Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बॉलीवुड एक्टर कार्तिकेय ने की हिस्सेदारी क्राउन पेल फैशन व प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रतिभागियों ने भारतीय परिधान धारण कर डांडिया खेला इस डांडिया कार्यक्रम में कानपुर के गोवा गार्डन निवासी बॉलीवुड एक्टर कार्तिकेय ने भी हिस्सेदारी की और प्रतिभागियों के साथ डांडिया भी खेला इस अवसर पर कार्तिकेय ने बताया कि उनके द्वारा अभिनीत जिला बदर, दो गज जमीन और स्कीप टाउन फिल्में रिलीज होने को है इसके अलावा हॉरर डेथ वेब सीरीज भी आ रही है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति कहीं भी रहे अपनी मातृभूमि को नहीं भूल सकता इसके अलावा इस मौके पर उन्होंने कानपुर वासियों से अपील की कि वह उनकी आने वाली फिल्मों को जरूर देखें। कार्यक्रम में नंदरानी ग्रुप से राहुल सलोनीया, सुजाता गुप्ता, एसजी हब आईकॉनिक इंटीरियर विकास, विनय त्रिपाठी, उत्कर्ष गुप्ता, राहुल मल्होत्रा, संतोष, भानु, रमेश गुप्ता, डीजे सागर, आनंद फैशन कोरियोग्राफर, कुलदीप, कपिल बागला, दजिंदर सिंह, विजय श्रीवास्तव, भरत जी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More »

टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के दिव्यांग छात्रों को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए आन-लाइन आवेदन पत्र http://www.scholarships.gov.in पर आमंत्रित किये गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने पात्रता बताते हुए बताय कि यह छात्रवृत्ति केवल प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास में अध्ययनरत उन छात्रों के लिए ही मान्य होगी जो न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता के अन्तर्गत आते हैं। एक अभिभावक के 02 से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी इस योजना से आच्छादित नहीं होंगे। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए देय होगी। यदि विद्यार्थी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे पुनः उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।

Read More »

वेतन देयक 23 अक्टूबर तक करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त कार्यालयों के कार्यालयध्यक्ष अपने अपने कर्मचारियों से सम्बन्धित माह अक्टूबर 2019 के वेतन देयक विलम्बत्म 23 अक्टूबर 2019 तक प्रत्येक दशा में कोषागार कार्यालय को प्राप्त करा दें ताकि परीक्षणोपरान्त नियमानुसार वेतन देयक ससमय पारण किया जाना सम्भव हो सके।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 को डेरापुर में होगी आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

सैफई यूनिवर्सिटी की छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को एक छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सैफई यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया कि मेरी पत्नी 29 सितंबर से लापता है जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छा़त्रा के कमरे की तलाशी ली। जिसमें से दो मोबाइल के खाली डिब्बे बरामद किए गए। जिसके आधार पर पुलिस ने सर्विलांस पर लगाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसका नाम आनंद था पुलिस ने पूछताछ करते हुए आरोपी आनंद ने बताया कि उसका छात्रा के साथ अवैध संबंध था। वह लंबे समय से उसको जानता था और उसके एक स्कूल में पढ़ाती थी जिसके बाद उसकी शादी हो गई और वह अपने पति के साथ चली गई और सैफई यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने लगी। जिसके बाद भी आरोपी आनंद ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसको जबरन वह कस्बे में एक मंदिर के पास बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को एक नहर में फेंक दिया और फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बताया की हत्या कर शव को नहर से बरामद कर लिया गया था और उसी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पकड़े गए आरोपी के पास दो मोबाइल एक ओमनी कार बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Read More »

आधुनिकता के दौर में कुम्हारों के व्यवसाय कमर तोड़ते दिख रहे

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। सौभाग्य व समृद्धि के प्रतीक लंबोदर भगवान गणेश व माँ लक्ष्मी के पूजन का पर्व अब कोई उम्मीद लेकर नहीं आता। आधुनिकता के इस दौर में मिट्टी के दीपक की परम्परा ने कुम्हारों के इस व्यवसाय ने कमर तोड़ती नजर दिख रही है। इसी कारण व्यवसाय ठप्प होता नजर आ रहा है। इस दौर में लोगों ने बड़ी बड़ी मूर्ति मां लक्ष्मी व गणेश की लेने के बजाय छोटी छोटी मूर्ति लेते है मंहगाई की मार ने कुम्हारों के इस व्यवसाय पर गहरी मार की है। ऐसा नहीं है कि यह चोट एक दो सालों से लगी हो यह एक दशक से बराबर लगी चली आ रही है। जहाँ कुम्हारों के सामने मुसीबत खड़ी हुई है। आम आदमी भी इस मंहगाई से बच नहीं पाया है वैसे महंगाई के अलावा आधुनिक तकनीक से बने सामान भी कुम्हारों के व्यवसाय के लिए मुसीबत साबित हो रहे है।

Read More »

प्लास्टिक बंद लेकिन विकल्प क्या..?

इन दिनों प्लास्टिक विरोध की चर्चा बहुत जोरों पर है और होनी भी चाहिए जो हमारे पर्यावरण और जनजीवन को नुकसान पहुंचा रहा हो उसका विरोध होना लाजमी है। प्लास्टिक की पन्नी से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे सभी अवगत हैं। गाय प्लास्टिक खा जाती हैं जो उनकी मृत्यु का कारण बनता है यहां वहां फैली प्लास्टिक कचरे के साथ साथ बीमारियों को भी जन्म देती है। नदियों का दूषित होना जिसकी वजह से पानी में रहने वाले जंतु मरते जा रहे हैं। ये वजह काफी है प्लास्टिक विरोध के लिए। बारिश में जब बाढ़ आती है या नदियां उफान पर होती है और बाद में जब पानी का स्तर अपने वास्तविक रूप में आता है तो नदियों के किनारे या सड़कों के किनारे पर जगह-जगह प्लास्टिक और गंदगी बिखरी पड़ी रहती है जिससे दुर्गंध और बीमारियां फैलती है इस लिहाज से प्लास्टिक किसी भी तरह से उपयोगी नहीं है।

Read More »

द राइजिंग स्टार सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन संपन्न हुआ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एंजेल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंड एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुति द राइजिंग स्टार यूपी /उत्तराखंड सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन डीजीपीजी कॉलेज में संपन्न हुआ। ऑडिशन में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 20 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए सिलेक्ट किया गया। ऑडिशन में प्रतिभागियों की नृत्य कला और गायन कला के हुनर का परीक्षण किया गया। ऑडिशन में जज की  भूमिका  इंदु ठाकुर डीजे सागर रत्ना शुक्ला और विशाल ने निभाई। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर शुभांशु राठौर, जयप्रकाश और संजय दुबे ने बताया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती प्रतिभा कहीं भी किसी भी छोटे या बड़े शहर में हो सकती है। बस जरूरत होती है उसे एक उचित प्लेटफार्म मिलने की हमने ऐसी ही प्रतिभाओं को उचित मंच देने का प्रयास किया है। और हम महसूस करते हैं कि कानपुर की ऐसी प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में दम तोड़ रही थी अब आगे आ रही हैं। जो थोड़े दिन बाद चमकते सितारे के रूप में सबको दिखाई देंगी। इस अवसर पर सहयोगी गण एंकर प्रीति मिश्रा, राहुल, विशाल कुमार, अमित मिश्रा, गौरांग कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर स्थित महर्षि बाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान को कमेटी की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। एवं विशिष्ट अतिथि नवाबगंज कानपुर से आए संजय बाल्मीकि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सचान ने बाल्मीकि समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने सड़क सफाई व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए कमेटी को ₹5000 सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष पूर्व सभासद विजय बाल्मीकि, संतोष भारती, वेश नारायण, सुनील, शिवलाल, सर्वेश सोनकर, राजू भारती, सुनील बख्शी, राकेश, अशोक, ताराचंद, बलभद्र प्रसाद, रामप्रकाश, संतोष भारती आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

07 दिसंबर को दिल्ली में रास्ता रोको आंदोलन करेगे इ0पी0एफ0 पेंशनर्स रोडवेज

राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा पेंशन बहाली को लेकर धरना
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रावतपुर बस स्टेशन पर ईपीएस राष्ट्र संघर्ष समिति कानपुर मंडल की इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध, पेंशन बहाली को लेकर धरना एवं प्रदर्शन अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन अमरनाथ माहेश्वरी ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार रोडवेज कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति निभा रही है सभी विभागों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन लागू की गई है लेकिन रोडवेज कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं प्राप्त हो रही है सरकार लंबे चौड़े वादे कर रही है। मंडल के अंतर्गत आने वाले स्थान झांसी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बांदा से काफी संख्या में इपीएफ पेंशनर्स उपस्थित हुए। वर्तमान केंद्र की सरकार देश के 65 लाख बयो वृद्ध इपीएफ पेंशनर्स के साथ वादाखिलाफी कर रही है वर्ष 2013 में प्रकाश जावेडकर केंद्र मंत्री भारत सरकार ने कहा था कि यदि वर्ष 2014 में केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम कोशियारी रिपोर्ट लागू कर देंगे लेकिन बहुमत की सरकार बनाने के बावजूद अपना किया वादा भूल गए। देश के पेंशनर्स अपने-अपने राज्यों में प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराज के बुलढाणा मैं तो नियमित रूप से क्रमिक अनशन चल रहा है 294 दिन हो गये है। लेकिन वर्तमान बीजेपी की सरकार को ना तो कुछ दिखाई दे रहा है और ना ही कुछ सुनाई दे रहा है। फिर भी समय रहते हुए यदि केंद्र सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया गया तो देश के लाखों इपीएफ पेंशनर्स के साथ कानपुर मंडल के भी हजारों इपीएफ पेंशनर्स 7 दिसंबर 2019 को दिल्ली में रास्ता रोको आंदोलन में भाग लेंगे पहुंचेंगे। धरना प्रदर्शन अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी, महासचिव अमरनाथ महेश्वरी, सुंदरलाल पांडे अब्दुल रऊफ शिव शंकर गुप्ता, जहीर अहमद, जय रूप सिंह, कृपाशंकर शुक्ला, नदीम अहमद, चंद्र घोष, किशोर गुप्ता, अब्दुल सत्तार, के पी वर्मा, निर्मल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »