Sunday, September 22, 2024
Breaking News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ताराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। जिसमें सुशील गुप्ता सदस्य उत्तर प्रदेश कामगार एव श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग तथा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार पवन मिश्र वरिष्ठ कार्यदेशक सुरेश दिक्सित, आर.टी.यादव जी. सी.एम. श्रीवास्तव सहित संस्थान के सभी कार्यदेशक एवं अनुदेशक व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।

Read More »

कामुकता ही कामयाबी का मापदंड

पहले के ज़माने में शादीशुदा स्त्री के कुछ दायरे और बहू के औधे की गरिमा हुआ करती थी। किसी खानदान की इज्जत और शाख होती है बहूएं। ससुराल वाले कितने भी मार्डन क्यूँ न हो, अपने घर की लक्ष्मी को पूरी दुनिया के सामने गैर मर्द के साथ हर सीमाएं पार करते कामुक हरकतें करते हुए कैसे देख सकते है। भले ही उनके प्रोफ़ेशन का हिस्सा हो। आज के आधुनिक ज़माने में कुछ लोगों को ऐसी बातें दकियानुसी और पुराने खयालात वाली लग सकती है। पर क्या हम खुद अपने घर की बहू बेटियों को ऐसी हालत में देख सकते है। कई हीरोइनों ने शादी के बाद क्षेत्र सन्यास ले लिया है। कहने का मतलब ये नहीं की शादी के बाद काम छोड़ दो, पर आप किसी के घर की मर्यादा हो इज्जत हो इस बात को याद रखकर एक सीमा तय करते काम करना चाहिए।

Read More »

विवाह की बढ़ती उम्र से जूझता युवा वर्ग, समाज की खामोशी पर सवालियाँ निशान !

आज हर वर्गों एक चिंताजनक दौर साफ़ नजर आ रहा है; अधिक उम्र तक युवक-युवतियों की शादी न होना। इसको लेकर आज सभी समाज काफी चिंताग्रस्त है। लड़के की उम्र 30 के पार जाने लगी है परन्तु शादी की बात करे तो इस उम्र तक उनकी शादी न होना एक सामाजिक समस्या बनकर उभर रही है। यह समस्या इतनी विकराल होती जा रही है कि लड़के एवं लड़कियों की उम्र 30-35 पार करने पर भी वे कुँवारे बैठे है; यही कारण है कि लड़के-लड़कियों में एक अवसाद की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। इसका एक मुख्य कारणों में तेजी से समाज में परम्पराओं का बदलता दौर शामिल है।

Read More »

बसपा उम्मीदवार के समर्थन में उतरेगा मौर्य समाज

बाहरी उम्मीदवार मंजूर नहीं – गुरु प्रसाद मौर्य
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। राजनैतिक रूप से मौर्य समाज ने गुरुवार को निर्णय ले लिया है। मौर्य समाज की बैठक में बसपा उम्मीदवार के समर्थन में निर्णय लेकर बड़ा फैसला किया है। गुरुवार को क्षेत्र ऊंचाहार नगर के लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में विधान सभा के मौर्य समाज के नेताओं की अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमे जगतपुर, रोहनिया, गौरा, डलमऊ और ऊंचाहार विकास खंड के मौर्य समाज के करीब पांच सौ नेताओं ने भाग लिया।

Read More »

पुरानी पेंशन पर भेजा प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को ज्ञापन

एनपीएस से निकलने के लिए विकल्प का दिया सुझाव, पहले से ही सीसीएस पेंशन रूल्स से अच्छादित है सरकारी कर्मचारी
नई पेंशन योजना में जबरदस्ती थोपा जाना प्राकृतिक न्याय के प्रतिकूल, प्रदेश के मुख्य सचिव को भी भेजी कॉपी
Lucknow: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएमओ के ईमेल आईडी पर एक विस्तृत पत्र लिखकर केंद्र एवं राज्यों के कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से निकलने के लिए विकल्प खोलने की मांग किया है।
उन्होंने अपने पत्र में केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर 2003 को एक पेंशन विनियामक बनाकर 01 जनवरी 2004 से नई पेंशन योजना की शुरुआत किया था। योजना देश के नागरिकों को सेवानिवृत्ति के बाद बचत के प्रति बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। 1 मई 2009 को इस योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी स्वैच्छिक रूप से जुड़ने का विकल्प दिया गया था ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में भी बचत के प्रति बढ़ावा मिल सके।

