हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 में हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश, जनपद में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 15-15 मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंनेे जो यह सफलता प्राप्त की है, यह गर्व का पल है। मेहनत और ईमानदारी से काम करने वालों का हर जगह सम्मान होता है। इनसे अन्य बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की सीख मिलेगी। बच्चे के मानसिक विकास में अभिभावक और एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब यह सही समय है जब आप आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ अध्ययन करें, जिससे सफलता अवश्य मिलेगी।
पहलवानों के लिए किसान संगठन ने दिया धरना
सादाबाद, हाथरस। गुरुवार को किसान यूनियन द्वारा बिसावर के पैंठ बाजार में धरना प्रदर्शन कर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया गया। कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के मामले को लेकर पदक विजेता पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। किसान संगठनों ने पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए कदम बढ़ाया है। बिसावर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष उदय पाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष बॉबी सिंह ने बताया कि आगे की रणनीति के लिए 7 मई को पंचमुखी हनुमान मंदिर नगला छत्ती पर बैठक आयोजित होगी।
Read More »मुख्य सचिव ने अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित होगी, यह एक नया शहर होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूरा कराया जाए। निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा पर पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार मैन पावर और मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को 2 किलोमीटर से ज्यादा पैदल न चलना पड़े। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाय, इसके लिए अयोध्या में पर्याप्त पार्किंग एरिया विकसित किया जाए। सेतु निगम द्वारा अयोध्या में बनाये जा रहे सभी रेल सेतु को निर्धारित समयावधि में अच्छी गुणवत्ता व बेहतर फिनिशिंग के साथ बनाया जाय।
मुख्य सचिव ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिनांक 25 मई, 2023 से प्रारम्भ होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज स्थित फुटबाल ग्राउण्ड व एथलेटिक्स ग्राउण्ड तथा मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, जहां पर प्रतियोगी छात्रों को रुकने हेतु चयनित छात्रावास तथा बी.बी.डी. यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने समस्त कार्यों को आगामी 17 मई, 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों के आने-जाने, खाने-पीने एवं रुकने की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाए। आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे।
सभी प्रत्याशी जीत के लिए लगा रहे जोर, घर-घर जाकर मांग रहे वोट
कानपुर। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। निकाय चुनाव का मुकाबला धमाकेदार होने के कारण सभी प्रत्याशियों के खेमों में हलचल मची हुई है। पार्टी समर्थित प्रत्याशी जहां लोगों को विकास की गंगा बहाने हेतु मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं। वहीं निर्दलीय भी अपनी जीत पक्की करने के लिए लोगों के सामने विकास कराने की कसमें खा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी लोगों को रोजगार देने की कोशिश करने जैसा वायदा कर रहे हे।
बता दें कि आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ उनके परिजन की महिलायें भी चुनावी प्रचार में कूद गई है। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों से अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आ रहे हैं प्रत्येक प्रत्याशी अपने वार्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाने का नारा दे रहा है। कई प्रत्याशियों ने तो इसके लिए बाकायदा अपने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है। इसमें वार्ड की साफ-सफाई रोशनी व्यवस्था सड़क निर्माण के साथ-साथ शहरों की तर्ज पर कॉलोनियों में मैन गेट लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, वार्डों में जनता क्लीनिक खोलने, रात्रि सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदार नियुक्त करने सहित ऐसे ही तमाम वादे किए जा रहे हैं। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात एक कर रहे हैं और वोटरों को आश्वासन देकर वोट लेने की जुगाड़ में लगे हैं वहीं अब वोटर भी काफी समझदार हो गया है। वोटर भी प्रत्याशियों को निराश नहीं कर रहे हैं। जो भी प्रत्याशी वोटर के दरवाजे पर पहुंचता है उसे वोटर पूरा आश्वासन देता दिख रहा है। ऐसे में कई प्रत्याशियों ने तो अपने समर्थकों को मतदाताओं की टोह लेने के लिए नियुक्त कर रखा है।
पुलिस व प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान
– 799792 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का प्रयोग
-जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थलों को हुई रवाना
फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनपद को 22 जोन व 52 सेक्टर मे बांटकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में सभी 267 मतदान केन्द्रों पर 707 बूथों के लिए पोलिंग पार्टीयां अपने मतदेय स्थलों को रवाना हुई। मतदान कल 04 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा, जिसमें जनपद के एक नगर निगम फिरोजाबाद व तीन नगर पालिकाऐं शिकोहाबाद, टूण्डला, सिरसागंज एवं चार नगर पंचायतें जसराना, फरिहा, एका व मक्खनपुर के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंगे।
गजल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरा जलवा
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका (पीजी) कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा गजल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अंजू शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रसायन विभाग की रीता दीक्षित तथा चित्रकला विभाग की प्रोफेसर पूनम मौजूद रहीं। निर्णायक मंडल की भूमिका संस्कृत विभाग की डॉ राज्यश्री मिश्रा एवं संगीत विभाग की डॉ निष्ठा शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा माहीन ने किया। उर्दू जबान की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए महीन ने प्रख्यात शायर दाग देहलवी का ये शेर पढ़ा। उर्दू है जिसका नाम हमीं जानते हैं दाग, सारे जहां में धूम हमारी जबान की है। प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने बेहतरीन अंदाज से समां बांध दिया। प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की आतिफा प्रथम, तृतीय सेमेस्टर की हमना फातिमा तथा बीए तृतीय वर्ष की तैफा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही।
उत्तम तप करने से मिलता है मोक्ष का मार्ग-आदित्य सागर महाराज
फिरोजाबाद। नई बस्ती जैन मंदिर में जैनाचार्य आदित्यसागर महाराज द्वारा प्रतिदिन प्रवचनों के द्वारा श्रद्वालुओं को धर्मलाभ दिया जा रहा है। बुधवार को आचार्य श्री ने प्रवचनों में चारों अनुयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बोधि (ज्ञान) और समाधि की प्रेरणास्पद कथाएं जानने के लिए प्रथमानुयोग का वाचन करना चाहिए। इनके अनुशरण की कथाएँ चरणानुयोग में हैं। करणानुयोग में कर्म सिद्धांत की कथाएँ हैं और कर्म कर मोक्ष पाने का मार्ग द्रव्यानुयोग में हैं। बाहरी तत्वों से दूर होकर स्वयं में खोकर उत्तम तप करने से मोक्षमार्ग का द्वार खुलता है। धर्मसभा का संचालन राहुल जैन इसौली ने किया। धर्मसभा में सुकमाल जैन, पंकज जैन, डॉ. मुकेश जैन, पाण्डेय अमित जैन सोनू, दिलीप जैन, डॉ. अभिषेक जैन, अजय जैन बजाज, राज जैन इत्यादि उपस्थित रहे।
Read More »मप्र में पत्रकार पर किये गये कातिलाना हमले का प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया ने लिया संज्ञान; मांगा जवाब
♦ मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव, सचिव (गृह) पुलिस विभाग, जिला अधिकारी रायसेन, डीजीपी मध्य प्रदेश और पुलिस अधीक्षक रायसेन से दो हफ्ते के अन्दर मांगा जवाब
भोपाल/कानपुर। मप्र के जिलेे के मंडीदीप थाना क्षेत्र में पत्रकार व उसके परिजनों पर दबंगों द्वारा किये कातिलाना हमले के मामले को प्र्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया ने संज्ञान लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को रायसेन जिला अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप निवासी पत्रकार अरविन्द सिंह जादौन और उनके परिवार के ऊपर दबंगों द्वारा लाठी डंडों और छूरी चाकू से कातिलाना हमला किया गया जिसमें उनको और परिजनों को गम्भीर रूप से चोटें आई हैं और सभी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों द्वारा यह भी पता चला है कि नगरपालिका चुनाव से सम्बन्धित प्रत्याशी नारायण साहू के भ्रष्टाचार आदि से जुड़ी खबरों का प्रकाशन उनके द्वारा किया गया था जिसके चलते अरविन्द सिंह जादौन उनके परिजनों पर नारायण साहू व उसके समर्थकों द्वारा कातिलाना हमला किया गया है।
प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की महिला संस्था प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब ने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार व महाप्रबंधकगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने उदार वचनों से सभी का स्वागत किया। क्लब की जनरल सेक्रेटरी रश्मि सिन्हा ने प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वार्षिक गतिविधियों के बारे में सभी को बताया और उनकी झलकियां भी प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। पहले दिन श्शुभारंभ एक नए सफर काश् विषय पर लेडीज़ क्लब की सदस्याओं द्वारा नाट्य मंचन भी किया गया, जबकि दूसरे दिन बाल भवन के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री समैयार ने समारोह में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की ओर से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां अत्यंत सराहनीय हैं।
Read More »