Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

Kanpur: ग्रांड फिनाले 11 नवम्बर को

कानपुरः जन सामना संवाददाता। छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यरत संस्था एंजेल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन का पहला आॅडिशन जुहारी देवी गर्ल्स इंटर काॅलेज में संपन्न हुआ। आॅडिशन में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें से क्वालीफाइंग करने वाले प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 11 नवंबर को लाजपत भवन में आयोजित होगा। इस अवसर पर एकेडमी के डायरेक्टर शुभांशु राठौर ने बताया कि आॅडिशन में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली वही कृतिका जायसवाल ने गाना गाकर व शताक्षी द्विवेदी ने डांस परफाॅर्मेंस कर जज को उठ कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। जज के रूप में कविता सिंह, प्रगति राठौर और मिस्टर राज ने बच्चों को जजमेंट दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। बताया गया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य कानपुर की छुपी प्रतिभाओं को निकाल कर उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना है, जिससे वह प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल मिश्रा,विशाल कुमार, राहुल, दीपक ठाकुर, गौरांग कश्यप, एंकर देव नेगी एवं प्रीति मिश्रा उपस्थित रहे।

Read More »

विजय दशमी पर यहां होती है रावण की पूजा

कानपुर: महेंद्र कुमार। पूरे देश में ही विजय दशमी त्यौहार बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया जाता है और इस अवसर पर कई जगह मेले का आयोजन भी किया जाता है, जहां भगवान राम और रावण के चरित्र को दर्शाने वाली रामलीला का आयोजन और लंकापति रावण का पुतला दहन किया जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में एक ऐसी जगह है जहा दशहरे के दिन रावण की पूजा की जाती है इतना ही नहीं यहाँ पूजा करने के लिए रावण का मंदिर भी मौजूद है जो केवल दशहरे के मौके पर खोला जाता है। शहर के शिवाला इलाके में बने सौ से भी ज्यादा वर्षो पुराने इस रावण मंदिर में विजयदशमी के रोज पूरे विधिविधान से दशानन का दुग्ध स्नान और अभिषेक कर श्रंगार किया जाता है। उसके बाद पूजन के साथ स्तुति कर आरती की जाती है। माना जाता है कि रावण जहाँ दुष्ट और पापी था, वहीं उसमें शिष्टाचार और ऊँचे आदर्श वाली मर्यादायें भी थीं, उसमे कितना ही राक्षसत्व क्यों न हो परन्तु उसके गुणों को विस्मृत नहीं किया जा सकता। ब्रह्म बाण नाभि में लगने के बाद रावण की मृत्यु से पहले प्रभु श्री राम ने भी लक्ष्मण से कहा था कि रावण के पैरो की तरफ खड़े हो कर सम्मान पूर्वक नीति ज्ञान की शिक्षा ग्रहण करो क्योकि धरातल पर न कभी रावण के जैसा कोई ज्ञानी पैदा हुआ है और न कभी होगा,रावण का यही स्वरूप पूज्यनीय है और इसी स्वरुप को ध्यान में रखकर रावण के पूजन का विधान है। लोग हर वर्ष इस मंदिर के खुलने का इन्तजार करते है और मंदिर के पट खुलते ही पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ रावण की आरती भी की जाती है।

Read More »

मेला देखकर घर जा रहे युवक को पिकअप ने मारा धक्का,हालत गम्भीर

चन्दौली। चकिया स्थानीय क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी राहुल साहनी 25 वर्ष नामक एक युवक पिकअप गाड़ी से धक्का लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गया। बतादें कि राहुल चकिया में लगे दुर्गापूजा का मेला देखने के बाद देर रात पिकअप पर लटक कर घर जा रहा था,कि विपरीत दिशा से आ रही दूसरी पिकअप गाड़ी ने उसे रगड़ मार दी,जिससे वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। घायलावस्था में साथ के लोगों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लाये,जहां गम्भीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।

Read More »