Read More »

ये आपकी पसंद है या परंपरा

स्कूल में हिजाब पहनकर आने की ज़िद्द सरासर गलत है, मुद्दा इतना बड़ा नहीं जितना खिंचा जा रहा है। आप कुछ भी पहनने के लिए आज़ाद हो। बुर्का, हिजाब, सलवार-कमीज, या फटी हुई जीन्स कहीं पर कुछ भी पहनिए किसीने कभी नहीं रोका, पर स्कूल का एक अनुशासन होता है, स्कूली बच्चो के लिए यूनिफॉर्म बहुत जरूरी है। सभी की यूनिफॉर्म एक जैसे होती है तो बच्चो के अंदर हीन भावना जन्म नहीं लेती। सभी बच्चे जब यूनिफॉर्म में होते है तो यह पता नहीं चलता है की कौन अमीर का बेटा है कौन गरीब का। कौन हिन्दु, कौन मुसलमान सब एक समान लगते है।

Read More »

लता जी के जीवन से सीख : भावी पीढ़ी के लिए

माँ शारदे की वृहद पुत्री स्वर कोकिला लता जी के जीवन का विश्लेषण हमें जीवन के बहुत सारे पक्षों पर सोचने और सीखने को प्रेरित करता है। वह लता जी जो सबके दिलों में चीर-स्थायी विराजमान रहेंगी। आइये हम उनके जीवन के कुछ पक्षों को उजागर कर उनसे सीखने का प्रयास करते है।
ज़िम्मेदारी उठाना सीखे:- लता जी के पिताजी ने अपने अंतिम समय में उन्हें घर की बागडोर दी थी। उस तेरह वर्ष की किशोरी ने छोटे-छोटे चार भाई-बहनों के पालन की ज़िम्मेदारी को सहज स्वीकार किया। जीवन पर्यंत अविवाहित रही और अपना पूरा जीवन उन चारों को समर्पित किया। आज उनके परिवार की जगह समाज के प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है। यह भी उनकी सफलता का एक महत्वपूर्ण आयाम है।

Read More »

डोर टू डोर जनसंपर्क जारी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर ब्लाक के कई ग्रामसभा मे ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय की धर्मपत्नी नीलम पाण्डेय और उनकी पुत्री मनी पाण्डेय के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया शाहीन सुल्तान ने किया डोर टू डोर जनसमपर्क और 23 फरवरी को होने वाले मतदान में विधायक को लगातार तीसरी बार जिताने की अपील की।

Read More »

पूर्व कैबिनेट मत्री के समर्थन में जन संपर्क किया

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी समर्थक प्रधान विनय कुमार शुक्ला ने खुर्रमपुर सभा में पच्चास महिलाओं के साथ भ्रमण किया और लोगों को समाजवादी नीतियों से अवगत कराया।विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी पार्टियां मतदाताओं से संपर्क कर रहे है।इस दरम्यान खुर्रम पुर प्रधान ने हर दिल अजीज विकास पुरुष समाजवादी पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय को पुनः तीसरी बार विधायक बनाने का संकल्प लिया और खुर्रम पुर बूथ से जीता कर भेजने का वादा किया है।

Read More »

घर के बाहर खेल रही 3 साल की लापता बच्ची का नदी में मिला शव, परिजनों में मचा हड़कंप

कानपुर। बीते दिन मंगलवार को बर्रा थाना क्षेत्र के मायापुरम में मां के साथ मामा के घर घूमने गई 3 साल की बच्ची पंखू घर के बाहर से खेलते. खेलते अचानक लापता हो गई थी। जिसे ढूंढने के दौरान एक अनजान राहगीर ने नदी में किसी के डूबने की बात कही थी। जिसकी बात सुनकर बच्ची के परिजनो ने उसे नदी में तलाशना शुरू कर दिया था। जिसका आज पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद घर के सामने बह रही पांडू नदी में तलाश के दौरान घर से महेज 100 मीटर दूर परिजनों को पानी के अंदर बच्ची का शव मिला। जिसके मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और सब का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बच्ची के मिलते ही पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »