कोरोना योद्धाओं की मेहनत सफल होती दिख रही हैं। वही इन सबके बीच अधिवक्ता समाज के लोगों ने कोरोना से निपटने के लिये पूजा पाठ का सहारा लेकर शान्तिपाठ के साथ हवन कराया।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिलदीप सचान ने अपने अन्य अधिवक्ता साथी प्राणनाथ मिश्रा, अश्वनी कुमार आनन्द, गणेश दीक्षित, संगम साहू, बलजीत यादव, शिव कुमार पांण्ड़ेय, विनोद शुक्ला, शिवम गुप्ता आदि कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुरोहितो (यजमानो) द्वारा हवन कर महामृत्युन्जय मंत्र का जाप किया। जिसके उपरांत लोगों के अच्छे स्वास्थ की कामना कर पूजा का समापन किया। वही इस पूरे कार्यक्रम में लाकॅडाउन के नियमों का भी पालन किया गया।
अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया घायल
प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। आज सुबह लगभग 10ः00 बजे थाना धूमनगंज अंतर्गत ट्रिपल आईटी पीपल गांव चौराहा झलवा में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष के छोटे भाई अनुज शुक्ला पुत्र दयानंद शुक्ला पर कुछ बदमाशों ने गोली चला कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। जब इसकी सूचना घर वालों को हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत ही धूमनगंज पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घायल की अवस्था में ही स्वरूप रानी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली पीछे सर और गर्दन के बीच में लगी थी डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन के माध्यम से गोली को बाहर निकाल दिया डॉक्टरों का कहना है कि युवक खतरे से बाहर है। लेकिन चोट गंभीर है धूमनगंज पुलिस घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश में जुटी है गोली किसने और क्यों चलाई घर वाले सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस का कहना है जो भी दोषी होगा उसके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read More »डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के सीमा बॉर्डर का किया निरीक्षण
सिकंदरा के महटौली व भोगनीपुर के कालपी बार्डर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते घोषित लाकडाउन की जिले में हकीकत परखने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संयुक्त रूप से सिकंदरा थाना क्षेत्र के महटौली- औरैया सीमा बार्डर व भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कालपी सीमा बार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। एसपी अनुराग वत्स ने भ्रमण के दौरान महटौली सीमा पर ड्यूटी मे लगे पुलिस के कर्मचारियों से कहा कि लाक डाउन का कडाई के साथ पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराये। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर में बनाये गये श्री हीरालाल इण्टर कालेज हरचरन का पुरवा में रूके हुए प्रवासी मजदूरी का हाल चाल लिया तथा उन्हें अश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होगी तथा आप सभी को बस व ट्रेन के द्वारा घरों तक पहुंचाया जायेगा। वहीं जिलाधिकारी ने बार्डर पर रूकने वाले बसों की प्रापर व्यवस्था करे तथा जो प्रवासी मजदूर आये उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की जाये, लाईट, टेन्ट की भी व्यवस्था की जाये तथा एक बैनर भी बनाये व उसको लगाये।
ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज दिन बृहस्पतिवार सुबह लगभग 4ः30 बजे भोर में जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री ग्राम पंचायत बमरौली फूलपति स्कूल के पास एक ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम फहीम अहमद पुत्र हसीन अहमद बेली प्रयागराज का निवासी है। जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 70 डी एस 37 22 है। टक्कर इतनी जोरदार थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए घायल व्यक्ति अपने घर प्रयागराज जा रहा था। तभी एक ट्रक तेज रफ्तार प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक की टक्कर इतनी जोर थी कि जीटी रोड में बने एक मकान में जाकर घुस गया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
Read More »तनातनी के माहौल में भारत की भूमिका
महामारी को लेकर अमेरिका, चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच चल रही जुबानी जंग में हर रोज कुछ न कुछ नया शामिल जो जाता है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख को एक चेतावनी भरा पत्र लिखा, लेकिन इसका जवाब उन्हें चीन की तरफ से मिला। चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के पत्र को ‘संकेतों, शायद, किंतु-परंतु’ से भरा हुआ बताया और यह भी कहा कि अमेरिका जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अमेरिका अपनी जिम्मेदारी को सीमित करने और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रति अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों पर सौदेबाजी के लिए चीन को मुद्दा बना रहा है, लेकिन अमेरिका ने गलत लक्ष्य चुना है’।
Read More »मजदूर के नसीब में ठोकर
उप्र, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में एक के बाद एक घटित भयावह सड़क हादसों में मजबूर मजदूरों की मौत ने कामगारों की दयनीय दशा को सबके सामने लाकर रख दिया है। राष्ट्रीय राजमार्गों, रेल की पटरियों के किनारों पर दिख रहे नजारों यह तो स्पष्ट कर दिया कि कामगारों की घर वापसी के लिए सरकारों ने अगर उचित प्रबंध किए होते तो शायद इन भीषण हादसों से कामगारों व मजबूरों की जान जाने से बच सकती थी। लेकिन सरकारी तन्त्र की लापरवाही, सरकारों की अनदेखी व संवेदनहीनता के चलते कामगारों की जान चली गई।
सोंचनीय और विचारणीय तथ्य यह है कि केंद्र और राज्य सरकारों को तभी जागरूक हो जाना चाहिए था जब पहला हादसा घटित हुआ था लेकिन, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था और सरकारों द्वारा घड़ियाली आंसू बहाकर व महज औपचारिकता भरी संवेदना जताकर अपने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई थी। नतीजा यह हुआ कि कामगारों के पैदल या साइकिल से घर जाने का सिलसिला थमने के वजाय और तेज हो गया। इसके बाद एक के बाद एक कई हादसे हो गये।