Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलविदा जुमा और ईद की नमाज

अलविदा जुमा और ईद की नमाज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। काजी ए शहर घाटमपुर मौलाना सरताज रजा  नूरी ने  पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चौथा लाक डाउन शुरू हो चुका है। जिसमें 22 मई शुक्रवार को अलविदा जुमा और चांद के अनुसार संभावित 25 मई को ईद की नमाज भी पड़ रही हैं। जिसको लेकर हमारे कस्बे घाटमपुर के लोगों में बेचैनी है। इस पर काजी ए  शहर घाटमपुर मौलाना सरताज रजा का कहना है। कि लाक डाउन के दौरान कसीर तादाद (भीड़ के साथ में) ईदगाह व मस्जिदों में नमाजों का होना मुमकिन नहीं है। जिला प्रशासन ने जितने लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। उतने ही लोग र्मास्जद में नमाज पढ़े, बाकी लोग अपने अपने घरों में अलविदा की जगह जोहर की नमाज पढ़े। और ईद की नमाज की जगह 4 रकात चाश्त की नमाज पढ़े। सब लोग अपने-अपने घरों में हाजिर रहे। जब ईद की नमाज ईदगाह में हो जाए तब शुक्र इलाही के तौर पर चाश्त की नमाज पढ़े। आखिर में 34-34 मर्तबा अल्लाह हू अकबर पड़े। इस साल अलविदा और ईद की नमाज नहीं पढ़ सकते इसका अफसोस ना करें बल्कि अपने दिल में हसरत और नियत रखें कि अगर मुझे भी मौका मिलता तो हम भी अलविदा और ईद की नमाज पढ़ते, तो सिर्फ इस हसरत और नियत से अल्लाह तबारक व ताला अलविदा में हाजिरी का शबाब और पूरी फजीलत अता फरमाए गा इंशाल्लाह। आप सभी लोगों से अपील है कि लाक डाउन पर जिस तरह अमल करते आए हैं। उसी तरह अमल करें, ईद सादगी से मनाएं और जरूरतमंदों की मदद करें।