घर-घर हुई देवी स्वरूपा मां महागौरी की पूजा अर्चना

देवी मंदिरो में सजा भव्य फूल बंगला
देवी भक्तों ने कन्या पूजन कर खोला उपवास
फिरोजाबाद। शारदीय नवरात्रि अष्टमी के दिन देवी स्वरूपा मां महागौरी की विधि-विधान से भक्तों ने पूजा अर्चना की। वहीं घरों के साथ मन्दिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर नगर के साथ देहातों में मन्दिरों पर फूलबंगला, छप्पन भोग के दर्शनों के साथ भण्डारें का आयोजन भी किया जा रहा है।
रविवार को जसराना स्थित कामाख्या धाम मन्दिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। तो नगर के हनुमान गंज स्थित नगरकोट वाली माता मन्दिर पर फूलबंगला छप्पन भोग का आयोजन किया गया। नगर के कैला देवी मन्दिर, उसायनी स्थित मां वैष्णोदेवी धाम, रामनगर स्थित चिन्तापूर्णी माता मन्दिर के साथ माता पथवारी मन्दिर पर भक्तों ने माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। वहीं अष्ठमी पर कन्या पूजन कर भी किया गया। वही रात्रि में नगर के पैमेश्वर गेट स्थित गली नम्बर दो राजपूताना में स्थापित माता रानी के पाण्डाल में आर्कषण झांॅकियों की प्रस्तुतियांॅ बच्चो द्वारा दी गयी। बच्चों के द्वारा देवी भजनों पर ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आ जाना, सुदामा चरित्र का नाटक प्रस्तुत किया गया। अंत में माता रानी की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »

लक्ष्मण शक्ति एवं कुम्भकरण वध की लीला देखने को उमड़ा जनसैलाब

फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को रामलीला में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण मारना, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूंटी लाना, सुषेन वैद्य के उपचार से लक्ष्मण जी का ठीक होना, कुम्भकरण वंध की लीला का मंचन किया गया।
रविवार को जैसे ही रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण का डोला पहुंचता है। वैसे ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाता है। रावण द्वारा शांति का प्रस्ताव ठुकराने पर भगवान श्रीराम युद्व के लिए सेना को आदेश देते है। लंका में श्रीराम की वानर सेना एवं रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध प्रारंभ हो जाता है। युद्ध में रावण क्रोधित होकर अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध करने के लिए भेजता है, मेघनाद से राम दल का संघर्ष प्रारंभ होता है। मेघनाथ लक्ष्मण पर ब्रह्मास्त्र का प्रहार करता है। जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं, लक्ष्मण को उठाने के लिए जैसे ही मेघनाथ झुकता है। तब हनुमानजी वहां पर पहुंचते हैं और उसको एक मुष्ठी प्रहार कर हनुमान रामादल में लक्ष्मण जी को उठाकर ले आते हैं। श्री राम लक्ष्मण को मूर्छित देखकर बहुत परेशान होते हैं। राम विलाप करने लगते है और उनका जीवित करने का उपाय पूछते है। तभी विभीषण सुषेण वैध के बारे में बताते है और उनके उपचार से लक्ष्मण जी जीवित हो सकते है। लक्ष्मण के पुनर्जीवन प्रदान करने के लिए हनुमान लंका से सुषेण वैद्य को लाते है। सुषेण वैध लक्ष्मण की नाभि को देखते और कहते है सूर्यास्त से पहले संजीवनी बूंटी लानी होगी। तभी लक्ष्मण को जीवित किया जा सकता है। राम की आज्ञा पाकर लक्ष्ण संजीवनी बूटी लाने के लिए द्रोणागिरी पर्वत पर जाते है और उसके द्वारा बताई गई संजीवनी बूटी सहित द्रोणागिरी पर्वत को ही उठा ले आते हैं। पूर्व पर्वत खंड आकाश मार्ग से लाते समय हनुमान को अयोध्या पर से गुजरना होता है तब श्री भरत की निगाहें उन पर पड़ती हैं। भरत हनुमान पर बाण चला देते हैं हनुमान घायल अवस्था में पर्वतखंड सहित अयोध्या में उतरते हैं। हनुमान उस घायल अवस्था में राम जी के भाई भरत को श्रीराम और लक्ष्मण का हाल सुनाते हैं लक्ष्मण मूर्छित हैं सूर्योदय से पूर्व ही संजीवनी बूटी के उपचार से लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो सकती है। भरत हनुमान जी को बाण पर बैठाकर जल्द ही लंका भेज देते है। और संजीवनी बूटी से सुषेण वैध लक्ष्मण जी का उपचार करते है और लक्ष्मण जी मूच्र्छा से उठकर बैठते है। वहीं हनुमान सकुशल सुषेण वैध को लंका छोड़ कर आते है। वहीं लक्ष्मण का जीवित होने का समाचार रावण को मिलता है तो वह क्रोधित होने लगता है। वही रावण अपने अनुज कुम्भकरण को जगाने का आदेश देता है। वहीं कुम्भकरण के जागने के बाद रावण उसे कहता है कि मुझे तुम्हारी युद्व में जरूरत है।

Read More »

जमीन से होकर गुजर रही ट्यूवैल की केबिल ने ली वृद्ध महिला की जान

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव पुनछा में करंट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। मृतका के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने घर ले गये।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव पुनछा निवासी सागर सिंह की पत्नी रामबेटी घर से घास काटने के लिए खेत पर गयी थी। उसी समय खेत में जमीन से निकल रही टयूवैल की विद्युत लाइन घास काटते समय कट गयी। जिससे महिला को करंट लग गया, करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, काफी देर तक महिला घर नही लोटी तो बेटे ने खेत पर जाकर देखा कि माॅ खेत में पडी हुई है। बेटे ने माॅ को करंट से दूर करने के बाद जीवित होने की आश लेकर शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय पहंुचा। जहाॅ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही अपने घर ले गये।

Read More »

पुलिस ने दिखाई सहानुभूति, युवक को कराया अस्पताल में भर्ती

शिकोहाबाद। मैनपुरी चैराहे पर नशे की हालत में एक युवक राहगीरों ने पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी। पुलिस युवक को लेकर थाने ले गई। जहां युवक ने थाने में जमकर उत्पात मचाया। बाद में पुलिस ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
विजय प्रताप पुत्र सुरेश चंद निवासी घिरोर जिला मैनपुरी दुबई में नेवी मर्चेंट में नौकरी करता है। वह शनिवार की सुबह दुबई से दिल्ली हवाई जहाज से पहॅुचा। जिसके बाद वह आगरा आया और इटावा जा रही बस में बैठ गया। बस ने रात नौ बजे उसे मैनपुरी चैराहा पर उतार दिया। युवक ने ज्यादा शराब के सेवन कर लिया। जिसके बाद युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में हो गया। युवक को सड़क पर बेहोश पड़ा देखा। राहगीरों ने पड़ा देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी। पुलिस ने लोगों की मदद से गाडी में रखकर युवक को थाने ले गई। नशे की हालत में युवक ने रात थाने परिसर में जमकर उत्पात मचाया। सुबह होने पर पुलिस ने युवक को पुलिस अभिरक्षा में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। होश आने पर वह दोपहर को थाने गया। जिसके बाद युवक ने पुलिस से अपना मोबाइल, पर्स ओर बैग मांगा। पुलिस ने युवक का बैग वापस दे दिया। मोबाइल और पर्स पुलिस अपने पास ना होने पर मना कर दिया। जिसके बाद युवक पुलिस पर पर्स और मोबाइल चोरी का आरोप लगाने लगा। युवक ने कहा कि रात में मेरे पास मोबाइल और पर्स दोनो ही थे जो रात में पुलिस ने मुझसे ले लिया था। किसी तरह पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी अजय किशोर का कहना है कि युवक शराब के अधिक सेवन किए हुए था। रात्रि में थाने में लिटा दिया गया। जिसके बाद युवके ने नशे की हालत में रात में हंगामा कर रहा था।

