Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलवानों के लिए किसान संगठन ने दिया धरना

पहलवानों के लिए किसान संगठन ने दिया धरना

सादाबाद, हाथरस। गुरुवार को किसान यूनियन द्वारा बिसावर के पैंठ बाजार में धरना प्रदर्शन कर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया गया। कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के मामले को लेकर पदक विजेता पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। किसान संगठनों ने पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए कदम बढ़ाया है। बिसावर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष उदय पाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष बॉबी सिंह ने बताया कि आगे की रणनीति के लिए 7 मई को पंचमुखी हनुमान मंदिर नगला छत्ती पर बैठक आयोजित होगी। धरना प्रदर्शन में जीवन लाल पहलवान, नारायण सिंह, चंद्रेश चौधरी, श्यामवीर सिंह फौजदार, रामेश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, हरिवंश सिंह, अर्जुन सिंह, रोहताश सिंह, जगदीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह वर्मा, सत्यवीर सिंह, प्रह्लाद सिंह, विक्रम चौधरी, निहाल सिंह, महिपाल सिंह, सुरेश चंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।