Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी प्रत्याशी जीत के लिए लगा रहे जोर, घर-घर जाकर मांग रहे वोट

सभी प्रत्याशी जीत के लिए लगा रहे जोर, घर-घर जाकर मांग रहे वोट

कानपुर। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। निकाय चुनाव का मुकाबला धमाकेदार होने के कारण सभी प्रत्याशियों के खेमों में हलचल मची हुई है। पार्टी समर्थित प्रत्याशी जहां लोगों को विकास की गंगा बहाने हेतु मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं। वहीं निर्दलीय भी अपनी जीत पक्की करने के लिए लोगों के सामने विकास कराने की कसमें खा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी लोगों को रोजगार देने की कोशिश करने जैसा वायदा कर रहे हे।
बता दें कि आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ उनके परिजन की महिलायें भी चुनावी प्रचार में कूद गई है। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों से अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आ रहे हैं प्रत्येक प्रत्याशी अपने वार्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाने का नारा दे रहा है। कई प्रत्याशियों ने तो इसके लिए बाकायदा अपने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है। इसमें वार्ड की साफ-सफाई रोशनी व्यवस्था सड़क निर्माण के साथ-साथ शहरों की तर्ज पर कॉलोनियों में मैन गेट लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, वार्डों में जनता क्लीनिक खोलने, रात्रि सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदार नियुक्त करने सहित ऐसे ही तमाम वादे किए जा रहे हैं। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात एक कर रहे हैं और वोटरों को आश्वासन देकर वोट लेने की जुगाड़ में लगे हैं वहीं अब वोटर भी काफी समझदार हो गया है। वोटर भी प्रत्याशियों को निराश नहीं कर रहे हैं। जो भी प्रत्याशी वोटर के दरवाजे पर पहुंचता है उसे वोटर पूरा आश्वासन देता दिख रहा है। ऐसे में कई प्रत्याशियों ने तो अपने समर्थकों को मतदाताओं की टोह लेने के लिए नियुक्त कर रखा है। जो दिन भर वार्ड में घूमकर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। हालांकि सभी प्रत्याशियों को यही लग रहा है कि उनकी जीत पक्की है। मगर वोटर के दिमाग में क्या चल रहा है, यह तो चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे। प्रत्याशी एवं उनके समर्थक जहां दिन में डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं। वही देर रात को भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गोपनीय तरीके से वोटरों को रिझाने के लिए सेंधमारी में जुटे हुए हैं। इसे लेकर वोटर काफी परेशान दिख रहे हैं कि वह किस प्रत्याशी को क्या जवाब दें।