Read More »

जानो बेटी का मोल पर हुई संगोष्ठी

शिकोहाबाद। रविवार को जनकल्याण महिला समिति की बडा बाजार, रहट गली राजेश कुमार अग्रवाल के आवास पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें जानो बेटी के मोल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू गोयल अध्यक्ष ने की।
इस मौके पर अध्यक्ष मीनू गोयल ने कहा कि आज नवरात्र में बेटियों के प्रति दिखाई जाने वाली आस्था आम दिनों में भी रहनी चाहिए। बेटियों को कोख में ही मारने के जघन्य अपराध से तोबा करें। गुंजन अग्रवाल ने कहा कि आज नवरात्र में बेटियों को रोली.चावल का तिलक कर पूजा जा रहा है। बेटियों के प्रति यह श्रद्धा आम दिनों में भी रहनी चाहिए। प्रिया तोमर ने कहा कि राम.कृष्ण की धरती पर बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है। वहीं कुछ लोग जन्म लेने से पहले ही कोख में बेटियों का गला घोंटकर जघन्य अपराध कर रहे हैं। विन्नी तोमर ने कहा कि अगर कन्या भ्रूण हत्या बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कन्याओं के पूजने का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कैसी आस्था और कैसा विश्वास कि एक हाथ से कन्या पूजन का सामान वहीं दूसरे हाथ से कन्या भ्रूण हत्यां। नेहा अग्रवाल ने कहा कि नारी के विविध रूपों मे कन्याए युवतीए पुत्रवधुए पत्नीए माता.बहिन आदि के बिना हम परिवार की कल्पना नही कर सकते है और जब कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा तो कहाॅ से आयेगी कन्यायें। कैसे होगा आने वाले समाज का सृजन। यह सोचने की बात है। इस पर गौर करें।

Read More »

सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए

रोडबेज बस ने पिकअप गाडी को मारी टक्कर
फिरोजाबाद। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहाॅ घायलों का उपचार किया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र हाईवे पर एक बडा हादसा होने से टल गया। जब एक दर्जन से अधिक रेलकर्मचारी मैक्स पिकअप गाड़ी में बैठकर गेट नबंर 61 एलपीएल पर ओवर हालिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान रोडबेज बस ने पिकअप गाडी को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सवार 33 वर्षीय भगवान सिंह मीणा पुत्र नन्नूराम निवासी रेलवे कालौनी लाइनपार टूण्डला, 30 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह पुत्र किशनपाल, थाना उत्तर के पानसहाय निवासी 29 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र नेत्रपाल, नारखी के गांव सिकन्दरपुर निवासी 30 वर्षीय राजेन्द्र सिंह, रामकिशन के साथ अन्य कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए पहले तो रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद उनको सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया।

Read More »

माँ बारादेवी जन जागरण समिति ने पत्रकारों को किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बारादेवी चौराहा पर माँ बारादेवी जन जागरण समिति द्वारा माँ भगवती का 11वाँ विशाल जागरण किया, जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संरक्षक गीतम सिंह यादव ने पत्रकार अभिलाष बाजपेई, चंदन जायसवाल, रमन गुप्ता, फुरकान खान, कमलेश कुमार, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विपिन सिंह, स्वप्निल तिवारी, एसके मणि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर समिति के पिन्टू जायसवाल, रवि सचान, अंकुर तिवारी, योगेंद्र गुप्ता, पंकज जायसवाल, राजेश जायसवाल, मोनू निगम, दिलदार, अजय केसरवानी, पट्टू केसरवानी, राजेश बाजपेई, संजय गुप्ता, गोपाल, बच्चा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »