Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

गर्म पानी से महिला व बालक झुलसा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत एक महिला व एक बालक गर्म पानी से झुलस गये। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है।
थाना उत्तर के बौधाश्रम निवासी रजनी (23) पत्नी सुरेन्द्र शनिवार को पानी गर्म कर रही थी। तभी अचानक गर्म पानी से भरा भगोना उसके ऊपर पलट गया। जिससे वह झुलस गयी। वही थाना रसूलपुर के आसफाबाद निवासी गोपाल पुत्र देवेन्द्र भी गर्म पानी से झुलस गया। दोनों का उपचार जारी है।

Read More »

पारिवारिक कलह के चलते महिला ने की आत्महत्या

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव छैछापुर में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली। वही माइका पक्ष ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद ससुरालपक्ष के लोग फरार हो गए। मायका पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया।
यशोदा 23 पत्नी उमेश कुमार निवासी छैछापुर थाना नसीरपुर ने पारिवारिक कलह के चलते शुक्रवार की रात्रि मे आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे माइका पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। मृतिका के भाई सत्यपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब एक साल पूर्व ही उसकी शादी की गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडिंत करने लगे। वे आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे। शुक्रवार को भी उसके साथ मारपीट कर उसे फंदे पर लटका दिया।

Read More »

बिना लाईसेंस की दुकान पर बिक रहा था सामान

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। राशन की होम डिलीवरी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन ने एक दुकान पर छापा मारकर कारवाई की। नगर में इस समय लाक डाउन चल रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की है। वहीं दुकानों का खुलने का समय सीमा भी निर्धारण किया गया है। जो सुबह सात बजे से नौ बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन शहर वासियों को सुविधा के नाम पर कफ्र्यू पास का दुरुपयोग करने वाले दुकानदार भी पीछे नहीं है। बडा बाजार स्थित गुड़ मंडी में बंसल किराना स्टोर बिना लाईसेंस केे सुबह पोने सात बजे से पहले से लोगों को सामान बेचते हुए लोगों ने देखा। जिसकी लोगों ने प्रशासन को फोन से शिकायत की। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जिस पर प्रशासन ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है।

Read More »

महात्मा ज्योतिबा राव फुले की धूमधाम से मनाई गई जयंती

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। गांव शहजलपुर में कुशवाहा जिला सभा फिरोजाबाद के महामंत्री ने स्त्री शिक्षा आंदोलन के जनक ज्योतिबा राव फुले की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई।
शहजलपुर गांव स्थित कुशवाहा जिला सभा फिरोजाबाद के जिला महामंत्री राजू सिंह कुशवाहा ने अपने निवास पर आयोजित की। इसमें उपस्थित लाॅक डाउन का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबाराव फुले की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर धूमधाम से जयंती मनाई। इस मौके पर जिला महामंत्री ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले को महान विचारक लेखक और सत्यशोधक समाज के संस्थापक बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समाज के विकास के लिए दी गई कुर्बानियां कभी भुलाई नहीं जा सकती। इस मौके पर सभी को अपने अपने घरों में रहने के आदेश भी दिए।

Read More »

नहीं खुला बाजार लोगों को काफी परेशानी

टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। शनिवार को नगर में फल, सब्जी, दूध और किराने की दुकानें नहीं खुलीं। यहां तक कि गलियों में फेरी लगाकर सब्जियां बेचने वाले भी गली-मोहल्लों में नहीं पहुंचे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया।
उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर के निर्देश पर शुक्रवार सायं से ही टूंडला को भी अघोषित सील कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने मेडीकल सेवाएं छोड़कर फल, सब्जी, दूध किराना आदि की कोई भी दुकान न खोलने के आदेश दिए थे। शनिवार सुबह लोग बाजार की ओर दूध, सब्जी, फल आदि लेने आए, किंतु बाजार पूरी तरह से बंद मिले। सब्जी मंडी तो बंद रही ही रही। लोगों को लगा था कि पालिका द्वारा एक दिन छोड़कर दुकानें खुलने के एनाउंस किए के अनुसार शनिवार को दुकानें खुलेंगी, परंतु जब उन्हें पता चला कि दुकानें बंद हैं तो वह मायूस होकर घर लौट गए।

Read More »

लोगों को संताने लगा कोरोना का भय

टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। कोरोना के प्रतापपुर में चार मरीज होने के बाद अब लोगों में काफी भय दिखाई दे रहा है। अभी तक सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोग घरों में ही रह रहे हैं।
प्रतापपुर में चार मरीज होने के बाद लोग सतर्क हो गए हैं। बिना वजह घरों से निकल बाजार में घूमने वाले लोग अब बाजार में नहीं दिखाई दे रहे। घरों में कैद हो गए हैं। अभी तक उन्हें कोरोना का कोई भय नहीं था, जैसे ही प्रतापपुर में कोरोना के चार मरीज हुए उन्हें भी कोरोना का भय सताने लगा है। जब पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा था तब वह नहीं मानते थे परंतु अब स्वयं ही घरों में रह रहे हैं। कोई मार्निंग वॉक के नाम पर निकल आता था तो कोई सामान खरीदने के नाम पर बाजार आ जाता था। परंतु अब ऐसे लोगों की संख्या न के बराबर हो गई है। हालांकि गली-मोहल्लों के हालात जस के तस हैं। लोगो ने भले ही गलियों की तरफ आने वाले मार्गों में बल्ली आदि लगाकर रास्ता बंद कर दिए हों परंतु लोग गली-मोहल्लों में जमघट बनाकर दिन पर कोरोना की चर्चा में लगे रहते हैं और स्वयं सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखते। ऐसे लोगों से मोहल्लों के अन्य लोगों को परेशानी होती है परंतु पुलिस के गली-मोहल्लों में न जाने के कारण वह कुछ नहीं कह पाते। हालांकि बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Read More »

जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित कोरोना वार सेंटर का किया निरीक्षण

ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामों में किए जा रहे सैनेटाइजिंग के कार्यों का जिओ टैग इमेज प्रेषित करें- जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने विकास भवन में बने कोरोना वार सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति से संबंधित रजिस्टर की जांच की। उन्होंने कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्यरत कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई एवं डीपीआरओ से उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीआरओ से गांवों की सफाई एवं सैनेटाइजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Read More »

गैस से झुलसे शंकर लाल की भी हुई मौत

इस अग्निकांड में पुत्रवधू की पूर्ब में हो चुकी है मौत
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सैनी कोतवाली के अझुवा नगर पंचायत के वार्ड नं 7 निवासी शंकर लाल अग्रहरी के घर मे खाना बनाते समय 2 अप्रैल को गैस लीकेज होने से सिलेंडर विस्फोट हो गया था बिस्फोट इतना भयानक था कि इस हादसे में दो मंजिला मकान ढह गया था।
जिसमे गृहस्वामी शंकर लाल अग्रहरी और उनकी बहू शीलू गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गयी थी 6 अप्रैल को ही बहु शीलू का इलाज के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में मृत्यु हो गयी थी आज शनिवार को गृहस्वामी शंकर लाल अग्रहरी जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा था लॉक डाउन और पैसे की परेशानी से परिजनों ने 9 अप्रैल को स्थानीय अस्पताल अझुवा में भर्ती करवाकर इलाज करवा रहे थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है मौके पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा पहुंच कर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

Read More »

मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट करेगा

कानपुर, जन सामना संवाददाता। मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक साकेत नगर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते नगर में सड़क किनारे तथा बस्तियों में रह रहे निवासियों के लिए उपयुक्त भोजन पहुंचाने तथा सूखा राशन किन-किन बस्तियों में कितना पहुंचना है। इसके लिए पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए संभावित आगामी दिनों में बढ़ने वाले लॉक डाउन रहने तक खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइज कराने की व्यवस्था पर वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है। ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निरंतर भोजन पहुंचाया जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा। अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट की जाएगी। बैठक में मौजूद संजीव कुमार, अमित गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मंजू देवी, एकता वर्मा, स्वाती मिश्रा ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की गई।

Read More »

मोदी-योगी रसोई में गरीब असहाय दैनिक मजदूरो को हर रोज भोजन कराया जा रहा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। छावनी के वार्ड एक में कोरोना वायरस कि महामारी के चलते वहां की गरीब असहाय दैनिक मजदूरो को रोजाना भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सांसद सत्य देव पचौरी, जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल के मार्गदर्शन में व विद्या राज राजेश्वरी ललिताम्बा ट्रस्ट एवं श्री 1008 शीतला नंद महराज मैस्कर घाट के आशीर्वाद से क्षेत्रीय पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, क्षेत्रीय सभासद प्रस्तावना तिवारी, छावनी मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के सहयोग से मोदी-योगी रसोई में बनाये गए भोजन का वितरण गरीब असहाय दैनिक मजदूरो को हर रोज कराया जा रहा है। जिससे कोई भी भूखा न रहे और जब तक ऐसी स्थिति रहेगी तब तक यूहि गरीबों में भोजन विरतण होता रहेगा। जिसमें सहयोगकर्ता पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शुक्ला, हरिओम शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रज्जन सिंह परिहार, सभासद राजू अपना, डब्बू गुप्ता, नितिन सोनकर, अन्नू, विनय, डॉ राकेश, कुलदीप, वासु, सियाराम, शनि, सौरभ, अमित क्षेत्रीय लोगो की टीम ।

Read More »