Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन रखना साबित होगा खतरनाक

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी बरकरार रहने की वजह से इसका 30 अप्रैल तक बढ़ना तय माना जा रहा है। इस बीच फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने कहा है कि भारत जैसे देश को महीनों तक लॉकडाउन नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में लॉकडाउन और आर्थिक गतिविधियों के बीच एक बैलेंस बनाने की जरूरत है। उद्योग संगठन ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने और स्वस्थ युवाओं को काम पर लौटने को लेकर केंद्र सरकार को कई सुझाव दिए हैं।
धीरे-धीरे हटाया जाये लॉकडाउन-

Read More »

सुरक्षा में सेंध जहरीली शराब पीने से दो की मौत छः गंभीर

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के मवई भच्छन गाॅव में जहरीली शराब पीने से ट्रक ड्राईवर समेत एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गयी व छः अन्य गंभीर हैं जिन्हे सीएचसी ले जाया गया जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर किया गया हैं।
जानकारी पर पता चला की गाॅव के ट्रक चालक अनूप सचान (33) शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वापासी में अनूप कही से शराब की बोतल लेकर लौटा था। जिसे गाॅव के प्रधान रणधीर यादव, स्वास्थ्य कर्मी अनूप सचान (30), रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवके शर्मा व लालजी के साथ शाम को बैठ कर पी गयी थी। देर रात सभी शराब पीने वालों की एक साथ हालत खराब हो गयी। जिन्हे सीएचसी ले जाया गया था। जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर कर दिया गया।

Read More »

फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी में मेडिकल स्टोर संचालक बने डॉक्टर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 के  संक्रमण के बचाओ एवं नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों के दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि जनपद में खांसी,जुकाम,बुखार आदि की दवा लेने वाले मरीजों के नाम, पते एवं मोबाइल नंबर को एक रजिस्टर में भी दर्ज करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट औषधि निरीक्षक कानपुर देहात को उपलब्ध करायेंगे। जानकारी न देने पर मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
अब देखना यह है कि यह क्या सम्भव है। सरकार ऐसे आदेश तो कर देती है लेकिन इसका पालन कभी नहीं किया जाता है। आइये इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी लेते हैं ड्रग काउंसलर दीपक त्रिपाठी व फार्मासिस्ट राजेश बाबू कटियार (पूर्व छात्र जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानुपर) की कलम से।

Read More »

कोरोना के योद्धाओं की मृत्यु पर उनके आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार व उससे बचाव में कार्यरत किसी भी कार्मिक की संक्रमण से मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को 50 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि देगी।
दैनिक व संविदा कर्मी भी होंगे पात्र-
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए सभी विभागों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, प्राधिकरणों आदि के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग के कर्मी, स्थाई, अस्थाई कर्मियों को पात्र माना जायेगा। कोविड-19 से प्रभावित संपूर्ण प्रदेश में इस महामारी की रोकथाम के लिए उपचार व उससे बचाव कार्य में चिकित्सा विभाग के अलावा काफी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे कर्मियों में संक्रमण की आशंक हमेशा बनी रहती है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी को सामाजिक सुरक्षा देने का फैसला किया है।
अनुग्रह राशि के रूप में देगी सरकार 50 लाख-

Read More »

कोरोना में सभी सरकारी नौकरी पेशा वालों को समय से वेतन व मानदेय देने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के कारण राजस्व में आई कमी के बावजूद योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को आश्वस्त किया है कि उनके वेतन, भत्ते व पेंशन का नियमित भुगतान होता रहेगा। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी तरह के एरियर का भुगतान 30 जून के बाद ही होगा। इससे तय हो गया है कि सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों और पेंशनरों को पहली जनवरी 2020 से बढ़ी दर पर देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान जून के बाद ही हो सकेगा। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बीती पहली जनवरी से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए स्वीकृत किया है। डीए के मामले में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समानता है। दूसरी ओर राजस्व में आयी कमी के कारण कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने नकदी प्रबंधन के लिहाज से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। इन फैसलों के बारे में वित्त विभाग की ओर से शनिवार को सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Read More »

अब बस दवा की दरकार- संजय रोकड़े

कोरोना की महामारी के चलते आज पूरा संसार दहशत में है। आमजन को एक तरफ इससे होने वाली मौत का डऱ सता रहा है तो दूसरी तरफ भूखमरी की चिंता भी परेशान करने लगी है। इन सबके अलावा इसकी दवा न होना सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। मतलब यह भी कह सकते है कि इसकी दवा का न होना आज विश्व के सामने बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। अब वक्त रहते इसके उपचार के लिए दवा और इलाज के सही तरीके खोजना बेहद जरूरी हो गया है। हालाकि कई देश इसकी दवा खोजने के काम में जुटे है।

Read More »

मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सराहनीय कार्य से जरूरतमंदों को मिल रही बड़ी राहत

नौगढ़/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के विश्व व्यापी खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये गये लाक डाउन के चलते गरीबों एवं बेसहारों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम् पुलिस अधीक्षक  हेमन्त कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को तहसील नौगढ़ के ग्राम लतमरवां एवम् लौवारीकला के आदिवासी बस्ती में 93 गरीब परिवारों को  इस त्रासदी के समय खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत जायसवाल ने वनवासी समाज के लोगो की लॉक डाउन के दौरान कोरोना जैसी अति संक्रमण वाली बीमारी से उनको सावधान तथा बचाव के उपाय को समझाया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता सत्यानन्द रस्तोगी ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल 1/2 किलो अरहर दाल 2पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी धनिया मसाला, नमक एक पैकेट और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क का वितरण किया गया और ग्रामीणो से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दें।

Read More »

दो गांवों के प्रधानों ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमर्जेंसी फण्ड में दिये चेक

चन्दौली, चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के क्षमतावर्धन हेतु ग्राम पंचायत केशवपुर के नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान कृष्ण चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में रू0 15000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दिया गया। इसी क्रम में शहाबगंज विकास खण्ड के मालदह गाॅव के ग्राम प्रधान द्वारा 51000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में विगत दिन दिया गया था। प्रधान द्वारा बताया गया कि गाॅव के नागरिकों द्वारा सहयोग राशि जमा करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसमें अखिलानन्द, अरबिन्द, रिंकू सोनकर, अजीत आनन्द, सतीश अमरेश इत्यादि ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि समस्त ग्रामवासी शासन व प्रशासन का सहयोग व उनके द्वारा दिये गये निदेर्शो का पालन करते रहेंगे।

Read More »

संक्रमण होने की सम्भावना पर तुरन्त जांच करायें-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 09 अप्रैल,2020 के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में कोराना वाइरस के संक्रमण की विभीषिका से रोकने के उद्देश्य से लाॅक डाउन किया गया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति का चिन्हीकरण एवं उसका नियमानुसार चिकित्सीय प्रशिक्षण उवं उपचार आवश्यक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक होने पर इसका संक्रमण अत्यंत तीव्र गति से होता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वाइरस परिवार,समाज एवं कार्य स्थल पर साथ-साथ काम करने वाले व्यक्तियों में अत्यंत तीव्रता से फैलता है, फलस्वरूप वह भी गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते है। बीमारी से मृत्यु तक होने की सम्भावना बनी रहती है।

Read More »

मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला किया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में तालाब से मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व तलवार से हमला कर तालाब मालिक को बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल ने थाना रसूलाबाद में आकर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया पुलिस ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल उपचार हेतु महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद भेज दिया है जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भवानीपुर निवासी रामबाबू बाथम पुत्र नारायण ने अपने तालाब में मछली पाली थी शनिवार अपराह्न 2:00 बजे गांव के ही रामकिशोर लव कुश व धर्मेंद्र कुमार चोरी से मछलियों को पकड़ रहे थे तालाब पर भीड़ देखकर जब रामबाबू  तालाब पर पहुंचा और मछली पकड़ने से उपरोक्त लोगों को रोका तो उपरोक्त लोग गाली-गलौज कर लाठी-डंडों और तलवार से रामबाबू के साथ मारपीट करने लगे इसी बीच  धर्मेंद्र ने रामबाबू के सर में तलवार से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल रामबाबू के तहरीर पर थाना रसूलाबाद में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार हेतु महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में कर तलवार को भी कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है ।हिरासत में किया गया युवक अपराधी प्रवत्ति का है। पता चला है कि हिरासत में किये गए युवक ने वर्ष 71 में एक युवक की चाकुयो से गोद कर नृशंस हत्या कर दी थी।

Read More »