-रूखसाना बेगम पत्नी महबूब अजीज को बनाया नगर निगम मेयर पद का प्रत्याशी
फिरोजाबाद। बहुजन समाजवादी पार्टी ने देर शाम निकाय चुनाव हेतु प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष सुशील सोनू भारती ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन मायावती के आदेशानुसार फिरोजाबाद निकाय चुनाव के लिए नगर निगम मेयर, नगर पालिकाध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्षों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जिसमें फिरोजाबाद नगर निगम महापौर का प्रत्याशी रूखसाना बेगम पत्नी महबूब अजीज को बनाया गया है। वही नगर पालिका शिकोहाबाद का अध्यक्ष पद हेतु अनीता यादव पत्नी इंद्रजीत यादव, नगर पालिका सिरसागंज में अध्यक्ष पद के लिए नकीर अहमद, नगर पालिका टूंडला में डॉ रोहित सिंह चक पुत्र रामबहादुर चक, नगर पंचायत मक्खनपुर में अध्यक्ष पद हेतु मुन्नी देवी जाटव पत्नी स्व. महेश चंद्र जाटव, नगर पंचायत जसराना में अध्यक्ष पद हेतु वारिस अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है।
अग्निशमन सुरक्षा विभाग द्वारा निकाली गयी जागरुकता रैली
रायबरेली। राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर रायबरेली जनपद के समस्त फायर स्टेशनों पर शहीद हुए फायर सर्विस कर्मियों के स्मृति चिन्ह पर श्रद्दांजलि दी गयी एवं पुष्प चक्र अर्पित किये गये । तत्पश्चात अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह (14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक) के अन्तर्गत प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में फायर सर्विस कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई।
जिसको मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता रैली फायर सर्विस स्टेशन नगर से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा, हाथी पार्क, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट, घंटाघर, बस अड्डा, कहारों का अड्डा, जहानाबाद चौकी, चम्पादेवी मंदिर, त्रिपुला चौराहा, रतापरुर, सारस तिराहा, सिविल लाइन चौराहा, गोरा बाजार चौराहा, सिविल लाइन चौकी, इन्दिरा उद्यान गेट, मामा चौराहा, ओवर ब्रिज,पुलिस लाइन चौराहा ,कैनाल रोड से होते हुए वापस फायर स्टेशन तक निकाली गयी।
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
डलमऊ, रायबरेली। थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाह मोहम्मद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी जमालपुर थाना भदोखर रायबरेली को 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के चौरासी मोड़ नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार, आरक्षी ओमकार यादव , आरक्षी आदित्य थाना डलमऊ जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।
Read More »भारत रत्न बाबासाहेब की जयंती मनाई गई
महराजगंज, रायबरेली। विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के तत्वाधान में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव राम अम्बेडकर की 132 वीं जयंती बछरावा प्रखंड में पूर्ण श्रध्दा एवं उत्साह पूर्वक बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में विश्व हिन्दू परिषद अवधप्रांत के प्रांत सहधर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश सिंह लोधी ने कहा कि पूज्य बाबा साहब सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होंने राष्ट्र में उदय हुए बौध धर्म को अपनाकर विदेशी अक्रान्ता वाले इसाई और मुस्लिम धर्म को मुंह तोड जवाब दिया है। बाबासाहेब ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया। जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया। जिला मंत्री रामकरन पाल ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती भारत राष्ट्र के साथ 65 अन्य राष्ट्रों में भी ज्ञान दिवस एवं समरसता दिवस के रूप मे मनायी जाती है और बाबा साहेब के प्रति अपनी कृतज्ञता एव श्रध्दा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन जिला सत्संग प्रमुख विकास चौरसिया ने किया।
बाबा साहब के जयकारों से गूंजा कस्बा, निकली शोभायात्रा
सुमेरपुर; हमीरपुर। संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की 138 वीं जयंती कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गई। कस्बे के त्रिवेणी मैदान में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरकर मूर्ति स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस मौके पर बाबा साहेब के अनुयायियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उधर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल में बसपा ने गोष्ठी का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके बताए मार्गाे पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर मंडल कोऑर्डिनेटर शिवदयाल रत्नाकर, गुलाब राय, जगजीत वर्मा, जयकरण सिंह, डॉ जीतेंद्र सागर,अरुण कुमार वर्मा,ज्ञान बाबू आदि मौजूद रहे।
Read More »सपाइयों ने मनाई बाबा साहब की जयंती
हाथरस। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की 132 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जिला कार्यालय पर प्रथम आगमन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह यादव एवं संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील यादव ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर हम समाजवादियों को तानाशाही एवं सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। सिकन्द्राराऊ विधानसभा से प्रत्याशी रहे डॉ. ललित बघेल ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब के विचारों को लेकर सपा सभी जाति वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में कुशवाहा समाज के साथी को जिला की कमान देकर सपा ने सभी पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है जिससे आने वाले निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिले में पार्टी निश्चित रूप से विजय पताका फहरायेगी अध्यक्षता कर रहे श्री जसवंत सिंह ने कहा कि पार्टी ने सदैव युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया है
बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन
हाथरस। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 132वें जन्मदिवस पर आज आर्यावर्त बैंक के अलीगढ़ मार्ग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब के जीवन दर्शन तथा उनकी सामाजिक समानता की भावना पर वक्ताओं द्वारा विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रभान सिंह थे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबन्धक अभय शर्मा द्वारा की गई।
विचार गोष्ठी का प्रारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि द्वारा बाबा साहब के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण करके किया गया। गोष्ठी का प्रारम्भ करते हुए श्री बलवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहब ज्ञान का प्रतीक थे और हमें उनके बताए ईमानदारी के मार्ग पर चलना चाहिए। के पी सिंह राणा ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
ओमप्रकाश ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने दबे कुचले शोषित समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया। श्रीकांत गर्ग ने कहा कि विश्व के अन्य देश अपने संविधान में संशोधन करने से पूर्व बाबा साहब के बनाए भारत के संविधान का गहन अध्ययन करते हैं। राजीव कुमार आर्य ने बाबा साहब के जीवन के तीन सूत्रों शिक्षित बनिए, संगठित रहिए और संघर्ष करिए की व्याख्या करते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों का अनुसरण करना हमारी उनके प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।
विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह ने भारत का संविधान बनाए जाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने जीवन पर्यन्त दलितों, शोषितों, वंचितों और दबे कुचले लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए काम किया प् विचार गोष्ठी में श्री मंजीत सिंह पराया, लोकेश मीणा, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, किरोरी लाल मीणा, अनिल कुमार शर्मा तथा राजकुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
लापरवाहीः कहीं आग, कहीं पानी ने निकाले किसानों के आंसू
मथुरा। नौहझील क्षेत्र में आग की चपेट में आकर 10 बीघा गैहूं की फसल नष्ट हो गई। वहीं पैंठा अडींग मार्ग पर करीब सै बीघा जमीन में पानी भर गया। यहां किसी खेत में भूसा तो किसी में गेहूं पडा हुआ था।
नौहझील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालखेड़ा के गांव गढ़ी रायकरन में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। ग्राम पंचायत प्रधान केदारी सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी रायकरन निवासी किसान किशन फौजदार, गिरधारी फौजदार, निरंजन फौजदार व मानसिंह फौजदार की लगभग तीस बीघा जमीन है, जिसमें गेहूं की फसल थी। जिसमें अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से लगभग दस बीघा गेहूं की फसल व उसके समीप रखा करीब दो सौ मन भूसा जलकर राख हो गया। सूचना दमकल में दी गई, दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसानों ने जिलाधिकारी से मदद की मांग की है।
दूसरी ओर गोवर्धन ब्लॉक खण्ड के अडीग पैठा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह किसानों की सौ बीघा करीब जमीन जलमग्न हो गई। किसानों का खेतों में पड़ा हुआ भूसा और गेहूं पानी में नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग के जेई और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
अम्बेडकर जयन्ती पर न्याययिक प्रक्रिया के प्रति किया जागरूक
कानपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल विधिक गोष्ठी का आयोजन एस जे महाविद्यालय विधि कॉलेज रमईपुर में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि शुभी गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं वृक्षा रोपण एवं लीगल एड क्लीनिक के द्वारा उद्घाटन करके किया गया। इस कार्यक्रम में शुभी गुप्ता ने विधि कॉलेज के 500 छात्र छात्राओं एवं गुरजनो को सम्बोधित किया। शुभी गुप्ता ने बताया कि किस तरह से यह प्राधिकरण निर्धन जनता के बीच जाकर उनको न्याययिक सहायता प्रदान करता है और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। सर्वप्रथम प्रबंधक सुबोध कटियार ने अथितियो का स्वागत पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र,एवं प्रतीक चिन्ह दे कर किया।
Read More »वृन्दावन में 16 मार्च को द बृज फ़ैशन शो का आयोजन
मथुरा। 16 अप्रैल को वृंदावन के कृष्णा फनलैंड में होने जा रहे द ब्रज फैशन शो के निदेशक एवं आयोजक शिवम पाठक (एस पी शिव) एवं मैनेजमेंट हेड मोहित सक्सेना द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता की गई और बताया कि आगामी 16 अप्रैल 2023 को वृंदावन के कृष्णा फनलैंड में द ब्रज फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत भर के विभिन्न फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए परिधान पहन कर ब्रज एवं अन्य जनपदों से आए मॉडल्स रैंप पर कैट वॉक करेंगे। इस फैशन शो की थीम ब्रज के साथ इंडियन कल्चर पर आधारित होगी प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ‘द ब्रज फैशन शो’ के आयोजक द शिव प्रोडक्शन्स के निदेशक शिवम पाठक (एस पी शिव) द्वारा बताया गया कि इस फैशन शो में भारत भर के कई शहरों से फैशन डिजाइनरों द्वारा ब्रज के कल्चर पर आधारित ड्रेस की श्रंखला तैयार की गई हैं। यह अपने आप में एक अनूठी और नई पहल होगी क्योंकि जब भी लोग फैशन शो का नाम सुनते है। उनके जेहन में मॉडल्स पश्चिमी सभ्यता के परिधान पहने हुए आते है लेकिन आज कल के युवा इंडियन के साथ ब्रज के कल्चर को स्वेच्छा से अपना रहे हैं और पूरी दुनिया आज ब्रज का लोहा मान रही है।
Read More »