Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पूर्व सूचना के बाद आज एनएचआई ने अभियान चलाकर हटाए अतिक्रमण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हाईवे रोड चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत पूर्व जारी चेतावनी के बाद आज नेशनल हाईवे अधिकारियों कर्मचारियों ने स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका के साथ मिलकर अभियान चलाकर हाईवे रोड के दोनों तरफ स्थित चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाए घाटमपुर नगर पालिका ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर एनएचआई घाटमपुर पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया।जिसमे बड़ी संख्या में एनएचआई पर कब्जा जमाये बैठे दुकानदारों की दुकानों और टीन सेटों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। वही रोडो पर लगी हुई अवैध होर्डिंगो को भी हटवाया गया। लगातार हाइवे पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से आये दिन दुर्घटनाये हो रही थी।जिसको देखते हुए आज अभियान चलाया गया। पीएनसी अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि अभी अभियान 26 व 27 सितंबर को भी जारी रहेगा।

Read More »

बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने की हड़ताल स्थगित

30 सितंबर को होंगे बार एसोसिएशन घाटमपुर के चुनाव
बीती 13 सितंबर की रात प्रधान पति एवं अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया की हत्या के उपरांत आक्रोशित वकीलों की चल रही हड़ताल को बैठक के बाद आज अधिवक्ताओं ने स्थगित कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार अपराह्न वकीलों की लॉयर्स हॉल एसोसिएशन में सामान्य बैठक बुलाई गई। जिसमें कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव महामंत्री कपिल दीप सचान एवं लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के मेंबर अंकज मिश्रा एवं एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह सिसोदिया, महामंत्री प्रदीप कुमार पांडे, संजय सिसोदिया और घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान, महामंत्री शिव सिंह परमार, सहित स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा काफी देर तक विचार-विमर्श के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। तथा घाटमपुर बार एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से कमलापति त्रिपाठी मुख्य निर्वाचन अधिकारी घाटमपुर बार एसोसिएशन घाटमपुर, यदुनाथ सचान, नवीन कमल सहायक निर्वाचन अधिकारी घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार एडवोकेट, अभिषेक सचान, देवेंद्र सिंह राणा एडवोकेट सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Read More »

नए शोध कार्य के लिये राष्ट्रीय बाल विज्ञान एक अच्छा प्लेटफार्म-डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा 27 वाँ राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस उत्तर प्रदेश 2019 की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ डीएम चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, वित्त एवं लेखाधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डीएम चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि जन-जन में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान सीखने एवं उसके उपयोग करने की प्रक्रिया को बच्चों के आसपास के परिवेश, वातावरण एवं पर्यावरण से जोड़ना है। इससे बच्चों की प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है।

Read More »

संदिग्ध हालत में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

मृतक के परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव रघौल में 35 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर खेत लगे एक पेड पर लटका मिला। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। क्यांेकि दो वर्ष पूर्व गांव के ही लोगो ने गोली मार दी थी। तब से मृतक का परिवार गांव से बाहर रहता था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव रघौल निवासी 35 वर्षीय सोबरन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार का शव आज सुबह गांव के बाहर खेत पर एक पेड पर लटका मिला। जिसको देखने वालों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर ही पहुंच गये।

Read More »

शौच करने गये बालक की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव नगला गौश में एक मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना एका के गांव नगला गौश निवासी गिरीशचन्द्र का पुत्र कान्हा आज सुबह रोजना की तरह शौच क्रिया करने के लिए गया था। उसी दौरान अज्ञात लोगो ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर लोगो का हुजूम लग गया, सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया। ग्रामीण हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे।

Read More »

नगर निगम प्रवर्तन दल टीम ने चलाया अतिक्रमण एवं सफाई अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार प्रवर्तन दल प्रभारी जीएम खान के आदेश पर प्रवर्तन दल टीम ने रसूलपुर सब्जी मंडी में अतिक्रमण व गंदगी के विरुद्ध चार लोंगों पर कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए 2700 रूपये जुर्माना वसूला तथा गंदगी के तहत 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कुल टीम ने 3200 रूपये का जुर्माना बसूला। कार्यवाही के दौरान टैक्स विभाग राशिद अली के अलावा प्रर्वतन दल की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

कैटल कैचर वाहन से गाय को पकड़कर कर पहुंचाया जायेगा गौशाला-मेयर

महापौर ने कैटल कैचर वाहन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश सरकार की मुहिम गौ-रक्षा, गौ-शालाओं में गौवंश को रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आदेश किये गये थे। सोमवार नगर निगम में गौवंशों को पकड़ कर गौशाला तक ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने केटल केचर वाहन भेजा। जिसका सोमवार को महापौर नूतन राठौर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
योगी सरकार द्वारा गौवंश की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के बाद शहरों-देहातों में गौवंश का बढ़ना शुरू हो गया। जिससे लोगो को परेशानी हो रही थी। किसान भी परेशान थे। उनकी परेशानी को देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद के नगर निगम क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। जहाॅ गौवंश को रखा जायेगा। इसी क्रम में नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ मिलकर गौशला में पूजन के बाद गायों को प्रवेश चालू किया था। आज इसी क्रम में केटल केचर वाहन का नारियल तोड कर शुभारम्भ किया। वही पार्षदों के साथ मिलकर हरी झण्डी दिखाने के बाद वाहन को शहर में आवारा घूम रहे गौवंशों को पकड कर गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया। इस मौके पर पार्षद विजय शर्मा, नरेश कुमार, निहाल सिंह, मनोज ताऊ, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस हिरासत में दुष्कर्म के आरोपी की बिगड़ी हालत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शिक्षिका से दुष्कर्म के मामले में थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी की हालत बिगड़ते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। थाना पुलिस आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। पिछले सप्ताह एक शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक पर दुष्कर्म की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पुलिस हिरासत में हालत बिगड़ गई। उसने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। अचानक हालत बिगड़ने पर पुलिस भी हैरान हो गई। आनन-फानन में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। स्टाफ ने आरोपी को ऑक्सीजन दी और डॉक्टर ने चेकअप किया। आरोपी की हालत बिगड़ने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर और सीओ अजय सिंह चैहान अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों से आरोपी की तबियत के बारे में विचार विमर्श किया। डॉक्टर द्वारा क्लीन चिट देने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Read More »

अच्छी पढ़ाई के लिये सफाई की भी आवश्यकता-संगीता

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एनसीआर इंटर कालेज द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीआर कालेज टूंडला के छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के कैडेट्स तथा विद्युत अभियंता एवं सीएचआई के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिये अच्छी सफाई की भी आवश्यकता है। यदि कोई छात्र सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता का कार्य करता है तो वह आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करता है एवं प्रेरित करता है। आरके सिंह, मंडल विद्युुत अभियंता ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोग अब सजग हैं किन्तु अभी भी स्वच्छता के लिए बहुत कुछ करना है, विशेषकर रेल स्टेशन एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर हम सब मिलकर इस मिशन का एक भाग बनें। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्टाफ एवं बच्चे टूंडला रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए। वहां से वे चार टीम में विभक्त होकर अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में स्वच्छता हेतु रेल अधिकारी गैस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, रेलवे वेटिंग रुम व प्लेटफार्म, रेलवे कालोनी टूण्डला पर गए। जहां पर सभी टीमों ने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया तथा सभी स्थानों पर सफाई की। कार्यक्रम में राकेश सिंह, भूरालाल, किशोर कुमार, विनोद आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एनके शर्मा ने किया।

Read More »

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 4 सितंबर को गिरसी के पास न्यायालय मुकदमे की पैरवी में जा रहे दो बाइक सवारों की हत्या के चार आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस हत्या कांड में शामिल सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी बच्चा सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह व कल्लू सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम राहा बीती 4 सितंबर को माती न्यायालय मुकदमे की पैरवी के लिए बाइक से जा रहे थे। ग्राम गिरसी के नजदीक कुछ हमलावरों ने दोनों की हत्या गोली मार कर, कर दी थी। और मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में रोष एवं भय व्याप्त हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी द्वारा स्थानीय पुलिस एवं क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हरमीत सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक दिनेश सिंह की संयुक्त टीम को लगाया गया था।

Read More »