Monday, September 23, 2024
Breaking News

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के ७३ वें गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत सलोन के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में साधना शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं क्षेत्र सलोन की डायरेक्टर डिस्ट्रिक्ट एम्पलाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड रायबरेली ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ माधुरी लता,तबस्सुम जहां एवं आयशा कफील मौजूद रही। प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में उपस्थित जनों को आगामी २७ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के जिला मीडिया प्रभारी शीतल मिश्रा एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष हरिश्चंद्र तथा स्काउट सीनियर अभिषेक मौर्य अरविंद एवं रवि पटेल सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का वृद्धा आश्रम एवं गरीब बच्चों में बाटा भोजन एवं वस्त्र

लखनऊ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वृद्धा आश्रमों में जाकर वृद्ध जनों के साथ समय बिताने उनको फल, मिष्ठान का वितरण करने, खाद्यान्न एवं वस्त्र का वितरण करने का कार्यक्रम शुरू किया था। यह कार्यक्रम 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलाया गया था ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में अवगत कराया है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यह कार्यक्रम सफलता के साथ पूरा कराया गया है।

Read More »

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयार है प्रशासन – कोतवाली प्रभारी

‘क्षेत्र में शांति भंग की आशंका में 5067 लोग पाबंद, 23 पर गुंडा एक्ट,167 पर मिनी गुंडा एक्ट सहित हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की कड़ी नजर’
‘हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब तक लगभग 603 लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए’

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली पुलिस ने विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अराजकता की आशंका के चलते जहां 5 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। वहीं अवैध तमंचे के साथ 20 गिरफ्तारियां भी की गई है। लगातार अपराध में लिप्त लोगों पर भी गुंडा एक्ट व मिनी गुंडा के तहत भी कार्रवाई की गई है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के सभी गणतांत्रिक देशों के संविधान का अद्भुत समन्वय है जो समता, समरसता तथा सद्भावना एवं विश्वबंधुत्व को निरुपित करता है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारी वर्ग में मेरिटोरियस अवार्ड, कर्मचारी सुझाव योजना अवार्ड, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी अवार्ड, सीआईएसएफ अवार्ड और नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बच्चों को सोलर लालटेन का वितरण किया।

Read More »

मै हू न फिल्म के शाहरूख खान बने बीजेपी एम एल ए’

भाजपा विधायक ने विपक्षीेयो का किया स्वैग से स्वागत

लाठी डंडा जूता चप्पल पर विशेष छूट गोली पर प्रतिबंध लगाया

‘भाजपा सरकार मे भाजपा विधायक के बिगड़े बोल’

‘विपक्षी दलो के नेताओ की लाठी डंड़े जूता चप्पल से स्वागत करने को कहते हुये वीड़ियो हुआ वायरल’

‘गोली मारने से किया मना’

‘बाकी,मै हू न, देख लूंगा का पाठ पढाते हुये नजर आये बीजेपी एम एल ए’

कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।कानपुर दक्षिण के बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी अपने समर्थको संग क्षेत्र मे जनसमर्पक के दौरान भाजपा मे विलिन हो गये।उग्र होकर समर्थको से बोले विपक्षीयो को जूता,चप्पल,लाठी,डंड़े, से पीटो पर संस्कारी विधायक है निकले विधायक जी खून खराबे से दूर रहते हुये नजर आये और समर्थको को आदेश दिया की गोली मत मारना बाकी मै हू न मै देख लूंगा सब बस कांग्रेस को खत्म करना है।
’दोनो बाहूबली विधायको मे हो सकता है टकराव’
आपको याद दिला दे की ये वही विधायक है जिन्होने पिछले चुनाव मे विधायक अजय कपूर का काफिला रोक कर दौड़ाया था, और अजय कपूर के घर पर पत्थर बाजी कराने मे भी महेश त्रिवेदी का नाम उजागर हुआ था। इस बार भी दोनो बाहूबली विधायक आपने सामने है,और तंजो का दौर है। इस धमकी भरे भाषणो से भाजपा की छवि पर क्या असर पड़ेगा ये तो चुनाव परिणाम ही बतायेगाद्य पर चुनाव आयोग और प्रशासन का सिरदर्द बन सकता है किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र

Read More »

डाक विभाग ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने में डाक विभाग की अहम भूमिका -पोस्टमास्टर जनरल 

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 26 जनवरी, 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर कैम्पस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए 20 डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। इस बार 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर विभिन्न राज्यों और सरकारी मंत्रालयों/विभागों की निकली झाँकियों (Tableau) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव : भारतीय डाक’ की झाँकी भी रही। महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित इस झाँकी में डाक सेवाओं में हुए तमाम बदलावों को भी प्रदर्शित किया गया।

Read More »

युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के गांव तजापुर इमलिया के समीप खेत में पेड़ पर एक युवक का शव लोगों को लटका दिखायी दिया। मौके पर लोगों को हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नारखी क्षेत्र के गांव इमलिया तजापुर के समीप पेड पर एक युवक का शव लटका दिखायी दिया।

Read More »

डीएम ने एमजी कॉलेज में चल रहे कार्मिको के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण का जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने प्रशिक्षण कर रहे कार्मिंकों से चुनाव के दौरान उनकी परेशानियांे को जाना। जिलाधिकारी को कुछ कार्मिको ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मण्डी समिति शिकोहाबाद में ईवीएम व वीवीपैट जमा करने में देर रात्रि हो जाती है और उसके बाद वहां सेे उन्हे घर तक जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नही होती है।

Read More »

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस रही अलर्ट, चला चेकिंग अभियान

फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। नगर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रमुख स्थानों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। हाईवे पर चार पहिया वाहनों को भी चेक किया।गणतंत्र दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने मंगलवार शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

Read More »

दुकानदारों से जबरन बसूली करने वाले पॉच अभियुक्त असलाह सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दुकानों से जबरदस्ती तमंचे के बल पर खरीददारी कर पैसे न देने व डकैती की योजना बनाते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तो से कब्जे से तीन जींस, एक इनर, एक जैकेट, चार तमंचा 315 बोर नौ जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी।पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चौकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान काशीराम कालौनी तिराहा के पास से कुल पांच अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

Read More »